अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने बुधवार को राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2022 के परिणाम जारी कर दिया है. सीजीपीएससी 2022 की परीक्षा में अंबिकापुर के भाई बहन ने भी सफलता हासिल किया है. अंबिकापुर के अग्रसेन वार्ड में रहने वाले व्यवसायी श्याम सुंदर अग्रवाल के बेटे श्रवण बंसल और बेटी ऋचा बंसल ने एक साथ सीजीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है.
एक साथ दोनों भाई बहन ने पाई सफलता: सीजीपीएससी एग्जाम में ऋचा बंसल ने 10वां रैंक हासिल किया है. वहीं श्रवण बंसल ने 18वां रैंक हासिल किया है. इनकी सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. अंबिकापुर के भाई बहन ऋचा बंसल और श्रवण बंसल ने इस सफलता के साथ सरगुजा का मान बढ़ाया है.
परिवार में दोहरी खुशी का माहौल: ETV भारत ने जब श्याम सुंदर अग्रवाल से बातचीत की, तो उन्होंने बताया, "परिवार में दोहरी खुशी का माहौल है. एक साथ भाई और बहन दोनों सफल हुए हैं. फिलहाल दोनों ही अपने रैंक के अनुसार मिलने वाले पद ज्वॉइन करेंगे. लेकिन प्रयास आगे भी जारी रहेगा."
शुभम देव गुप्ता प्रदेश के सेकंड टॉपर: इसके अलावा अम्बिकापुर के ही शुभम देव गुप्ता ने सीजीपीएससी 2022 में दूसरा रैंक हासिल किया है. शुभम के भाई राहुल देव मुंगेली कलेक्टर हैं और उनकी भाभी भावना गुप्ता बेमेतरा जिले की एसपी हैं. पिता देव गुप्ता सरगुजा के लुंड्रा विकासखंड के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर हैं. वहीं माता भी शासकीय शिक्षक हैं. सरगुजा के कई बच्चों ने सीजीपीएससी परीक्षा 2022 में सफलता हासिल किया है.