ETV Bharat / sports

टी-20 विश्व कप 2024 में 20 टीमें लेंगी भाग, जानें पूरा फॉर्मेट

टी-20 विश्व कप के लिए क्वालिफायर्स मैच पूरे होने के बाद पूरी तस्वीर साफ हो गई है. अब 20 टीमें इस आयोजन में भाग लेने वाली हैं. जानें क्या होगा पूरा फॉर्मेट...... ( T20 World cup 2024, t-20 world cup Format )

टी 20 विश्व कप ट्रॉफी
टी 20 विश्व कप ट्रॉफी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2023, 5:45 PM IST

नई दिल्ली : विश्व कप 2023 को खत्म हुए कुछ ही दिन हुए हैं और 2024 में टी-20 विश्व कप का आयोजन भी होना है. अगले साल जून में वेस्टइंडीज और यूएस में होने वाले इस आयोजन के लिए तस्वीर लगभग साफ हो गई है. यह विश्व कप एक नए प्रारूप को साथ आएगा. इस विश्व के लिए 20 टीमें टूर्नामेंट में भाग लेने वाली हैं. टी-20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालिफायर्स मैच भी आज पूरे हो गए हैं.

  • The format for T20 World Cup 2024:

    🏏 20 Teams
    ⭐ 5 teams divided into 4 groups
    👊 Top 2 teams from each group qualify into Super 8
    🤝 Teams in Super 8 will be divided into 2 Groups
    💪 2 Teams from each group of Super 8 will qualify into Semis

    A cracking World Cup on the way. pic.twitter.com/Xpb2MRVr4X

    — Johns. (@CricCrazyJohns) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्वालिफायर मैचों में जिंबाब्वे क्वालिफाई नहीं कर पाई है. इसके लिए नमीबिया और युगांडा ने क्वालिफाई कर लिया है. क्वालिफाई दौर पूरा हो गया है. अब इस विश्व कप में 20 टीमें भाग लेने वाली हैं. अब विश्व कप के लिए पांच-पांच टीमों के चार-चार ग्रुप बनाए जाएंगे. हर टीम अपने ग्रुप की टीमों से एक-एक मैच खेलेगी. और दो टीमें अपने ग्रुप से अगले चरण में सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ करेंगी. जिसे सुपर 8 के रूप में जाना जाएगा. वहां से फिर टीमें फाइनल के लिए लडेंगी.

बता दें कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का पहला संस्करण 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था. और पिछला आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप 2022 16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022 तक ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ही टी-20 विश्व कप में ऐसी टीमें हैं जो अब तक दो-दो बार विश्व कप विजेता बन चुकी है. पढ़िएं 2007 से 2022 तक विजेताओं की सूची..

YearWinner
2007भारत
2009पाकिस्तान
2010इंग्लैंड
2012वेस्टइंडीज
2014श्रीलंका
2016वेस्टइंडीज
2021ऑस्ट्रेलिया
2022इंग्लैंड
यह भी पढ़ें : टी-20 विश्व कप 2024 के क्वालिफायर्स से बाहर हुई जिंबाब्वे, युगांडा की पहली बार एंट्री

नई दिल्ली : विश्व कप 2023 को खत्म हुए कुछ ही दिन हुए हैं और 2024 में टी-20 विश्व कप का आयोजन भी होना है. अगले साल जून में वेस्टइंडीज और यूएस में होने वाले इस आयोजन के लिए तस्वीर लगभग साफ हो गई है. यह विश्व कप एक नए प्रारूप को साथ आएगा. इस विश्व के लिए 20 टीमें टूर्नामेंट में भाग लेने वाली हैं. टी-20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालिफायर्स मैच भी आज पूरे हो गए हैं.

  • The format for T20 World Cup 2024:

    🏏 20 Teams
    ⭐ 5 teams divided into 4 groups
    👊 Top 2 teams from each group qualify into Super 8
    🤝 Teams in Super 8 will be divided into 2 Groups
    💪 2 Teams from each group of Super 8 will qualify into Semis

    A cracking World Cup on the way. pic.twitter.com/Xpb2MRVr4X

    — Johns. (@CricCrazyJohns) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्वालिफायर मैचों में जिंबाब्वे क्वालिफाई नहीं कर पाई है. इसके लिए नमीबिया और युगांडा ने क्वालिफाई कर लिया है. क्वालिफाई दौर पूरा हो गया है. अब इस विश्व कप में 20 टीमें भाग लेने वाली हैं. अब विश्व कप के लिए पांच-पांच टीमों के चार-चार ग्रुप बनाए जाएंगे. हर टीम अपने ग्रुप की टीमों से एक-एक मैच खेलेगी. और दो टीमें अपने ग्रुप से अगले चरण में सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ करेंगी. जिसे सुपर 8 के रूप में जाना जाएगा. वहां से फिर टीमें फाइनल के लिए लडेंगी.

बता दें कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का पहला संस्करण 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था. और पिछला आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप 2022 16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022 तक ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ही टी-20 विश्व कप में ऐसी टीमें हैं जो अब तक दो-दो बार विश्व कप विजेता बन चुकी है. पढ़िएं 2007 से 2022 तक विजेताओं की सूची..

YearWinner
2007भारत
2009पाकिस्तान
2010इंग्लैंड
2012वेस्टइंडीज
2014श्रीलंका
2016वेस्टइंडीज
2021ऑस्ट्रेलिया
2022इंग्लैंड
यह भी पढ़ें : टी-20 विश्व कप 2024 के क्वालिफायर्स से बाहर हुई जिंबाब्वे, युगांडा की पहली बार एंट्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.