ETV Bharat / city

Rose Day 2022: शुरू हुआ प्रेमियों का उत्सव Valentine week - वेलेंटाइन्स वीक का पहला दिन रोज डे

Rose Day 2022: Valentine week की शुरुआत रोज डे के साथ हो गई है. इस दिन प्रेमी एक दूसरे को लाल गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं.

Valentine week started with Rose Day
रायपुर में रोज डे
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 9:43 AM IST

रायपुर: भारतीय परंपरा में वसंत को ऋतुओं का राजा कहा जाता है. इस ऋतु में वृक्षों में नई कोपलें फूटती हैं और आम के वृक्ष बौर से खिल उठते हैं. हर ओर आंखों को सुकून देने वाली हरियाली दिखाई देती है. जैसे प्रकृति ने अपना श्रृंगार कर लिया हो. प्रेमी युगलों को भी यह मौसम खूब भाता है. पाश्चात्य संस्कृति मिलने की इसी ऋतु को वेलेंटाइन्स वीक के रूप में मनाती है. आज रोज डे के साथ वैलेंटाइंस वीक की शुरुआत (Valentine week started with Rose Day )हो चुकी है.

वेलेंटाइन्स वीक के सातों दिनों की कुछ न कुछ विशेषता है. पहले दिन को 'रोज डे' (Rose Day 2022 ) कहते हैं. इसके बाद आता है 'प्रपोज डे'. तीसरे दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को चॉकलेट देकर 'चॉकलेट डे' मनाते हैं. सप्ताह के चौथा दिन को 'टेडी डे' कहते हैं. इस दिन युवक अपनी प्रेमिका को उपहार स्वरूप टेडी देते हैं. पांचवें दिन प्रेमी युगल 'प्रॉमिस डे' मनाते हैं और इस दिन एक-दूसरे का विश्वास जीतते हैं. दोनों हमेशा साथ निभाने का वादा करते हैं. छठे दिन को hug day या आलिंगन दिवस कहते हैं और एक-दूसरे को गले लगाकर अपने रिश्ते को और मजबूत बनाते हैं. इसके बाद आता है 'किस डे'.

सात फेरे लेकर सात जन्मों के बंधन में बंधे चैतन्य और ख्याति

अलग-अलग परंपराओं के सात दिन गुजारने के बाद वह दिन यानी 14 February आता है, जिसका इंतजार प्रेमी युगलों को सालभर रहते हैं. इस दिन को वेलेंटाइन्स डे कहते हैं. इसी दिन प्रेमी-प्रेमिका अपने प्यार पर मुकम्मल मानते हैं.

रायपुर: भारतीय परंपरा में वसंत को ऋतुओं का राजा कहा जाता है. इस ऋतु में वृक्षों में नई कोपलें फूटती हैं और आम के वृक्ष बौर से खिल उठते हैं. हर ओर आंखों को सुकून देने वाली हरियाली दिखाई देती है. जैसे प्रकृति ने अपना श्रृंगार कर लिया हो. प्रेमी युगलों को भी यह मौसम खूब भाता है. पाश्चात्य संस्कृति मिलने की इसी ऋतु को वेलेंटाइन्स वीक के रूप में मनाती है. आज रोज डे के साथ वैलेंटाइंस वीक की शुरुआत (Valentine week started with Rose Day )हो चुकी है.

वेलेंटाइन्स वीक के सातों दिनों की कुछ न कुछ विशेषता है. पहले दिन को 'रोज डे' (Rose Day 2022 ) कहते हैं. इसके बाद आता है 'प्रपोज डे'. तीसरे दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को चॉकलेट देकर 'चॉकलेट डे' मनाते हैं. सप्ताह के चौथा दिन को 'टेडी डे' कहते हैं. इस दिन युवक अपनी प्रेमिका को उपहार स्वरूप टेडी देते हैं. पांचवें दिन प्रेमी युगल 'प्रॉमिस डे' मनाते हैं और इस दिन एक-दूसरे का विश्वास जीतते हैं. दोनों हमेशा साथ निभाने का वादा करते हैं. छठे दिन को hug day या आलिंगन दिवस कहते हैं और एक-दूसरे को गले लगाकर अपने रिश्ते को और मजबूत बनाते हैं. इसके बाद आता है 'किस डे'.

सात फेरे लेकर सात जन्मों के बंधन में बंधे चैतन्य और ख्याति

अलग-अलग परंपराओं के सात दिन गुजारने के बाद वह दिन यानी 14 February आता है, जिसका इंतजार प्रेमी युगलों को सालभर रहते हैं. इस दिन को वेलेंटाइन्स डे कहते हैं. इसी दिन प्रेमी-प्रेमिका अपने प्यार पर मुकम्मल मानते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.