ETV Bharat / state

टपकती छत में लगी प्लास्टिक की शीट, भविष्य गढ़ रहे नौनिहाल - जिला शिक्षा अधिकारी

क्लासरूम की छत से टपकते पानी को रोकने के लिए शिक्षकों ने अपने खर्चे पर प्लास्टिक की शीट लगाई है. बार-बार गुहार लगाने के लगाने के बाद भी अफसरों के कान में जूं नहीं रेंग रही है.

छत से टपकता है पानी
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 11:40 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: बिशुनपुर प्राथमिक स्कूल का भवन जर्जर है. बरसात के दिनों में क्लासरूम की छत से पानी टपकता है. आलम यह है कि क्लासरूम में पानी भरने की वजह से शिक्षकों को बच्चों को पढ़ने के लिए दूसरी क्लास में बैठाना पड़ता है.

जर्जर है स्कूल

बार-बार फरियाद के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है. स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों ने अपने खर्चे से स्कूल की छत पर प्लास्टिक की शीट लगा दी, जिससे यहां पढ़ने वाले बच्चों को भीगने से बचाया जा सके.

पढ़ें: भूपेश सरकार का बड़ा फैसला, लेमरू रिजर्व एरिया का होगा निर्माण

जिला शिक्षाधिकारी ने नहीं उठाया फोन
हमारी टीम ने नौनिहालों की फरियाद लेकर जिला शिक्षाधिकारी के दफ्तर के कई बार चक्कर काटे. लेकिन हम जब-जब गए साहब नहीं मिले. फोन पर भी डीईओ साहब ने बात नहीं की और मीटिंग का बहाना बनाकर टाल दिया.

कब सुधरेंगे हालात
वैसे भी किसी ने क्या खूब कहा है, आइना वही रहता है, चेहरे बदल जाते हैं. सूबे में सरकार बदली, मुख्यमंत्री बदले, हुक्मरान बदले, लेकिन नहीं बदली तो बिशुनपुर प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की किस्मत.

सरगुजा: बिशुनपुर प्राथमिक स्कूल का भवन जर्जर है. बरसात के दिनों में क्लासरूम की छत से पानी टपकता है. आलम यह है कि क्लासरूम में पानी भरने की वजह से शिक्षकों को बच्चों को पढ़ने के लिए दूसरी क्लास में बैठाना पड़ता है.

जर्जर है स्कूल

बार-बार फरियाद के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है. स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों ने अपने खर्चे से स्कूल की छत पर प्लास्टिक की शीट लगा दी, जिससे यहां पढ़ने वाले बच्चों को भीगने से बचाया जा सके.

पढ़ें: भूपेश सरकार का बड़ा फैसला, लेमरू रिजर्व एरिया का होगा निर्माण

जिला शिक्षाधिकारी ने नहीं उठाया फोन
हमारी टीम ने नौनिहालों की फरियाद लेकर जिला शिक्षाधिकारी के दफ्तर के कई बार चक्कर काटे. लेकिन हम जब-जब गए साहब नहीं मिले. फोन पर भी डीईओ साहब ने बात नहीं की और मीटिंग का बहाना बनाकर टाल दिया.

कब सुधरेंगे हालात
वैसे भी किसी ने क्या खूब कहा है, आइना वही रहता है, चेहरे बदल जाते हैं. सूबे में सरकार बदली, मुख्यमंत्री बदले, हुक्मरान बदले, लेकिन नहीं बदली तो बिशुनपुर प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की किस्मत.

Intro:सरगुजा : जिले में आफत की बारिश हो रही है, और मौजूदा हालात में यहां के सरकारी भवनों की हकीकत भी सामने आने लगी है, शहर में शामिल हो चुके बिशुनपुर प्राथमिक शाला पर हमारी नज़र पड़ी, नजारा ही कुछ ऐसा था की किसी की भी नज़र यहां ठहर जाए, यहां स्कूल की छत में प्लास्टिक की तिरपाल लगाई गई है, प्रयास है छत को टोकने से रोकने का, पर बारिश का पानी तो रुकने वाला नही, ईटीव्ही भारत की टीम की नजर जब स्कूल पर पड़ी तो हमने स्कूल जाकर ही देखा की आखिर माजरा क्या है.?

Body:स्कूल के अंदर प्रवेश करने पर पता लगा की कक्षायें टपकती हैं, स्कूल के स्टाफ ने अपने पैसे से ही प्लास्टिक लगाई है ताकि बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके, स्कूल में दो शिक्षिका उपस्थित थीं दोनो ही कैमरे में कुछ कहने को तैयार नही थी लेकिन फिर भी एक बात उन्होंने बताई की विभाग को भवन के मरम्मत के लिये कई बार पत्र लिखा गया है, लेकिन मरम्मत नही हुई, अलबत्ता नवनिहाल पानी से भरी कक्षा में ही पढ़ने को मजबूर हैं, बच्चे चाहते हैं की उनके स्कूल के भवन की मरम्मत हो जाये, लेकिन शिक्षा विभाग के आलाधिकारीयो को या तो फुरसत नही है या तो बच्चों की तकलीफ से उन्हें कोई सरोकार नही है, क्योंकी फंड का रोना तो आप रो नही सकते, प्रदेश के मुखिया और उनके सारे मंत्री जोर जोर से ये बताते हैं की प्रदेश में आर्थिक संकट नही है, फंड की कोई कमी नही नही।Conclusion:इस मामले में जब हमने जिला शिक्षा अधिकारी का पक्ष जानना चाहा तो उनसे दफ्तर में कई बार जाने के बाद भी मुलाकात नही हुई, पहली बार जब फोन से संपर्क किया गया तो महोदय ने फोन रिसीव किया और खुद की कलेक्ट्रेट में होने की जानकारी देते हुये फोन काट दिया, और फिर दोबारा फोन रिसीव भी नही हुआ। अब जवाब देने से अधिकारी क्यों बच रहे है ये तो वही जान सकते हैं, लेकिन यहां पर एक बात गौण है की "आईना वही रहता है चेहरे बदल जाते है" क्योंकी सरकार बदली ,चेहरे बदले, वादे बदले, दावे बदले पर आईने में दिखने वाली प्रदेश की तस्वीर आज भी वही है।

देश दीपक सरगुजा
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.