सरगुजा: सीतापुर थाना क्षेत्र में एक नौ साल बच्ची ने फांसी लगीकर आत्महत्या कर ली है. बच्ची की दादी ने थाने पहुंच इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को फंदे से नीचे उतारा. फिलहाल बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ग्राम पंचायत भिठुआ में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पोती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसने अपना पोती को तंबाकू का सेवन करने से मना किया था. इस बात से वो नाराज हो गई और कमरे में जाकर फांसी लगा ली. थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
धमतरी: नेहरू गार्डन में फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव
दो युवकों ने की आत्महत्या
आजकल बच्चों और युवाओं में आत्महत्या करने के मामले काफी बढ़ गए हैं. हाल ही में जशपुर के बलाछापर और झरगांव में दो युवकों ने जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. परिजनों ने बताया कि उनका बेटा कुछ समय से मानसिक तनाव में था. घर में लोगो से बातचीत कम करता था.
टीनएज सुसाइड के कारण
- मानसिक विकार जिसमें डिप्रेशन भी शामिल.
- किसी खास दोस्त या परिवार के सदस्य के साथ मतभेद.
- शारीरिक या यौन उत्पीड़न या हिंसा का शिकार होना.
- नशीले पदार्थों की लत लग जाना.
- कोई गंभीर बीमारी होना.
- खुद को अकेला महसूस करना.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता ने यूपी के चित्रकूट में की आत्महत्या
बच्चों में इन बातों का दें ध्यान
- अगर आपका बच्चा उदास, बेचैन है तो उसके साथ बात करें. उसकी समस्या जानने की कोशिश करें.
- मन में आत्महत्या का ख्याल आने पर बच्चों में संकेत दिखने लगते हैं. अपने बच्चे की हरकतों को नजर अंदाज न करें.
- परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए कहें.
- काउंसलिंग के लिए लेकर जाएं.