रायपुर: बैंक में बंधक मकान की बिक्री के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बैंक में बंधक मकान की बिक्री करने का सौदाकर प्रार्थी को अपना शिकार बनाया था.
बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के रेनुकोट के रहने वाले विनोद पटेल ने हाउसिंग बोर्ड, सड्डू स्थित बैंक में बंधक मकान की बिक्री के नाम पर प्रार्थी से 13,91,170 रुपये की ठगी की है. आरोपी ने प्रार्थी से रकम तो ली, लेकिन इसके बाद मकान देने के बजाय प्रार्थी को झांसा देता रहा. आरोपी रायपुर और उत्तरप्रदेश में ठेकेदारी करता है.
स्पेशल टीम ने पकड़ा
प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया. आरोपी को पकड़ने के लिए थाना सिविल लाइन और साइबर सेल की एक टीम गठित कर उत्तरप्रदेश भेजी गयी. आरोपी को रेनुकोट से गिरफ्तार किया गया और ट्रांजिट रिमांड लेकर रायपुर लाया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है.