ETV Bharat / state

सरगुजा: करंट लगने से किसान और मवेशी की मौत - घटनास्थल पर मिला तार

सीतापुर में करंट की चपेट में आने से एक किसान और एक मवेशी की मौत हो गई. किसान सुबह खेतों में काम करने गया था. काफी देर तक जब किसान घर नहीं लौटा तो परिजन किसान को खोजते हुए खेत में पहुंचे जहां किसान और उसकी मवेशी की लाश बिजली के तार में लिपटे थे.

मवेशी के साथ किसान की मौत
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 12:00 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: सीतापुर के महेश्वर कसाईडीह गांव में करंट की चपेट में आने से किसान और मवेशी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किसान सुबह खेत में काम करने के लिए घर से निकला था, लेकिन जब वो काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढते हुए खेत में पहुंचे जहां किसान और उसकी मवेशी की लाश बिजली के तार में लिपटे थे.

करंट लगने से किसान और मवेशी की मौत

परिजनों ने आनन-फानन में हादसे की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

मवेशी के साथ किसान की मौत
बताया जा रहा है कि किसान शोभित सिंह अपने मवेशी के साथ सुबह खेत में काम करने जा रहा था. तभी उसका मवेशी बिजली के टूटे तार के संपर्क में आ गया और छटपटाने लगा. मवेशी को छटपटाते देख किसान उसे छुड़ाने की कोशिश करने लगा. इस दौरान किसान भी करंट की चपेट में आ गया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

सरगुजा: सीतापुर के महेश्वर कसाईडीह गांव में करंट की चपेट में आने से किसान और मवेशी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किसान सुबह खेत में काम करने के लिए घर से निकला था, लेकिन जब वो काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढते हुए खेत में पहुंचे जहां किसान और उसकी मवेशी की लाश बिजली के तार में लिपटे थे.

करंट लगने से किसान और मवेशी की मौत

परिजनों ने आनन-फानन में हादसे की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

मवेशी के साथ किसान की मौत
बताया जा रहा है कि किसान शोभित सिंह अपने मवेशी के साथ सुबह खेत में काम करने जा रहा था. तभी उसका मवेशी बिजली के टूटे तार के संपर्क में आ गया और छटपटाने लगा. मवेशी को छटपटाते देख किसान उसे छुड़ाने की कोशिश करने लगा. इस दौरान किसान भी करंट की चपेट में आ गया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Intro:सीतापुर~विद्युत करेंट की चपेट में आने से एक मवेशी सहित 55 वर्षीय शोभित सिंह पिता नोहरसाय के मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है।Body:यह मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम महेशपुर के कसाईडीह का है जहाँ मृतक शोभित सिंह अपने मवेशी के साथ हल जोतने खेत की ओर जा रहा था,,,तभी उसका मवेशी टूटे हुए विद्युत तार के चपेट में आ गया और करेंट लगने से छटपटाने लगा जिसे देख मवेशी मालिक शोभित सिंह अपने मवेशी को बचाने के लिए टूटे हुए विद्युत तार के चपेट में आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

जब मृतक शोभित सिंह अपने मवेशी के साथ घर नहीं आया तब परिजन उसकी पता तलाश में निलके और देखे की मृतक अपने मवेशी सहित करेंट के चपेट में आकर मृत हो चुका है तभी परिजनों ने इसकी सूचना सीतापुर पुलिस को दी और सूचना के आधार पर सीतापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव का पंचनामा कर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।Conclusion:वहीं मृतक शोभित सिंह के मौत के बाद सीतापुर पुलिस जाँच में जुट चुकी है कि आखिरकार करेंट का तार वहाँ पर कैसे पहुँचा वहीं सीतापुर पुलिस घटनास्थल पर जाकर बारीकी से तथ्यों का जाँच कर रही है।

बाईट~राजेश चण्ड
(सब इंस्पेक्टर थाना सीतापुर)

विजुअल 01~मवेशी के शव सहित मृतक शोभित सिंह के शव दृश्य।

विजुअल 02~पुलिस थाना सीतापुर।

Report~Roshan Soni
Srg_Sitapur_Chhattisgarh...!!!
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.