केप टाउन : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम जारी ग्लोबल टी20 कनाडा के खत्म होने के बाद क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास ले लेंगे. इस बात की घोषणा उन्होंने खुद सोशल मीडिया द्वारा की है. आपको बता दें कि वे इस वक्त ग्लोबल टी20 कनाडा में टोरंटो नेशनल्स के लिए खेल रहे हैं.
उन्होंने साल 2016 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन टी-20 लीग मैच खेलना उन्होंने नहीं छोड़ा था. अब संन्यास के ऐलान के बाद उन्होंने यूरो टी-20 लीग से भी नाम वापस ले लिया है.
-
It’s been real... pic.twitter.com/sdCqLZTDz6
— Brendon McCullum (@Bazmccullum) August 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">It’s been real... pic.twitter.com/sdCqLZTDz6
— Brendon McCullum (@Bazmccullum) August 5, 2019It’s been real... pic.twitter.com/sdCqLZTDz6
— Brendon McCullum (@Bazmccullum) August 5, 2019
यह भी पढ़ें- VIDEO: 'स्मिथ की तारीफ के लिए मेरे पास शब्द नहीं'
ब्रेंडन मैक्कुलम ने अपने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया के द्वारा की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- “मैं बेहद गर्व और संतोष के साथ इस बात का ऐलान कर रहा हूं कि मैं ग्लोबल टी20 लीग के बाद क्रिकेट से सभी फॉर्मेट्स से संन्यास ले रहा हूं. अब मैं यूरो टी20 स्लैम में नहीं खेलूंगा. मैं आयोजकों का समर्थन करने के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं.”