मंत्री टीएस सिंहदेव नाम के फेसबुक पेज पर आम लोगों द्वारा कमेंट बॉक्स में समस्या लिखने पर उसे सीधे संबंधित विभाग को भेज दिया जाएगा और समस्या का निराकरण किया जाएगा.
सिंहदेव के फेसबुक अकाउंट पर आने वाली समस्याओं को पढ़ना और उन्हें सीधे विभागों को भेजने का काम मंत्री सिंहदेव के भतीजे आदित्येश्वर शरण सिंहदेव और उनकी टीम द्वारा किया जाता है.
इस संबंध में मंत्री टीएस सिंहदेव का कहना है कि, 'लोगों को बहुत दूर से सिर्फ अपनी समस्यों को बताने के लिए उनके पास आना पड़ता है, इसीलिए उन्होंने ये पहल की है और अब लोग फेसबुक के जरिए उन तक अपनी समस्याएं पहुंचा सकते हैं.