ETV Bharat / state

सरगुजा: कभी खूबसूरत नजारों के लिए जाना जाता था ये डैम, आज हैं ऐसे हालात - goverment negligence

जिला मुख्यालय से महज 30 किलोमीटर दूर चुरहट नाला में बना इंदिरा गांधी कुंवरपुर डैम बदहाली का मार झेल रहा है. अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्यमार्ग से सटा हुआ डैम हमेशा से लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

कुंवरपुर डैम
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 10:35 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: जिला मुख्यालय से महज 30 किलोमीटर दूर चुरहट नाला में बना इंदिरा गांधी कुंवरपुर डैम बदहाली का मार झेल रहा है. अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्यमार्ग से सटा हुआ डैम हमेशा से लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसकी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण ही सैलानी यहां पिकनिक मनाने आते है, लेकिन व्यवस्थाओं के अभाव में सैलानियों का आना, न के बराबर हो गया है.

कुंवरपुर डैम


सरगुजा जिले का ये पहला डैम है जो 1972 में बना था. इसका उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने किया था. उद्घाटन के बाद से ही क्षेत्रवासी ने इस डैम को लेकर लंबे सपने संजो रखे थे. लेकिन आज की स्थिति में इसकी दुर्दशा बहुत ही खराब है. पहले डैम से निकली नहर का पानी 20 किलोमीटर की दूरी तक किसानों की जमीनों को सींचता था लेकिन अब पांच किलोमीटर तक पहुंचना भी मुश्किल हो चला है. जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

नहीं आते सैलानी
स्थानीय लोगों का कहना है की शुरुआती समय में कुंवरपुर डैम ठीक था पानी भी लोगों को भरपूर मिल जाता था, लेकिन अब कुंवरपुर डैम भ्रष्टाचार का भेंट चढ गया है. डैम के मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपए तो निकाले जाते हैं, लेकिन काम के नाम पर केवल खानापूर्ति ही कर दी जाती है. जिसकी वजह से आज कुंवरपुर डैम में न तो पानी रहा और न ही अब कोई यहां आना पसंद करता है. यहां आने वाले सैलानी भी कहते है कि कुंवरपुर डैम में व्यवस्थाओं की कमी है यहां बैठने की व्यवस्था, रुकने की व्यवस्था, यहां तक कि पानी पीने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है.

डैम के सौंदर्यकरण पर देना चाहिए ध्यान
पहले लोग दूर-दूर से पिकनिक मनाने यहां आते थे, लेकिन सुविधाओं की कमी से महीने में एकाद लोग ही नजर आते है. लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन कुंवरपुर डैम के सौंदर्यकरण पर ध्यान दें तो निश्चित तौर पर यहां पर्यटकों का आना बढ़ जाएगा. सरकार क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बड़े-बड़े वादे तो करती है लेकिन इंदिरा गांधी कुंवरपुर लखनपुर डैम को देखकर लगता है कि सच्चाई इससे कोसों दूर है.

सरगुजा: जिला मुख्यालय से महज 30 किलोमीटर दूर चुरहट नाला में बना इंदिरा गांधी कुंवरपुर डैम बदहाली का मार झेल रहा है. अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्यमार्ग से सटा हुआ डैम हमेशा से लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसकी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण ही सैलानी यहां पिकनिक मनाने आते है, लेकिन व्यवस्थाओं के अभाव में सैलानियों का आना, न के बराबर हो गया है.

कुंवरपुर डैम


सरगुजा जिले का ये पहला डैम है जो 1972 में बना था. इसका उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने किया था. उद्घाटन के बाद से ही क्षेत्रवासी ने इस डैम को लेकर लंबे सपने संजो रखे थे. लेकिन आज की स्थिति में इसकी दुर्दशा बहुत ही खराब है. पहले डैम से निकली नहर का पानी 20 किलोमीटर की दूरी तक किसानों की जमीनों को सींचता था लेकिन अब पांच किलोमीटर तक पहुंचना भी मुश्किल हो चला है. जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

नहीं आते सैलानी
स्थानीय लोगों का कहना है की शुरुआती समय में कुंवरपुर डैम ठीक था पानी भी लोगों को भरपूर मिल जाता था, लेकिन अब कुंवरपुर डैम भ्रष्टाचार का भेंट चढ गया है. डैम के मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपए तो निकाले जाते हैं, लेकिन काम के नाम पर केवल खानापूर्ति ही कर दी जाती है. जिसकी वजह से आज कुंवरपुर डैम में न तो पानी रहा और न ही अब कोई यहां आना पसंद करता है. यहां आने वाले सैलानी भी कहते है कि कुंवरपुर डैम में व्यवस्थाओं की कमी है यहां बैठने की व्यवस्था, रुकने की व्यवस्था, यहां तक कि पानी पीने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है.

डैम के सौंदर्यकरण पर देना चाहिए ध्यान
पहले लोग दूर-दूर से पिकनिक मनाने यहां आते थे, लेकिन सुविधाओं की कमी से महीने में एकाद लोग ही नजर आते है. लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन कुंवरपुर डैम के सौंदर्यकरण पर ध्यान दें तो निश्चित तौर पर यहां पर्यटकों का आना बढ़ जाएगा. सरकार क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बड़े-बड़े वादे तो करती है लेकिन इंदिरा गांधी कुंवरपुर लखनपुर डैम को देखकर लगता है कि सच्चाई इससे कोसों दूर है.

Intro:सरगुजा- सरगुजा जिला मुख्यालय से महज 30 किलोमीटर दूर चुरहट नाला में बना इंदिरा गांधी कुंवरपुर( लखनपुर )डेम बदहाली का मार झेल रहा है। अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्यमार्ग से सटा हुआ डेम हमेशा से लोगो का आकर्षण का केंद्र रहा है , इसकी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण सैलानी पिकनिक मनाने आते है। लेकिन व्यवस्थाओ के अभाव में सैलानियों का आना, न के बराबर हो गया है।

वैसे तो सरगुजा जिले का ये पहला डेम 1972 में बना , जिसे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के हाथों उद्घाटन कराया गया , इस डेम के उद्घाटन से क्षेत्रवासी लंबे सपने सजो रखे थे । लेकिन आज की स्थिति में इसकी दुर्दशा बहुत ही खराब है। इस डेम से निकली नहर से पानी 20 किलोमीटर की दूरी तक किसानों की जमीनों को सींचता था लेकिन अब पांच किलोमीटर तक पहुँचना मुश्किल हो चला है।


स्थानीय लोगों का कहना है की शुरुआती समय में कुंवरपुर डैम ठीक था पानी भी लोगों को भरपूर मिल जाता था ,लेकिन अब कुंवरपुर डैम भ्रष्टाचार का भेंट चढ गया है , डेम के मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपए तो निकाले जाते हैं , लेकिन काम के नाम पर केवल खानापूर्ति ही कर दिया जाता है जिसकी वजह से आज कुंवरपुर डैम की लोकप्रियता धूमिल होता जा रही है।


यहां आने वाले सैलानी भी कहते है कुंवरपुर डैम में व्यवस्थाओं की कमी है यहां बैठने की व्यवस्था , रुकने की व्यवस्था, यहां तक कि पानी पीने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है,, अगर यह सारी चीजें यहां हो जाती तो लोगों का आना बढ़ जाएगा।

पहले लोग दूर-दूर से पिकनिक मनाने यहां आते थे,, लेकिन सुविधाओं की कमी से महीना में एकाद लोग ही नजर आते है। लोगों का मानना है अगर प्रशासन कुंवरपुर डैम को पर्यटन क्षेत्र में बढ़ावा के उद्देश्य से अगर इसकी सुंदरीकरण करें तो निश्चित तौर पर लोग यहाँ आकर्षित होंगे।

भाजपा की 15 साल की सरकार पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बड़े बड़े वादे तो किये लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है,लेकिन अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है ,अब देखना होगा कि इंदिरा गांधी कुंवरपुर लखनपुर डैम की स्थिति कब सुधरेगी।

बाईट 01- लाल अजित प्रताप सिंह (जमीदार लखनपुर)

बाईट 02- दशरथ गुप्ता (सैलानी)

बाईट03- मकसूद हुसैन ( स्थानीय निवासी)










Body:200419_SURGUJA_KUWARPUR_DEM


Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.