सरगुजा : अंबिकापुर शहर के कचरा प्रबंधन मॉडल का अध्ययन करने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) मसूरी के 2019 बैच के 18 ट्रेनी IAS की टीम शहर पहुंची. टीम ने विभिन्न SLRM सेंटरों का भ्रमण किया और किए गए कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान ETV भारत ने स्वच्छता मॉडल देखने पहुंची टीम के लोगों से बातचीत की. जिस पर उन्होंने अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल की जमकर तारीफ की.
टीम ने बस स्टैंड स्थित SLRM सेंटर बिलासपुर चौक के पास स्थित स्वच्छता चेतना पार्क सहित मरीन ड्राइव तलाब में बनाए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन किया. अंबिकापुर का दौरा मसूरी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे IAS की टीम के प्रशिक्षण का हिस्सा है. इन्हें देश के सबसे बेहतर स्वच्छता मॉडल को दिखाया जा रहा है.
अंबिकापुर शहर ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन और कचरे का बेहतर प्रबंधन करने का ऐसा तरीका अपनाया है कि अब उसे पूरा देश अपना रहा है.