ETV Bharat / state

पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब दिलाने का फोन आए तो कीजिए ये काम - पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब

Surguja Crime News आजकल ऑनलाइन जॉब का क्रेज कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. लोगों को घर में ही रहकर ऑनलाइन जॉब कर कमाई करना ज्यादा पसंद आ रहा है जिसका फायदा उठाकर कुछ लोग बड़ी ठगी को अंजाम दे रहे हैं.

online job Cheating case
ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर ठगी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 27, 2023, 8:51 AM IST

Updated : Dec 27, 2023, 8:57 AM IST

सरगुजा: अंबिकापुर शहर के सुभाष नगर निवासी 42 वर्षीय रवि रंजन प्रकाश को 25 अक्टूबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल किया और उससे पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब करने का झांसा दिया. साथ ही इससे अच्छी इंकम होने की भी बात कही. रवि उनकी बातों में आ गया और ऑनलाइन जॉब करने राजी हो गया. रवि को झांसे में लेने के बाद आरोपियों ने उससे अलग अलग किश्तों में 2 लाख 98 हजार 900 रुपए ट्रांसफर करा लिए. रुपये गंवाने के बाद रवि को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ. Ambikapur Online Job Cheating Case

ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर ठगी: रवि रंजन ने 4 नवंबर को गांधी नगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद एसपी सुनील शर्मा के निर्देश पर एएसपी पुपलेश कुमार, सीएसपी स्मृतिक राजनाला व एसडीओपी अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस व साइबर सेल ने वॉट्सएप कॉल की जांच शुरू की. साइबर सेल की मदद से जांच में फोन राजस्थान से आने का खुलासा हुआ. इसके बाद पुलिस टीम को राजस्थान रवाना किया गया.

अंबिकापुर पुलिस की राजस्थान में कार्रवाई: सरगुजा पुलिस की स्पेशल टीम राजस्थान के झुंझुनू अंतर्गत पिलानी के ग्राम झेरली निवासी 33 वर्षीय मुकेश कुमार भूपेश, चूरू के हमीरवारा अंतर्गत सुलखानिया निवासी 30 वर्षीय संदीप कुमार व चूरू के हमीरवारा अंर्गत हरपालू कुबड़ी निवासी 44 वर्षीय बलवान सिंह को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की तो आरोपियों ने कमीशन के लालच में आकर ठगी करने की बात स्वीकार की. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 65 हजार रुपए कैश, 4 मोबाइल फोन को बरामद किये है. आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 66(डी) आईटी एक्ट व 41 (ए) सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया है.

भिलाई में मोस्ट वांटेड क्रिमिनल दीपक नेपाली गिरफ्तार, महादेव ऐप का था मास्टरमाइंड
भिलाई से पकड़े गए मास्टरमाइंड चोर, एंटी क्राइम ब्रांच टीम ने शातिर चोरों को दबोचा
दुर्ग पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा अभियान, तीन साल में 218 आरोपी गिरफ्तार



सरगुजा: अंबिकापुर शहर के सुभाष नगर निवासी 42 वर्षीय रवि रंजन प्रकाश को 25 अक्टूबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल किया और उससे पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब करने का झांसा दिया. साथ ही इससे अच्छी इंकम होने की भी बात कही. रवि उनकी बातों में आ गया और ऑनलाइन जॉब करने राजी हो गया. रवि को झांसे में लेने के बाद आरोपियों ने उससे अलग अलग किश्तों में 2 लाख 98 हजार 900 रुपए ट्रांसफर करा लिए. रुपये गंवाने के बाद रवि को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ. Ambikapur Online Job Cheating Case

ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर ठगी: रवि रंजन ने 4 नवंबर को गांधी नगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद एसपी सुनील शर्मा के निर्देश पर एएसपी पुपलेश कुमार, सीएसपी स्मृतिक राजनाला व एसडीओपी अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस व साइबर सेल ने वॉट्सएप कॉल की जांच शुरू की. साइबर सेल की मदद से जांच में फोन राजस्थान से आने का खुलासा हुआ. इसके बाद पुलिस टीम को राजस्थान रवाना किया गया.

अंबिकापुर पुलिस की राजस्थान में कार्रवाई: सरगुजा पुलिस की स्पेशल टीम राजस्थान के झुंझुनू अंतर्गत पिलानी के ग्राम झेरली निवासी 33 वर्षीय मुकेश कुमार भूपेश, चूरू के हमीरवारा अंतर्गत सुलखानिया निवासी 30 वर्षीय संदीप कुमार व चूरू के हमीरवारा अंर्गत हरपालू कुबड़ी निवासी 44 वर्षीय बलवान सिंह को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की तो आरोपियों ने कमीशन के लालच में आकर ठगी करने की बात स्वीकार की. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 65 हजार रुपए कैश, 4 मोबाइल फोन को बरामद किये है. आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 66(डी) आईटी एक्ट व 41 (ए) सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया है.

भिलाई में मोस्ट वांटेड क्रिमिनल दीपक नेपाली गिरफ्तार, महादेव ऐप का था मास्टरमाइंड
भिलाई से पकड़े गए मास्टरमाइंड चोर, एंटी क्राइम ब्रांच टीम ने शातिर चोरों को दबोचा
दुर्ग पुलिस का नशे के खिलाफ बड़ा अभियान, तीन साल में 218 आरोपी गिरफ्तार



Last Updated : Dec 27, 2023, 8:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.