रायपुर: राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में चाकूबाजी हुई है. यहां बड़ा अशोक नगर स्थित दुर्गा चौक में चाकूबाजी का वारदात हुई है. भाजपा के पूर्व पार्षद बजरंग निषाद के छोटे बेटे छगन निषाद ने युवक सूरज साहू पर चाकू से हमला किया है. घायल युवक सूरज साहू का इलाज अंबेडकर अस्पताल में चल रहा है. यह गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का मामला है.Youth injured in Knife pelting
भाजपा पूर्व पार्षद का बेटा है आरोपी: राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में चाकूबाजी का मामला सामने आया है. गुढ़ियारी के अशोक नगर इलाके में पुराने विवाद को लेकर पूर्व पार्षद बजरंग निषाद का बेटा छगन निषाद ने मोहल्ले के ही रहने वाले सूरज साहू पर चाकू से हमला किया है. घटना सोमवार की सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
भिलाई हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया मर्डर केस के फरार आरोपी गिरफ्तार
क्या कहते हैं अफसर: इधर इस मामले को लेकर रायपुर एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर (Raipur ASP City Sukhnandan Rathore) ने बताया कि कुछ दिन पहले महादेव घाट इलाके में आरोपी और प्रार्थी के बीच विवाद हुआ था. इसी विवाद को लेकर आज आरोपी छगन निषाद ने प्रार्थी सूरज साहू पर चाकू से हमला कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ 307 और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.