सरगुजा: कोरोना संक्रमण से जिले में भयावह स्थिति देखने को मिल रही है. कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है वहीं अब मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ते जा रहे है. सरगुजा में अब कोरोना से मौत का आंकड़ा दस हो गया है. गुरुवार को 46 कोरोना मरीजों की पहचान होने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा भी 1100 पहुंच गया है.
सरगुजा में कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़े है. जिस रफ्तार से कोरोना मरीज सामने आ रहे है, उससे संक्रमितों की संख्या जिले में 1100 के पहुंच चुकी है. जबकि अब तक कोरोना से दस मौतें भी हो चुकी है. संक्रमितों के मौत के आंकड़े में बढ़ोतरी हो रही है, इससे स्थिति और भी चिंताजनक हो गई है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार करा रहे कोरिया निवासी युवक की मौत के बाद 12 घंटे के अंदर दो कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया है.
पढ़ें- कोरबा: कोरोना का टूटा रिकॉर्ड, एक ही दिन में मिले 100 से ज्यादा संक्रमित
शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार करा रहे सदर रोड निवासी 55 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. मरीज को 7 सितम्बर को संक्रमित पाए जाने के बाद इलाज के लिए भर्ती कराया गया था और आईसीयू में रखकर उपचार किया जा रहा था. वहीं सुबह 11.30 बजे जिले के बरगीडीह निवासी 59 वर्षीय मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई. मरीज को 1 सितम्बर को भर्ती कराया गया था और 9 दिनों तक कोरोना से लड़ने के बाद वे जिंदगी की जंग हार गए. डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें हाइग्रेड बुखार था.
नौजवान भी गंवा रहे जान
कोरोना से मौत को लेकर अब तक यह बातें सामने आ रही थी कि सिर्फ बुजुर्ग और गंभीर बिमारियों से ग्रसित मरीजों की ही कोरोना से जान जा रही है. लेकिन जो आकड़ें सामने आए है उसके मुताबिक नौजवान भी कोरोना से दम तोड़ रहे है. कॉलेज प्रबंधन की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 8 सितम्बर की रात भी जिस युवक की कोरोना से मौत हुई, उसकी उम्र महज 40 साल थी. उसे श्वास संबंधी समस्या होने पर कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था.