ETV Bharat / state

गौरेल में दो अलग अलग घटनाओं में दो महिलाओं की हत्या, पुलिस हिरासत में आरोपी

गौरेल में दो महिलाओं की हत्या से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने दोनों ही मामलों गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.

Two women murdered in Gaurel
पुलिस हिरासत में दो लोग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

गौरेला: दो अलग अलग घटनाओं में दो महिलाओं की हत्या की वारदात सामने आई है. पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए लोगों से घटना के बारे में पूछताछ जारी है. पुलिस के मुताबिक दोनों ही मामलों में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पहली घटना गौरेला थाना इलाके के शदवानी गांव की है. पुलिस के मुताबिक 75 साल की महिला को उसकी ही सौतेली बेटी ने धक्का दे दिया. धक्का मुक्की में महिला जमीन पर गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई.

दो अलग अलग घटनाओं में दो महिलाओं की हत्या: गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोप है कि कुछ दिनों पहले शांति बाई ने आरोपी कुमोदनी बाई के भाई के खिलाफ बाइक जलाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. घटना वाले दिन भी इस बात को लेकर बुजुर्ग महिला और उसकी सौतेली बेटी के बीच विवाद हुआ. विवाद के दौरान ही आरोप है कि कुमोदनी ने महिला को धक्का दिया जिससे वो जमीन पर गिर गई. चोट लगने के चलते महिला की मौत हो गई. पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.

पुलिस हिरासत में दो लोग (ETV Bharat)

कोटखर्रा में पति पर पत्नी की हत्या का आरोप: दूसरी घटना गौरेला थाना इलाके कोटखर्रा गांव की है. आरोपी देवराज पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी उर्मिला को विवाद के बाद डंडे से जमकर पीटा. पिटाई के चलते महिला की मौत हो गई. महिला के परिजनों की शिकायत पर आरोपी पति को पुलिस ने पकड़ लिया है. परिवार वालों के मुताबिक पति पत्नी के बीच अक्सर वाद विवाद होता रहता था. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

कांकेर के माड़ में एनकाउंटर जारी, देर रात तक लौटेंगे जवान, अबतक पांच नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ में टाइगर के बाद अब तेंदुए की संदिग्ध मौत, घटना की जांच जारी
छत्तीसगढ़ में टाइगर के बाद अब तेंदुए की संदिग्ध मौत, घटना की जांच जारी

गौरेला: दो अलग अलग घटनाओं में दो महिलाओं की हत्या की वारदात सामने आई है. पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए लोगों से घटना के बारे में पूछताछ जारी है. पुलिस के मुताबिक दोनों ही मामलों में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पहली घटना गौरेला थाना इलाके के शदवानी गांव की है. पुलिस के मुताबिक 75 साल की महिला को उसकी ही सौतेली बेटी ने धक्का दे दिया. धक्का मुक्की में महिला जमीन पर गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई.

दो अलग अलग घटनाओं में दो महिलाओं की हत्या: गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोप है कि कुछ दिनों पहले शांति बाई ने आरोपी कुमोदनी बाई के भाई के खिलाफ बाइक जलाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. घटना वाले दिन भी इस बात को लेकर बुजुर्ग महिला और उसकी सौतेली बेटी के बीच विवाद हुआ. विवाद के दौरान ही आरोप है कि कुमोदनी ने महिला को धक्का दिया जिससे वो जमीन पर गिर गई. चोट लगने के चलते महिला की मौत हो गई. पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.

पुलिस हिरासत में दो लोग (ETV Bharat)

कोटखर्रा में पति पर पत्नी की हत्या का आरोप: दूसरी घटना गौरेला थाना इलाके कोटखर्रा गांव की है. आरोपी देवराज पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी उर्मिला को विवाद के बाद डंडे से जमकर पीटा. पिटाई के चलते महिला की मौत हो गई. महिला के परिजनों की शिकायत पर आरोपी पति को पुलिस ने पकड़ लिया है. परिवार वालों के मुताबिक पति पत्नी के बीच अक्सर वाद विवाद होता रहता था. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

कांकेर के माड़ में एनकाउंटर जारी, देर रात तक लौटेंगे जवान, अबतक पांच नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ में टाइगर के बाद अब तेंदुए की संदिग्ध मौत, घटना की जांच जारी
छत्तीसगढ़ में टाइगर के बाद अब तेंदुए की संदिग्ध मौत, घटना की जांच जारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.