अंबिकापुर: प्रशासनिक अमले ने सोमवार को अंबिकापुर के कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सील कर दिया. सील किए गए प्रतिष्ठान के संचालक निर्धारित नियमों की अनदेखी कर दुकान का संचालन कर रहे हैं. इस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने ऐसी दुकानों को सील कर दिया है.
दरअसल लॉकडाउन में कुछ संस्थानो को मिली छूट की आड़ में कुछ दुकान संचालक बिना अनुमति के अपनी दुकान चला रहे थे. वहीं कुछ ऐसे भी दुकानदार थे जो शासन की ओर से निर्धारित समय के बाद भी दुकान का संचालन कर रहे थे. लिहाजा एसडीएम अजय कुमार त्रिपाठी और तहसीलदार की अगुवाई वाली टीम ने नियमों की अनदेखी करने वाले 6 प्रतिष्ठानों पर ताला जड़ दिया. जिनमे हार्डवेयर, वाशिंग सेंटर, फेब्रीकेशन, बिल्डिंग मटेरियल और ब्यूटी पार्लर शामिल हैं.