सरगुजा: जिले में नेशनल हाईवे (national highway) का निर्माण जारी है. लेकिन इस बीच बरती जा रही है लापरवाही लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है. सड़क के बेतरतीब निर्माण कार्य के चलते जाम की स्थिति निर्मित हो रही है. शहर के बीच मुख्य मार्ग में जाम लगने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
बारिश के चलते कीचड़ में तब्दील सड़क के कारण लंबे समय तक एक एम्बुलेंस वहीं फंस गई. जिससे मरीज की जान आफत में पड़ गई. हैरानी की बात तो यह है कि कलेक्टर के निर्देश और लगातार फटकार के बाद भी एनएच के अधिकारी और निर्माण एजेंसी के ठेकेदार निर्माण कार्य को गंभीरता से नहीं ले रहे है ऐसे में बारिश के मौसम में लोगों को और भी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा.
जाम लगने से लोग हो रहे परेशान
सरगुजा में एनएच 130 पर सीसी सड़क का निर्माण चल रहा है. सालों से चल रहा निर्माण अब तक पूरा नहीं हो पाया है. वर्तमान में शहरी क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. लेकिन यहां भी ठेकेदार और एनएच (national highway) के अधिकारियों की लापरवाही जारी है. शहर के बीच आधे अधूरे निर्माण के कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
1 हफ्ते में उखड़ने लगी PMGSY की नई सड़क, आंदोलन की तैयारी में ग्रामीण
बारिश ने बढ़ाई मुसीबत
ठेकेदार ने जहां सड़क बनाया गया है, वहां अभी भी नाली का निर्माण नहीं हुआ है. ऐसे में नाली का पानी सड़क पर तो आ ही रहा है, साथ ही लोगों के दुकानों और घरों में भी घुस रहा है. कोसगा, बेलदगी में भी रोड का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया था. बारिश और नाली का पानी सड़क पर आने के कारण वाहनों के फंसने का सिलसिला जारी है.
नारायणपुर में PMGSY के तहत बनाई जा रही गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण से ग्रामीण नाराज
एसडीएम से लगा चुके हैं फरियाद
पिछले दिनों सड़क किनारे नाली निर्माण को लेकर कैट के सदस्य सौरभ अग्रवाल ने एसडीएम (SDM) को ज्ञापन सौपा था और नाली निर्माण की मांग की थी. वहीं नागरिक भी सड़क निर्माण को जल्द पूरा करने की मांग कर रहे हैं. कलेक्टर समय-समय पर एनएच निर्माण की समीक्षा करते हैं और ठेकेदार, अधिकारियों को निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. बावजूद इसके निर्माण में जमकर लापरवाही बरती जा रही है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.