सरगुजा: पिछले कुछ सालों में अंबिकापुर शहर में लड़कियों के बीच मारपीट की घटनाएं बढ़ गई है. आए दिन युवतियां किसी न किसी बात को लेकर सड़क पर आपस में मारपीट करती लड़कियां नजर आ रही हैं. अलग अलग कॉलेज की लड़कियों के आपस में लड़ने का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. घटना शासकीय पीजी कॉलेज के परिसर की है. मारपीट के मामले में किसी भी तरह की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई किए जाने की बात कह रही है.
वीडियो हुआ वायरल: मंगलवार की दोपहर पीजी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं और साईं कॉलेज की छात्राओं के बीच जमकर मारपीट हुई है. पीजी कॉलेज के छात्र छात्राएं कॉलेज परिसर में ही बैठे हुए थे, तभी अचानक साईं कॉलेज की छात्राएं परिसर में पहुंची और किसी एक युवक को लेकर दो लड़कियों के बीच विवाद शुरू हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि लड़कियां आपस में लात घूंसे चलाने लगीं. छात्राओं के बीच हुई इस मारपीट का वीडियो वहां मौजूद किसी छात्र ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
किसी ने नहीं कराई एफआईआर: मामले में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता का मन बनाया है, जिस वजह से थाने में किसी भी तरह की शिकायत नहीं की गई है. हैरानी की बात यह है कि पीजी कॉलेज प्रबंधन ने भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और ना ही इस घटना की शिकायत पुलिस से की. अब पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: Surguja: छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा कोरोना, सरगुजा में क्या है कोविड 19 की स्थिति, जानिए
पुलिस करेगी कार्रवाई: मामले में एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला का कहना है कि "पीजी कॉलेज में दो छात्राओं के आपस में लड़ने का वीडियो मिला है. मामले की जांच की जा रही है और जांच में तथ्य सही पाये जाने के बाद प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी."