सरगुजा : अंबिकापुर नगर निगम ने सोमवार को अपना वार्षिक बजट पेश किया. 5 लाख 82 हजार रुपए के घाटे के साथ 4 अरब 80 करोड़ का बजट बजट पेश किया गया. मतलब निगम की कुल वार्षिक आय और व्यय में 5 लाख 82 हजार रुपये निगम की कमाई से प्राप्त नहीं है, लिहाजा शासन से अनुदान प्राप्त होने के बाद ही अंबिकापुर नगर निगम के काम सुचारू रूप से चल सकते हैं.
दरअसल, आचार संहिता लागू रहने की वजह से अंबिकापुर नगर निगम अब तक अपना सालाना बजट पेश नहीं कर सकी थी, बहरहाल सोमवार को सामान्य सभा की बैठक में निगम का बजट पेश किया गया, नगर निगम द्वारा 4 अरब 80 का बजट पेश किया गया, जिसे 5 लाख 82 हजार के घाटे का बजट नगर निगम के सभापति शफी अहमद ने बताया.
निकाय चुनाव इसी साल हैं लिहाजा निगम में बैठी सत्ता, जहां मतदाताओं को लुभाने वाला बजट पेश करना चाह रही है, तो वहीं विपक्ष इस बैठक में कई बार हंगामा करते देखा गया, फिलहाल बजट के हिसाब से अंबिकापुर नगर निगम घाटे में चल रही है, लिहाजा अभी और आय के साधन बढ़ाने की जरूरत अंबिकापुर नगर निगम को पड़ेगी.