सरगुजा : कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन से आम जीवन प्रभावित न हो इसका पूरा ध्यान सरगुजा जिला प्रशासन रख रहा है. इसी क्रम में जहां नगर निगम ने राशन और दवाओं की होम डिलीवरी शुरू कर दी है तो अब जिला प्रशासन ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत "वेजी ऑन व्हील" की शुरूआत की है. जिसमें सरस्वती महिला समूह की ओर से अंबिकापुर शहर के अलग-अलग स्थानों पर निर्धारित समय में सब्जी की आपूर्ति कराई जा रही है.
यह गाड़ी लोगों के घरों में नहीं बल्कि अलग-अलग क्षेत्रों में बनाई गई सब्जी बाजार तक सब्जी पहुंचाएगी. घरों तक सब्जी पहुंचाने के किसी भी प्लान में फिलहाल जिला प्रशासन नहीं है, क्योंकि सब्जियों की वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.
कला केंद्र मैदान में एक सब्जी मार्केट शुरू
शहर में सब्जी बाजारों में भीड़ कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है. अब शहर में कई स्थानों पर लोगों को साब्जियां मिल जाएंगी. जिससे गुदरी बाजार में भीड़ नहीं होगी और डिस्टेंस मेंटेन कर समान खरीदने के नियम का भी पालन हो सकेगा. शहर में पहले ही कला केंद्र मैदान में एक सब्जी मार्केट शुरू किया जा चुका है. जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर साब्जियां खरीद रहे हैं.अलग-अलग क्षेत्रों में शरू की गई इन सब्जी बाजारों के खुलने और बंद होने का समय भी निर्धारित किया गया है.