ETV Bharat / jagte-raho

कोरिया: गजराज का तांडव, महिला सहित दो को उतारा मौत घाट - हाथी का हमला

कोरिया: खड़गवां के बड़े कलुवा गांव में हाथी ने ग्रामीण के घर पर हमला कर वहां काम कर रह रही महिला को मौत के घाट उतार दिया. हाथी के गांव में आकर ग्रामीण पर हमला करने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Feb 24, 2019, 9:38 PM IST

दरअसल शनिवार की रात जंगल के रास्ते हाथी गांव में घुस आया और वहां मौजूद ग्रामीण पर हमला कर दिया. गांववालों के शोर मचाने पर पर हाथी वहां से भाग गया. इसी दौरान हाथी गांव के दूसरे छोर पर पहुंच गया और वहां मौजूद एक दंपति पर हमला कर दिया.

वीडियो


महिला की मौके पर मौत
हाथी पति-पत्नी को दौड़ाने लगा. इसी दौरान महिला थक गई और हाथी ने उस पर हमला कर दिया. हाथी ने महिला को पहले तो सूड़ में लपेट कर जमीन में पटका और फिर उसे पैर से कुचल दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.


शख्स गंभीर रूप से घायल
हाथी के गांव से जाने के बाद जब महिला के पति ने उसकी तलाश शुरू की तो घर से कुछ ही दूरी पर उसे पत्नी का शव क्षतविक्षत हालत में मिला. बता दें कि, जिले में दूसरी जगह भी हाथी के हमले में एक युवक की मौत हो गई हैं, वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल है.


20 हजार का दिया मुआवजा
जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम ने मृतक महिला के परिजन को 20 हजार रुपये की फौरी सहायता मुहैया कराई है. इसके साथ ही विभाग ने चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात भी कही है.

undefined

दरअसल शनिवार की रात जंगल के रास्ते हाथी गांव में घुस आया और वहां मौजूद ग्रामीण पर हमला कर दिया. गांववालों के शोर मचाने पर पर हाथी वहां से भाग गया. इसी दौरान हाथी गांव के दूसरे छोर पर पहुंच गया और वहां मौजूद एक दंपति पर हमला कर दिया.

वीडियो


महिला की मौके पर मौत
हाथी पति-पत्नी को दौड़ाने लगा. इसी दौरान महिला थक गई और हाथी ने उस पर हमला कर दिया. हाथी ने महिला को पहले तो सूड़ में लपेट कर जमीन में पटका और फिर उसे पैर से कुचल दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.


शख्स गंभीर रूप से घायल
हाथी के गांव से जाने के बाद जब महिला के पति ने उसकी तलाश शुरू की तो घर से कुछ ही दूरी पर उसे पत्नी का शव क्षतविक्षत हालत में मिला. बता दें कि, जिले में दूसरी जगह भी हाथी के हमले में एक युवक की मौत हो गई हैं, वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल है.


20 हजार का दिया मुआवजा
जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम ने मृतक महिला के परिजन को 20 हजार रुपये की फौरी सहायता मुहैया कराई है. इसके साथ ही विभाग ने चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात भी कही है.

undefined
स्लग - हाथी ने ली जान 
रिपोर्टर - अमित श्रीवास्तव 
स्थान - कोरिया 
एंकर - कोरिया जिले के खड़गवां क्षेत्र के ग्राम बड़े कलुवा में उस वक्त दहशत का माहौल बन गया जब कोरबा क्षेत्र के जंगल के रास्ते एक  हाथी गांव में आ पहुंचा रात्रि के समय 
जब ग्रामवासी नींद में थे ।


व्ही०ओ>बड़े कलुआ ग्राम में  बीती रात हाथी का आतंक देखने को मिला। रात्रि में ही हाथी ने घर पर हमला करते हुए घर को नुकसान पहुचाया ।इस दौरान  घर के सदस्य जग गए
 तो देखा कि घर के पिछवाड़े से हाथी घर में घुस चुका है ।हो हल्ला करने पर  हाथी वहा से भाग गया पर उस समय तक वह  एक ग्रामीण को घायल कर चुका था। थोड़ी देर में 
उसी गांव में एक दूसरे घर दो सदस्य पति एवं पत्नी  को मारने के लिए दौढाने लगा ।कुछ देर तक दौडने के बाद जब महिला थक गई तो बौखलाए हाथी ने ताबड़तोड़ हमला करते
 हुए महिला को 20 से 25 टुकड़ो में बिखेर दिया। किसी तरह बदहवास पति ने अपनी जान बचाई। हाथी के जाने के बाद जब उसने अपनी पत्नी की खोजबीन की तो  पता चला कि
 हाथी ने उसे मौत के घाट उतार दिया है। इससे पहले भी हाथी कोरिया जिले के बॉर्डर में भी एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार चुका है ।वही खड़गवां क्षेत्र के दूसरे ग्राम मुगुम में 
भी एक ग्रामीण  पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जो अभी जिला अस्पताल बैकुंठपुर में भर्ती है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वही वन विभाग के अधिकारियों का कहना है 
जैसे ही हमे जानकारी प्राप्त हुई हम दल बल के साथ घटना स्थल में पहुच गए और ग्रामवासियों को समझाइश देते हुए न डरने की बात कही।फिलहाल मृतिका के परिवार को 4 
लाख रुपये मुवावजा राशि देने की बात कही गई हैऔर तत्काल राहत राशि 20 हजार दी जाने की बात कही है ।बहरहाल दखने वाली बात यह होगी कि वन विभाग इस उत्पाती 
हाथी को किस प्रकार काबू करती हैं ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार की अप्रिय वारदात को रोका जा सके।
बाईट-- सुनील कुमार क्षत्रिय(उप वनपरिक्षेत्र अधिकारी)
एंकर - कोरिया जिले के खड़गवां क्षेत्र के ग्राम बड़े कलुवा में उस वक्त दहशत का माहौल बन गया जब कोरबा क्षेत्र के जंगल के रास्ते एक  हाथी गांव में आ पहुंचा रात्रि के समय 
जब ग्रामवासी नींद में थे ।


व्ही०ओ>बड़े कलुआ ग्राम में  बीती रात हाथी का आतंक देखने को मिला। रात्रि में ही हाथी ने घर पर हमला करते हुए घर को नुकसान पहुचाया ।इस दौरान  घर के सदस्य जग गए
 तो देखा कि घर के पिछवाड़े से हाथी घर में घुस चुका है ।हो हल्ला करने पर  हाथी वहा से भाग गया पर उस समय तक वह  एक ग्रामीण को घायल कर चुका था। थोड़ी देर में 
उसी गांव में एक दूसरे घर दो सदस्य पति एवं पत्नी  को मारने के लिए दौढाने लगा ।कुछ देर तक दौडने के बाद जब महिला थक गई तो बौखलाए हाथी ने ताबड़तोड़ हमला करते
 हुए महिला को 20 से 25 टुकड़ो में बिखेर दिया। किसी तरह बदहवास पति ने अपनी जान बचाई। हाथी के जाने के बाद जब उसने अपनी पत्नी की खोजबीन की तो  पता चला कि
 हाथी ने उसे मौत के घाट उतार दिया है। इससे पहले भी हाथी कोरिया जिले के बॉर्डर में भी एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार चुका है ।वही खड़गवां क्षेत्र के दूसरे ग्राम मुगुम में 
भी एक ग्रामीण  पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जो अभी जिला अस्पताल बैकुंठपुर में भर्ती है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वही वन विभाग के अधिकारियों का कहना है 
जैसे ही हमे जानकारी प्राप्त हुई हम दल बल के साथ घटना स्थल में पहुच गए और ग्रामवासियों को समझाइश देते हुए न डरने की बात कही।फिलहाल मृतिका के परिवार को 4 
लाख रुपये मुवावजा राशि देने की बात कही गई हैऔर तत्काल राहत राशि 20 हजार दी जाने की बात कही है ।बहरहाल दखने वाली बात यह होगी कि वन विभाग इस उत्पाती 
हाथी को किस प्रकार काबू करती हैं ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार की अप्रिय वारदात को रोका जा सके।
बाईट-- सावित्री (परिजन)  
बाईट - आवध बिहारी जायसवाल(स्थानीय नेता)
बाईट-- सुनील कुमार क्षत्रिय(उप वनपरिक्षेत्र अधिकारी)



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.