बलौदाबाजार : साल 2025 के दिन बलौदाबाजार जिले के सोनाखान क्षेत्र में एक बड़ी अवैध शराब तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने जंगल के भीतर एक स्थान पर अवैध महुआ शराब निर्माण का पर्दाफाश किया. जहां भारी मात्रा में महुआ पास (कच्ची महुआ शराब बनाने का सामान) बरामद किया गया. यह खेप लाखों रुपए की बताई जा रही है. पुलिस का मानना है कि अवैध शराब माफिया के बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है.
सोनाखान में शराब माफिया का भंडाफोड़ : मामला तब सामने आया जब पुलिस को सूचना मिली कि सोनाखान के जंगल में अवैध शराब बनाने का धंधा चल रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को सोनाखान क्षेत्र के जंगलों में अवैध शराब निर्माण की सूचना मिली थी. पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और वहां एक बड़ा अवैध शराब निर्माण का जखीरा पकड़ा. इस अड्डे पर भारी मात्रा में महुआ लहान पाया गया. जिसे कच्ची महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. पुलिस के मुताबिक, यह महुआ पास कई महीने की तस्करी का नतीजा था और इसके जरिए क्षेत्र में कच्ची शराब का बड़ा कारोबार चल रहा था.
घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की है.पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और जल्द ही अवैध शराब के कारोबार में शामिल मुख्य आरोपियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जाएगा.ये एक बड़ा अवैध शराब तस्करी और निर्माण का नेटवर्क हो सकता है, जो बड़े पैमाने पर क्षेत्र में सक्रिय था- केके वासनिक, एसडीओपी, कसडोल
पुलिस पेट्रोलिंग पर उठे सवाल : इस कार्रवाई को लेकर भी बड़े सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि जिस जगह से अवैध शराब का अड्डे का भंडाफोड़ हुआ है, वो सोनाखान पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूरी पर था.ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि जब पुलिस और आबकारी विभाग को इस बारे में पता कैसे नहीं चला.यह एक गंभीर सवाल उठाता है कि आखिरकार पुलिस और आबकारी विभाग को इस अवैध शराब निर्माण की गतिविधियों का पता क्यों नहीं चला.
सूने मकान से अवैध शराब का जखीरा बरामद, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
बलौदाबाजार पुलिस ने जब्त अवैध शराब पर चलाया बुलडोजर
सायबर सेल ने पकड़ी शराब की बड़ी खेप, मध्य प्रदेश से जुड़े तस्करी के तार