जशपुर:ओडिशा से गांजा की बड़ी खेप उत्तर प्रदेश और दिल्ली तस्करी करने की कोशिश हो रही थी. जिसे जशपुर पुलिस ने नाकाम कर दिया. छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमा पर तपकरा पुलिस ने 39 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.
मुखबिर से मिली थी सूचना: थाना प्रभारी एलआर चौहान ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि "ओडिशा से भारी मात्रा में गांजा लेकर एक सफेद रंग की कार छत्तीसगढ़ की ओर आ रही है. सूचना पर तपकरा पुलिस की टीम नामनी बेरियर पर वाहनों की जांच पड़ताल में जुट गई है. इसी दौरान ओडिशा के बनडेगा की ओर से आ रहे एक सफेद रंग की कार को पुलिस के जवानों ने तलाशी के लिए रोका. कार की तलाशी की गई तो कार की डिक्की में रखा हुआ गांजा का पैकेट जब्त किया गया. तपकरा पुलिस के अनुसार 39 किलो गांजा की अंतर्राज्यीय बाजार में कीमत लगभग 4 लाख रूपए होगी".
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ट्रेन से हो रही गांजा तस्करी, ऐसे हुआ खुलासा ?
कार सहित तस्कर गिरफ्तार: तपकरा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत मामला दर्ज कर कार सहित तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि ओडिशा से गांजा की तस्करी पर काबू पाना जिला पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है. बीते साल 2021 में दशहरा के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए निकली शोभा यात्रा में गांजा से भरी हुई बेकाबू चार पहिया वाहन के घुस जाने की घटना के बाद, गांजा तस्करी की इस समस्या ने राष्ट्रीय मिडिया में जमकर सुर्खियां बटोरी थी. इस भीषण हादसे में पत्थलगांव के एक नवयुवक की मौत हुई थी और दर्जन भर श्रद्वालु घायल हुए थे.