ETV Bharat / jagte-raho

रायपुर : मकान दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, स्पेशल टीम ने आरोपी को दबोचा - छत्तीसगढ़

रायपुर स्थित बैंक में बंधक मकान की बिक्री के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बैंक में बंधक मकान की बिक्री करने का सौदा कर प्रार्थी को अपना शिकार बनाया था. पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है.

स्पेशल टीम ने आरोपी को दबोचा
author img

By

Published : May 26, 2019, 5:08 PM IST

रायपुर: बैंक में बंधक मकान की बिक्री के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बैंक में बंधक मकान की बिक्री करने का सौदाकर प्रार्थी को अपना शिकार बनाया था.

बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के रेनुकोट के रहने वाले विनोद पटेल ने हाउसिंग बोर्ड, सड्डू स्थित बैंक में बंधक मकान की बिक्री के नाम पर प्रार्थी से 13,91,170 रुपये की ठगी की है. आरोपी ने प्रार्थी से रकम तो ली, लेकिन इसके बाद मकान देने के बजाय प्रार्थी को झांसा देता रहा. आरोपी रायपुर और उत्तरप्रदेश में ठेकेदारी करता है.

स्पेशल टीम ने पकड़ा
प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया. आरोपी को पकड़ने के लिए थाना सिविल लाइन और साइबर सेल की एक टीम गठित कर उत्तरप्रदेश भेजी गयी. आरोपी को रेनुकोट से गिरफ्तार किया गया और ट्रांजिट रिमांड लेकर रायपुर लाया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है.

रायपुर: बैंक में बंधक मकान की बिक्री के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बैंक में बंधक मकान की बिक्री करने का सौदाकर प्रार्थी को अपना शिकार बनाया था.

बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के रेनुकोट के रहने वाले विनोद पटेल ने हाउसिंग बोर्ड, सड्डू स्थित बैंक में बंधक मकान की बिक्री के नाम पर प्रार्थी से 13,91,170 रुपये की ठगी की है. आरोपी ने प्रार्थी से रकम तो ली, लेकिन इसके बाद मकान देने के बजाय प्रार्थी को झांसा देता रहा. आरोपी रायपुर और उत्तरप्रदेश में ठेकेदारी करता है.

स्पेशल टीम ने पकड़ा
प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया. आरोपी को पकड़ने के लिए थाना सिविल लाइन और साइबर सेल की एक टीम गठित कर उत्तरप्रदेश भेजी गयी. आरोपी को रेनुकोट से गिरफ्तार किया गया और ट्रांजिट रिमांड लेकर रायपुर लाया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है.

Intro:CG_RPR_2205_RITESH_AAROPI AREST_SHOOT



रायपुर। बैंक में बंधक मकान को बिक्री कर लाखो रूपये की ठगी करने वाला आरोपी विनोद पटेल उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार आरोपी अपने हाउसिंग बोर्ड सड्डू स्थित बैंक में बंधक मकान को प्रार्थी को बिक्री करने का सौदा कर बनाया था अपना शिकार।

आरोपी ने प्रार्थी से 13,91,170/- रूपये की, की है ठगी आरोपी मूलतः है रेनूकोट उत्तप्रदेश का निवासी आरोपी रकम लेकर बार-बार प्रार्थी को बार बार मकान देने का देता रहा झांसा आरोपी रायपुर तथा उत्तप्रदेश में करता था ठेकेदारी का काम।
आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में धारा 420 के तहत किया गया है अपराध पंजीबद्ध।

बैंक में बंधक मकान को विक्रेता द्वारा क्रेता को झूठ बोलकर धोखाधडी किया है। जिस पर थाना विधानसभा के शिकायत पर से थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 81/19 धारा 420 भादवि. पंजीबद्ध किया गया है। थाना सिविल लाईन और साइबर सेल की एक टीम गठित कर उत्तरप्रदेश रवाना किया गया । टीम द्वारा आरोपी विनोद पटेल को रेनुकोट उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया गया और ट्रांजिट रिमांड लेकर रायपुर लाया गया हैं। पूछताछ में आरोपी ने उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।Body:CG_RPR_2205_RITESH_AAROPI AREST_SHOOTConclusion:CG_RPR_2205_RITESH_AAROPI AREST_SHOOT
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.