बेमेतरा: पुलिस ने कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए हत्या के मामले में मृतक की पत्नी और बहन को गिरफ्तार कर लिया है. 6 अगस्त को बेरला के बहेरा गांव में नहर के नीचे युवक का शव मिला था.
शव की पहचान पप्पू यदु निवासी नंदनी के रूप में हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक सिर पर चोट के निशान होने का खुलासा हुआ था. जिसके बाद पुलिस को युवक की हत्या किए जाने का शक हुआ. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि, मृतक पप्पू यादव झगड़ालू था और अपनी पत्नी और बहन के साथ अक्सर मारपीट करता था.
16 साल की उम्र में की थी पिता की हत्या
पप्पू 16 साल की उम्र में अपने पिता का हत्या भी कर चुका था और दो बार जेल भी जा चुका था. युवक के रोज के झगड़े और मारपीट से तंग आकर पत्नी और बहन ने उसे रास्ते से हटाने की सोचा और दोस्तों के साथ मिलकर साजिश कर पप्पू को पहले तो नहर किनारे ले गए और फिर पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी.
पढ़ें -ISRO ने खोज निकाला लैंडर 'विक्रम', संपर्क साधने की कर रहे हैं कोशिश
हत्या के बाद नहर में फेंका शव
हत्या के बाद दोनों ने शव नहर में फेंक दिया. पुलिस ने मृतक के पत्नी और बहन सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि युवक नंदनी का रहने वाला था. शव के सिर में चोट के निशान थे, जिसके बाद शक के आधार पर घरवालों से पूछताछ में मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है कि, पत्नी और बहन ने साजिश कर युवक की हत्या की है.