सरगुजा: जिले में सुबह तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना शहर से लगे सकालो गांव के पास की है. हादसे के बाद दिवाली और धनतेरस की खुशियां मातम में बदल गई, जबकि बुधवार को अलग-अलग घटनाओं में कुल तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक वृद्धा भी शामिल है, जो चलती बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी. वृद्धा को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सड़क किनारे खड़े बुजुर्ग को ट्रक ने मारी ठोकर, जनप्रतिनिधियों ने किया चक्काजाम
जानकारी के अनुसार सूरजपुर के कल्याणपुर से भाई अपनी बहन को बाइक से लेने के लिए आया था. दोनों भाई बहन धनतेरस मानने के लिए अपने घर पोडिपा जा रहे थे. इस दौरान जैसे ही वे सकालो गांव पास पहुंचे एक तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों भाई बहन को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने सुमित्रा को मृत घोषित कर दिया. जबकि कबीर दास की हालत गंभीर बताई जा रही है.
भाटापारा: हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दूरसाय की मौत
इसके साथ ही दूसरी घटना मैनपाठ के कमलेश्वरपुर की है. जहां लोएंदाढाब निवासी दूरसाय अपने चचेरे भाई के साथ पैसा पहुंचाने के लिए मामा के घर गया हुआ था. मामा के घर से लौटते समय खालपारा मोड़ के पास एक अज्ञात स्कार्पियो ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद दोनों युवक सड़क पर ही बेहोश हो गए. इस दौरान जब रामदेव मांझी को होश आया, तो उसने फोन कर मदद मंगवाई. घायल युवकों को इलाज के लिए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया था. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में देर रात दूरसाय की मौत हो गई.
बाइक से गिरी वृद्धा की मौत
वहीं बाइक से गिरकर घायल हुई वृद्धा की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतका बलरामपुर जिले के सनवाल गांव की है, जो श्याम लाल के साथ बैंक से पैसे निकालने के लिए ग्रामीण बैंक आई थी. बैंक से पैसे निकालने के बाद वृद्धा और उसका बेटा वापस लौट रहे थे. तभी कटरा जंगल में तेज रफ्तार बाइक से वृद्धा फिसलकर नीचे गिर गई. इस घटना में गंभीर रूप से घायल वृद्धा को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान आज तड़के मौत हो गई.