ETV Bharat / city

रायपुर: ऑनलाइन चाकू खरीदकर दोगुने दाम पर बेचने वाला युवक गिरफ्तार, जखीरा बरामद - Youth arrested in Gudiyari

गुढ़ियारी थाना इलाके से पुलिस ने 20 साल के युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है.

Recovered weapons
बरामद हथियार
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 12:11 PM IST

रायपुर: पुलिस ने हथियारों के सौदागर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गुढ़ियारी थाना इलाके से पुलिस ने 20 साल के एक युवक को हथियार सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस ने औजारों का जखीरा भी बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Youth selling arms arrested in Raipur
गिरफ्तार आरोपी

पढ़ें-VIDEO: रिटायर्ड वनकर्मी से कोरबा में सरेराह लूट, घटना का CCTV फुटेज जारी

गुढ़ियारी पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम मोनिश सिन्हा है, जो राजधानी के गुढ़ियारी इलाके के झंडा चौक का रहने वाला है. वह ऑनलाइन हथियार मंगाकर शहर में दोगुनी कीमत में इसकी सप्लाई करता था. इसकी जानकारी पुलिस को मुखबिर के जरिए मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा. उसके पास से बटनदार चाकू, धारदार गुप्ती सहित कई हथियार बरामद किए गए हैं.

पुलिस कर रही है छापेमारी

राजधानी पुलिस पिछले कुछ दिनों से शहर में बढ़ते क्राइम को लेकर जगह-जगह पर छापेमार कार्रवाई करने के साथ ही मुखबिर की सूचना पर दबिश भी दे रही है. शहर में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं हो रही हैं, जिसे देखते हुए पुलिस सतर्क और सक्रिय होकर काम कर रही है.

पिछले मामले-

3 दिसंबर को चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लगातार बढ़ते अपराधों को देखते हुए असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है. तोरवा पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत बंगाली चौक के पास आरोपी छोटू दास, राजा यादव, महेंद्र त्रिवेदी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चाकू को बरामद कर लिया गया है.

2 दिसंबर को पुरानी बस्ती थाना इलाके में एक युवक ने अपने ही दोस्त को चाकू मार दिया. पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण युवक ने वारदात को अंजाम दिया. हालांकि घटना के तुरंत बाद पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद युवक पूरी तरह स्वस्थ होकर वापस घर लौट आया. पुलिस ने आरोपी सिद्धार्थ उइके को गिरफ्तार कर लिया है.

27 नवंबर को चाकूबाजों से परेशान पुलिस ने शुक्रवार की रात पंडरी इलाके में जांच की. सीएसपी सिविल लाइन और चार थानेदारों समेत 60 पुलिस के जवान इलाके के चप्पे-चप्पे तक पहुंचे. तीन घंटे तक चले जांच अभियान में पुलिस ने लगभग 50 लोगों की जांच की. जिसमें 6 लोगों के पास से चाकू और एक युवक के पास से गांजा मिला है, इनके पास से बटनदार चाकू भी मिले थे.

रायपुर: पुलिस ने हथियारों के सौदागर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गुढ़ियारी थाना इलाके से पुलिस ने 20 साल के एक युवक को हथियार सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस ने औजारों का जखीरा भी बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Youth selling arms arrested in Raipur
गिरफ्तार आरोपी

पढ़ें-VIDEO: रिटायर्ड वनकर्मी से कोरबा में सरेराह लूट, घटना का CCTV फुटेज जारी

गुढ़ियारी पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम मोनिश सिन्हा है, जो राजधानी के गुढ़ियारी इलाके के झंडा चौक का रहने वाला है. वह ऑनलाइन हथियार मंगाकर शहर में दोगुनी कीमत में इसकी सप्लाई करता था. इसकी जानकारी पुलिस को मुखबिर के जरिए मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा. उसके पास से बटनदार चाकू, धारदार गुप्ती सहित कई हथियार बरामद किए गए हैं.

पुलिस कर रही है छापेमारी

राजधानी पुलिस पिछले कुछ दिनों से शहर में बढ़ते क्राइम को लेकर जगह-जगह पर छापेमार कार्रवाई करने के साथ ही मुखबिर की सूचना पर दबिश भी दे रही है. शहर में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं हो रही हैं, जिसे देखते हुए पुलिस सतर्क और सक्रिय होकर काम कर रही है.

पिछले मामले-

3 दिसंबर को चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लगातार बढ़ते अपराधों को देखते हुए असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है. तोरवा पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत बंगाली चौक के पास आरोपी छोटू दास, राजा यादव, महेंद्र त्रिवेदी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चाकू को बरामद कर लिया गया है.

2 दिसंबर को पुरानी बस्ती थाना इलाके में एक युवक ने अपने ही दोस्त को चाकू मार दिया. पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण युवक ने वारदात को अंजाम दिया. हालांकि घटना के तुरंत बाद पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद युवक पूरी तरह स्वस्थ होकर वापस घर लौट आया. पुलिस ने आरोपी सिद्धार्थ उइके को गिरफ्तार कर लिया है.

27 नवंबर को चाकूबाजों से परेशान पुलिस ने शुक्रवार की रात पंडरी इलाके में जांच की. सीएसपी सिविल लाइन और चार थानेदारों समेत 60 पुलिस के जवान इलाके के चप्पे-चप्पे तक पहुंचे. तीन घंटे तक चले जांच अभियान में पुलिस ने लगभग 50 लोगों की जांच की. जिसमें 6 लोगों के पास से चाकू और एक युवक के पास से गांजा मिला है, इनके पास से बटनदार चाकू भी मिले थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.