सरगुजा : अंबिकापुर के युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए. इस युवा सम्मेलन में छह जिलों के युवक युवतियां शामिल होने के लिए पहुंचे थे. यहां सीएम भूपेश ने युवाओं से सीधा संवाद किया. इस दौरान पीजी कॉलेज अम्बिकापुर की छात्रा कंचन यादव ने प्रारंभिक स्तर से ही बच्चों को भविष्य के लिए उचित करियर गाइडेंस उपलब्ध कराने की मांग की. साथ ही राज्य में युवा प्रतिभागियों के लिए यूपीएससी की तैयारी के लिए गवर्मेंट की मदद से कोचिंग क्लास शुरु करने की बात कही गई.
छेड़छाड़ के आरोपी को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी : सरगुजा में आयोजित युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम भूपेश ने महिलाओं के मान सम्मान पर बात की.सीएम ने कहा कि अब प्रदेश में महिला सम्मान और अस्मिता के लिए हमने निर्णय लिया.महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले दोषियों को शासकीय नौकरी से प्रतिबंधित किया जाएगा.
संभाग के हर जिले में होगा बीएड कॉलेज : बलरामपुर के वाड्रफनगर के रानी दुर्गावती महाविद्यालय की अनुराधा कुशवाहा ने कहा कि मैं भविष्य में शिक्षिका बनना चाहती हूं. लेकिन जिले में बीएड कॉलेज नहीं है. इसे सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरगुजा सम्भाग के सभी जिलों में बीएड कॉलेज खोला जाएगा. सूरजपुर के रेवती रमण मिश्र कॉलेज के छात्र लालजी यादव ने जिले में ताइक्वांडो, वुशु प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की मांग की. लालजी खुद एक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने वुशु खेल में इंटरनेशनल मैच खेले हैं. मुख्यमंत्री ने सूरजपुर के युवाओं को खेल विधा में बढ़ाने के लिए जिले में वुशु खेल के लिए खेल एकेडमी खोलने की घोषणा की.
मूक बधिर कॉलेज की घोषणा : केआर टेक्निकल कॉलेज की छात्रा तमन्ना सिंह ने मुख्यमंत्री से दिव्यांग महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए स्पेशल कॉलेज खोलने की मांग की. तमन्ना लिप्सिंग से समझती हैं. टीचर क्या कहना चाहते हैं. मुख्यमंत्री से तमन्ना की बात सुनी और अगले साल से मूकबधिर बच्चों के लिए स्पेशल कॉलेज खोलने की घोषणा की. मूक बधिर बच्चों के लिए राज्य स्तर पर एक रेजिडेंशियल कॉलेज खोला जाएगा. अभी तक ऐसे बच्चों के लिए केवल स्कूल की सुविधा ही प्रदेश में उपलब्ध है.
100 करोड़ की लागत से बनेगा इंडोर स्टेडियम : संभागीय मुख्यालय अंबिकापुर में विशाल इंडोर स्टेडियम बनाया जायेगा. रायपुर के इंडोर स्टेडियम की तरह होगा. इसके लिए 100 करोड़ रुपए देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है.राजधानी रायपुर की नालंदा परिसर की तरह अंबिकापुर में डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा सीएम भूपेश ने की है
रागी का केक काटकर मनाया गया सीएम भूपेश का जन्मदिन : इस दौरान सीएम भूपेश बघेल का जन्मदिन भी मनाया गया. युवाओं ने सीएम भूपेश को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी. इसके बाद एक दिन पहले ही अंबिकापुर में बड़े ही धूमधाम से मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया गया. मुख्यमंत्री की मिशन मिलेट्स के प्रति रुचि को देखते हुए छात्रों ने रागी से बना हुआ केक काटकर जन्मदिन मनाया.
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करने पर सम्मान : सीएम ने इस कार्यक्रम में ऐलान कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल आने वालों को इनाम मिलेगा. लंबी कूद, 100 मीटर दौड़ और कुश्ती के खेल में 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया जाएगा. यह प्रावधान इसी वर्ष से लागू होगा.
युवाओं से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में हजारों छात्र छात्राएं संभाग के 6 जिलों से आज अम्बिकापुर में युवा संवाद करने पहुंचे. कार्यक्रम के मंच में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष प्रेमसाय सिंह टेकाम, सीएम के सलाहकार राजेश तिवारी सहित अन्य मंत्री और विधायक उपस्थित थे.