ETV Bharat / sitara

भूमि पेडनेकर : अक्षय कुमार की मेरे करियर का एक बड़ी भूमिका रही है - Akshay Kumar

आगामी फिल्म 'रक्षा बंधन' में 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के बाद एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ काम करने के लिए तैयार अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्टार के साथ उनकी दोस्ती और गहरी हो गई है

भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 1:51 PM IST

Updated : Aug 29, 2021, 2:02 PM IST

नई दिल्ली : आगामी फिल्म 'रक्षा बंधन' में 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के बाद एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ काम करने के लिए तैयार अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्टार के साथ उनकी दोस्ती और गहरी हो गई है और वह उनके करियर का एक बड़ा हिस्सा रहे हैं. आईएएनएस के साथ बातचीत में भूमि ने बताया कि 2017 से अक्षय के साथ उनका रिश्ता कैसे विकसित हुआ है.

उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि मेरी दोस्ती उनके साथ ही गहरी हो गई है. उन्हें मैं बहुत अधिक सम्मान देती हूं. वह मेरे करियर का एक बड़ा हिस्सा रहे है और हमने कुछ बहुत ही सफल चीजें की हैं. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. आनंद एल राय द्वारा निर्देशित 'रक्षा बंधन' को लेकर भूमि चुप्पी साधे रही.

उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्य से मैं अभी कुछ नहीं कह सकती हूं. एक सिद्धांत के रूप में, मैं अपनी किसी भी फिल्म के बारे में तब तक बात नहीं करती जब तक कि निमार्ता ऐसा करने को नहीं कहते हैं, लेकिन मैं केवल इतना कह सकती हूं कि दोनों लोगों के साथ काम करना मेरे लिए बहुत ही दिल को छू लेने वाली प्रक्रिया रही है. भूमि एक पर्यावरणविद् भी हैं, और उन्होंने अपने निर्देशक की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि आनंद सबसे अच्छे और दयालु निर्देशकों में से एक हैं.

ये भी पढ़ें : सारा अली खान ने लद्दाख के बौद्ध मठ में योग कर लगाया ध्यान

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म 'बेलबॉटम' 19 अगस्त को सिनेमाघरों में हो गई है. अक्षय 'बच्चन पांडे' की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. एक्टर 'अतरंगी रे' की शूटिंग भी खत्म कर चुके हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट सारा अली खान हैं. अक्षय और सारा के अलावा साउथ सिनेमा के सुपरस्टार धनुष भी इसमें दिखाई देंगे. इसके रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है. अक्षय कुमार अपनी ‘पृथ्वीराज चौहान’ में पृथ्वीराज के किरदार में दिखाई देंगे. इस फिल्म को अक्षय कुमार और आदित्य चोपड़ा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं. पूर्व विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

वही दूसरी तरफ ऐसी खबरें आ रही हैं कि वरुण धवन, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी डायरेक्टर शशांक खेतान की अगली फिल्म में काम करने जा रहे हैं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म का टाइटल भी सामने आया है. खबरों की मानें तो इस फिल्म का नाम 'मिस्टर लेले' है.

नई दिल्ली : आगामी फिल्म 'रक्षा बंधन' में 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के बाद एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ काम करने के लिए तैयार अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्टार के साथ उनकी दोस्ती और गहरी हो गई है और वह उनके करियर का एक बड़ा हिस्सा रहे हैं. आईएएनएस के साथ बातचीत में भूमि ने बताया कि 2017 से अक्षय के साथ उनका रिश्ता कैसे विकसित हुआ है.

उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि मेरी दोस्ती उनके साथ ही गहरी हो गई है. उन्हें मैं बहुत अधिक सम्मान देती हूं. वह मेरे करियर का एक बड़ा हिस्सा रहे है और हमने कुछ बहुत ही सफल चीजें की हैं. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. आनंद एल राय द्वारा निर्देशित 'रक्षा बंधन' को लेकर भूमि चुप्पी साधे रही.

उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्य से मैं अभी कुछ नहीं कह सकती हूं. एक सिद्धांत के रूप में, मैं अपनी किसी भी फिल्म के बारे में तब तक बात नहीं करती जब तक कि निमार्ता ऐसा करने को नहीं कहते हैं, लेकिन मैं केवल इतना कह सकती हूं कि दोनों लोगों के साथ काम करना मेरे लिए बहुत ही दिल को छू लेने वाली प्रक्रिया रही है. भूमि एक पर्यावरणविद् भी हैं, और उन्होंने अपने निर्देशक की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि आनंद सबसे अच्छे और दयालु निर्देशकों में से एक हैं.

ये भी पढ़ें : सारा अली खान ने लद्दाख के बौद्ध मठ में योग कर लगाया ध्यान

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म 'बेलबॉटम' 19 अगस्त को सिनेमाघरों में हो गई है. अक्षय 'बच्चन पांडे' की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. एक्टर 'अतरंगी रे' की शूटिंग भी खत्म कर चुके हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट सारा अली खान हैं. अक्षय और सारा के अलावा साउथ सिनेमा के सुपरस्टार धनुष भी इसमें दिखाई देंगे. इसके रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है. अक्षय कुमार अपनी ‘पृथ्वीराज चौहान’ में पृथ्वीराज के किरदार में दिखाई देंगे. इस फिल्म को अक्षय कुमार और आदित्य चोपड़ा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं. पूर्व विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

वही दूसरी तरफ ऐसी खबरें आ रही हैं कि वरुण धवन, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी डायरेक्टर शशांक खेतान की अगली फिल्म में काम करने जा रहे हैं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म का टाइटल भी सामने आया है. खबरों की मानें तो इस फिल्म का नाम 'मिस्टर लेले' है.

Last Updated : Aug 29, 2021, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.