अंबिकापुर: सन्त गहिरा गुरु विश्व विद्यालय में आयोजित परीक्षा में छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी और उत्तर पुस्तिका को स्पीड पोस्ट किए जाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध प्रदर्शन किया. ABVP ने कॉलेज में ही संकाय वार उत्तर पुस्तिका जमा करने की व्यवस्था के साथ ही छात्र छात्राओं के परीक्षा शुल्क की वापसी, बंद पड़े हेल्पलाइन नम्बर में सुधार के साथ ही अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मांग पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है.
पढ़ें-डोंगरगढ़: ABVP ने की परीक्षा शुल्क वापस करने की मांग, कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन
सन्त गहिरा गुरु विश्व विद्यालय से सम्बद्ध माह विद्यालयों में परीक्षा ऑनलाइन आयोजित कराई जा रही है. ऑनलाइन परीक्षा में छात्रों को उत्तर पुस्तिका स्पीड पोस्ट से माध्यम से कॉलेज में भेजने के निर्देश हैं. छात्र-छात्राएं परीक्षा के बाद घंटों लाइन में लगकर उत्तर पुस्तिका स्पीड पोस्ट कर रहे हैं. कोरोना काल में वायरस के खतरे को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षा कराने के बाद भी परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका जमा करने के नाम पर संक्रमण का खतरा सता रहा है. ऐसे में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सन्त गहिरा गुरु विश्व विद्यालय का घेराव कर नारेबाजी की.
ABVP का कहना है कि संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन स्पीड पोस्ट के बजाए उत्तर पुस्तिकाओं को महाविद्यालयों में संकाय वार संकलन केंद्र बनाकर जमा कराए, इससे छात्रों को उत्तर पुस्तिका जमा करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा और उन्हें अनावश्यक खर्च वहन करने से भी राहत मिलेगी. ABVP का कहना है कि छात्र-छात्राओं की समस्या के समाधान के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर चालू कराया गया था, लेकिन यह नम्बर हमेशा बन्द आता है और छात्रों को समस्या होने पर कोई मदद नहीं मिल पाती इसलिए इस हेल्पलाइन नम्बर को फिर से शुरू किया जाए.
फीस वापसी की मांग
ABVP का कहना है कि कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रबन्धन ने छात्र-छात्राओं से परीक्षा के नाम पर भारी भरकम शुल्क जमा कराया है. यह शुल्क उस समय लेना उचित था, जब यूनिवर्सिटी स्वयं उत्तर पुस्तिका और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराती. वर्तमान में छात्र छात्राएं स्वयं से उत्तर पुस्तिका खरीद रहे हैं. ऑनलाइन परीक्षा दे रहे हैं. कोरोना संक्रमण काल में छात्र छात्राओं को भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा है ऐसे में विवि उन्हें तत्काल परीक्षा शुल्क वापस करें.
फिर से चालू हो एडमिशन पोर्टल
ABVP ने बताया कि विश्वविद्यालय ने प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया गया है और 1 नवम्बर से नया शिक्षा सत्र शुरू करना है. इस बीच विश्वविद्यालय ने प्रवेश लेना ही बन्द कर दिया है और पूर्व में ली गई परीक्षाओं के परिणाम तक घोषित नहीं किए गए है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रबंधन जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम की घोषणा करे और प्रवेश हेतु कम से कम 15 दिनों के लिए फिर से पोर्टल खोला जाए.