ETV Bharat / city

जय बजरंगबली: मंगलवार को राशि के अनुसार हनुमान भगवान की पूजा करें - हनुमान

आज मंगलवार है. इस दिन रामभक्त हनुमान (Lord Hanuman ) की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है. इस आर्टिकल के जरिए ETV भारत आपको राशि के अनुसार बजरंगबली की पूजा करने की विधि बता रहा है.

worship-lord-hanuman-on-tuesday-according-to-zodiac-jai-bajrang-bali
हनुमान भगवान की पूजा
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 8:57 AM IST

Updated : Dec 7, 2021, 7:53 AM IST

रायपुर\हैदराबाद: हनुमान जी (Lord Hanuman ) को कलयुग के भगवान कहा जाता हैं. अगर सच्‍चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ उनका जाप किया जाए तो वह हर भय को दूर कर हालात का सामना करने का साहस प्रदान करते हैं. इस समय नवरात्रि चल रही है. इसी के साथ आज मंगलवार पर सप्तमी है. मां कालरात्रि के साथ आज बजरंगबली (Bajrang bali ) के पूजा अत्यंत शुभ है. ज्योतिषाचार्य बतातें है कि राशि के अनुसार यदि बजरंग बली की पूजा की जाएं तो इसका फल और अच्छा मिलता है. आइए आपको बताते हैं राशि के अनुसार हनुमान भगवान की पूजा (Worship Lord Hanuman ) किस तरह करें.

मेष

मंगल इस राशि का स्वामी है. मंगल से संबंधित द्रव्य सिंदूर यदि श्री हनुमान जी को लगाया जाए तो इस राशि के लोगों की मनोवांछित मनोकामना की पूर्ति होती है. मंगल का संबंध रक्त से भी है. बीपी और मधुमेह के रोगी सवा किलो लड्डू के साथ श्री हनुमान जी को चोला चढ़ाएं तो कष्टों से मुक्ति मिलती है.

वृष

इस राशि का स्वामी है शुक्र. सुगंधित अगरबत्ती और घी का दीपक चौबीस घंटे श्री हनुमान जयंती को जलाएं. जो बालक शिक्षा में कमजोर हैं वो इस दिन श्री हनुमानाष्टक का पाठ करें. चमेली के तेल में सिंदूर लगाके हनुमान जी को अर्पित करें.

मिथुन

इस राशि का स्वामी है बुध. लाल पुष्प के साथ अपराजिता का पुष्प हनुमान जो को चढ़ाएं और उनको वस्त्र अर्पित करें. गदा चढ़ाएं. जो लोग रोग से परेशान हैं वो श्रीहनुमान बाहुक का पाठ करें. विद्यार्थी धार्मिक पुस्तक का इस दिन श्री हनुमान मंदिर में दान करें.

कर्क

इस राशि का स्वामी है चंद्रमा. चंद्रमा का संबंध भगवान शिव से भी है. इसलिए रुद्रावतार श्री हनुमान जी को शिवपुराण अर्पित करें तथा उसका पाठ करें. लाल पुष्प और चमेली के पुष्प अर्पित करें. श्री बजरंग बाण का पाठ करें.

सिंह

इस राशि का स्वामी है सूर्य. सूर्य श्री हनुमान जी के गुरु भी हैं. श्री सुन्दरकाण्ड के साथ साथ श्री आदित्यहृदयस्तोत्र का भी पाठ करें. श्री बजरंगबली को प्रसान्न करने के लिए श्री राम नाम का संकीर्तन करें.

नवरात्र 2021ः सप्तमी का दिन मां कालरात्रि को समर्पित, तांत्रिकों के लिए है विशेष दिन

कन्या

इस राशि का स्वामी है बुध. श्री हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ करें. श्री रामरक्षा स्तोत्र का भी पाठ करें.

तुला

इस राशि का स्वामी है शुक्र. सुगंधित अगरबत्ती जलाकर घी का दीपक प्रज्जवलित करें और लाल पुष्प और सिंदूर बजरंगबली को चढ़ाएं.

वृश्चिक

इस राशि का स्वामी है मंगल. तिल के तेल का दीपक जलाएं और श्री सुन्दरकाण्ड का पाठ करने के पश्चात मंदिर में प्रसाद बाटें.

धनु

इस राशि का स्वामी है बृहस्पति. श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें. श्री हनुमान जी को श्री राम कथा को कोई प्रिय प्रसंग सुनाएं और मंदिर में श्री रामचरितमानस का दान करें.

मकर

इस राशि का स्वामी है शनि. शनि की साढ़े साती के प्रकोप से बचने के लिए हनुमान जी का सम्मुख तिल के तेल का दीपक जलाके श्री सुन्दरकाण्ड का पाठ करें.

कुंभ

इस राशि का स्वामी है शनि. इस राशि के लोग राम नाम की माला हनुमान जी के पहनाएं. श्री हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ करें.

मीन

इस राशि का स्वामी है बृहस्पति.श्री हनुमान जयंती के दिन सुन्दरकाण्ड के साथ साथ श्री रामचरितमानस के अरण्यकांड का पाठ भी करें.

इस प्रकार राशि अनुसार हनुमान जी की पूजा करने से कष्ट दूर होते हैं. जो जातक बहुत रोगों से पीड़ित हो उसे इस दिन श्री हनुमांबाहुक का पाठ अवश्य करना चाहिए. शिक्षा में उन्नति के लिए श्री हनुमानचालीसा पढ़ें. किसी विशेष उद्देश्य को पाने के लिए श्री बजरंगबाण का पाठ करें.

रायपुर\हैदराबाद: हनुमान जी (Lord Hanuman ) को कलयुग के भगवान कहा जाता हैं. अगर सच्‍चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ उनका जाप किया जाए तो वह हर भय को दूर कर हालात का सामना करने का साहस प्रदान करते हैं. इस समय नवरात्रि चल रही है. इसी के साथ आज मंगलवार पर सप्तमी है. मां कालरात्रि के साथ आज बजरंगबली (Bajrang bali ) के पूजा अत्यंत शुभ है. ज्योतिषाचार्य बतातें है कि राशि के अनुसार यदि बजरंग बली की पूजा की जाएं तो इसका फल और अच्छा मिलता है. आइए आपको बताते हैं राशि के अनुसार हनुमान भगवान की पूजा (Worship Lord Hanuman ) किस तरह करें.

मेष

मंगल इस राशि का स्वामी है. मंगल से संबंधित द्रव्य सिंदूर यदि श्री हनुमान जी को लगाया जाए तो इस राशि के लोगों की मनोवांछित मनोकामना की पूर्ति होती है. मंगल का संबंध रक्त से भी है. बीपी और मधुमेह के रोगी सवा किलो लड्डू के साथ श्री हनुमान जी को चोला चढ़ाएं तो कष्टों से मुक्ति मिलती है.

वृष

इस राशि का स्वामी है शुक्र. सुगंधित अगरबत्ती और घी का दीपक चौबीस घंटे श्री हनुमान जयंती को जलाएं. जो बालक शिक्षा में कमजोर हैं वो इस दिन श्री हनुमानाष्टक का पाठ करें. चमेली के तेल में सिंदूर लगाके हनुमान जी को अर्पित करें.

मिथुन

इस राशि का स्वामी है बुध. लाल पुष्प के साथ अपराजिता का पुष्प हनुमान जो को चढ़ाएं और उनको वस्त्र अर्पित करें. गदा चढ़ाएं. जो लोग रोग से परेशान हैं वो श्रीहनुमान बाहुक का पाठ करें. विद्यार्थी धार्मिक पुस्तक का इस दिन श्री हनुमान मंदिर में दान करें.

कर्क

इस राशि का स्वामी है चंद्रमा. चंद्रमा का संबंध भगवान शिव से भी है. इसलिए रुद्रावतार श्री हनुमान जी को शिवपुराण अर्पित करें तथा उसका पाठ करें. लाल पुष्प और चमेली के पुष्प अर्पित करें. श्री बजरंग बाण का पाठ करें.

सिंह

इस राशि का स्वामी है सूर्य. सूर्य श्री हनुमान जी के गुरु भी हैं. श्री सुन्दरकाण्ड के साथ साथ श्री आदित्यहृदयस्तोत्र का भी पाठ करें. श्री बजरंगबली को प्रसान्न करने के लिए श्री राम नाम का संकीर्तन करें.

नवरात्र 2021ः सप्तमी का दिन मां कालरात्रि को समर्पित, तांत्रिकों के लिए है विशेष दिन

कन्या

इस राशि का स्वामी है बुध. श्री हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ करें. श्री रामरक्षा स्तोत्र का भी पाठ करें.

तुला

इस राशि का स्वामी है शुक्र. सुगंधित अगरबत्ती जलाकर घी का दीपक प्रज्जवलित करें और लाल पुष्प और सिंदूर बजरंगबली को चढ़ाएं.

वृश्चिक

इस राशि का स्वामी है मंगल. तिल के तेल का दीपक जलाएं और श्री सुन्दरकाण्ड का पाठ करने के पश्चात मंदिर में प्रसाद बाटें.

धनु

इस राशि का स्वामी है बृहस्पति. श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें. श्री हनुमान जी को श्री राम कथा को कोई प्रिय प्रसंग सुनाएं और मंदिर में श्री रामचरितमानस का दान करें.

मकर

इस राशि का स्वामी है शनि. शनि की साढ़े साती के प्रकोप से बचने के लिए हनुमान जी का सम्मुख तिल के तेल का दीपक जलाके श्री सुन्दरकाण्ड का पाठ करें.

कुंभ

इस राशि का स्वामी है शनि. इस राशि के लोग राम नाम की माला हनुमान जी के पहनाएं. श्री हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ करें.

मीन

इस राशि का स्वामी है बृहस्पति.श्री हनुमान जयंती के दिन सुन्दरकाण्ड के साथ साथ श्री रामचरितमानस के अरण्यकांड का पाठ भी करें.

इस प्रकार राशि अनुसार हनुमान जी की पूजा करने से कष्ट दूर होते हैं. जो जातक बहुत रोगों से पीड़ित हो उसे इस दिन श्री हनुमांबाहुक का पाठ अवश्य करना चाहिए. शिक्षा में उन्नति के लिए श्री हनुमानचालीसा पढ़ें. किसी विशेष उद्देश्य को पाने के लिए श्री बजरंगबाण का पाठ करें.

Last Updated : Dec 7, 2021, 7:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.