दरअसल शनिवार की रात जंगल के रास्ते हाथी गांव में घुस आया और वहां मौजूद ग्रामीण पर हमला कर दिया. गांववालों के शोर मचाने पर पर हाथी वहां से भाग गया. इसी दौरान हाथी गांव के दूसरे छोर पर पहुंच गया और वहां मौजूद एक दंपति पर हमला कर दिया.
महिला की मौके पर मौत
हाथी पति-पत्नी को दौड़ाने लगा. इसी दौरान महिला थक गई और हाथी ने उस पर हमला कर दिया. हाथी ने महिला को पहले तो सूड़ में लपेट कर जमीन में पटका और फिर उसे पैर से कुचल दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
शख्स गंभीर रूप से घायल
हाथी के गांव से जाने के बाद जब महिला के पति ने उसकी तलाश शुरू की तो घर से कुछ ही दूरी पर उसे पत्नी का शव क्षतविक्षत हालत में मिला. बता दें कि, जिले में दूसरी जगह भी हाथी के हमले में एक युवक की मौत हो गई हैं, वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल है.
20 हजार का दिया मुआवजा
जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम ने मृतक महिला के परिजन को 20 हजार रुपये की फौरी सहायता मुहैया कराई है. इसके साथ ही विभाग ने चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात भी कही है.