सरगुजा: अंबिकापुर शहर के सुभाष नगर निवासी 42 वर्षीय रवि रंजन प्रकाश को 25 अक्टूबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल किया और उससे पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब करने का झांसा दिया. साथ ही इससे अच्छी इंकम होने की भी बात कही. रवि उनकी बातों में आ गया और ऑनलाइन जॉब करने राजी हो गया. रवि को झांसे में लेने के बाद आरोपियों ने उससे अलग अलग किश्तों में 2 लाख 98 हजार 900 रुपए ट्रांसफर करा लिए. रुपये गंवाने के बाद रवि को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ. Ambikapur Online Job Cheating Case
ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर ठगी: रवि रंजन ने 4 नवंबर को गांधी नगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद एसपी सुनील शर्मा के निर्देश पर एएसपी पुपलेश कुमार, सीएसपी स्मृतिक राजनाला व एसडीओपी अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस व साइबर सेल ने वॉट्सएप कॉल की जांच शुरू की. साइबर सेल की मदद से जांच में फोन राजस्थान से आने का खुलासा हुआ. इसके बाद पुलिस टीम को राजस्थान रवाना किया गया.
अंबिकापुर पुलिस की राजस्थान में कार्रवाई: सरगुजा पुलिस की स्पेशल टीम राजस्थान के झुंझुनू अंतर्गत पिलानी के ग्राम झेरली निवासी 33 वर्षीय मुकेश कुमार भूपेश, चूरू के हमीरवारा अंतर्गत सुलखानिया निवासी 30 वर्षीय संदीप कुमार व चूरू के हमीरवारा अंर्गत हरपालू कुबड़ी निवासी 44 वर्षीय बलवान सिंह को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की तो आरोपियों ने कमीशन के लालच में आकर ठगी करने की बात स्वीकार की. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 65 हजार रुपए कैश, 4 मोबाइल फोन को बरामद किये है. आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 66(डी) आईटी एक्ट व 41 (ए) सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया है.