रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में 19 वर्षीय युवती को कार से बाहर फेंकने का मामला भी उठा. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कानून व्यवस्था का मामला सदन में उठाया.
Monsoon Session: विपक्ष ने सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव पर तंज कसते हुए कहा 'जय-वीरू की जोड़ी' - fourth day of chhattisgarh assembly
14:46 July 29
विधानसभा में उठा युवती को कार से बाहर फेंकने का मामला
14:19 July 29
अंबेडकर हॉस्पिटल में गरीब मरीजों की एंजियोप्लास्टी बंद होने पर ध्यानाकर्षण
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में कराया ध्यानाकर्षण. अंबेडकर हॉस्पिटल में गरीब मरीजों की एंजियोप्लास्टी बंद होने पर ध्यानाकर्षण कराया.
14:18 July 29
सदन में धान संग्रहण केंद्रों में धान का उठाव नहीं होने का मामला उठा
बीजेपी विधायकों ने पूछा कि सरकारी समितियों से समय पर धान नहीं उठा, इसका जिम्मेदार कौन है? इस पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि धान खरीदी के बाद 72 घंटे में इसे उठाने का नियम है. 72 घंटे में परिवहन नहीं होता, तो समितियां अपने आप में परिवहन कराने के लिए सक्षम है. बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि समितियों को परिवहन रोकने का आदेश दिया गया है. पहले समितियों को परिवहन करने का आदेश दिया गया, बाद में आदेश जारी कर रोक दिया गया. बीजेपी नेताओं ने कहा कि समितियां खत्म हो जाएगी, राज्य में तीन हजार समितियां संकट में हैं. मंत्री अमरजीत भगत ने जवाब में कहा कि समिति स्तर पर सूखत मान्य नहीं है. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 1 लाख 55 हजार टन धान सोसायटियों में शेष है, ये कहां गया ? मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि शेष धान सूखत का है, जब तक डाटा मिलान नहीं होगा, तब तक बता पाना मुश्किल है.
14:18 July 29
सत्तापक्ष के जवाब से असंतुष्ट बीजेपी विधायकों ने सदन से किया वॉकआउट
रायपुर विधानसभा में धान संग्रहण केंद्रों में धान का उठाव नहीं होने का मामला ध्यानाकर्षण के जरिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने उठाया. इस पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि संग्रहण केंद्रों से धान का उठाव नियमित किया जा रहा है.
बीजेपी विधायकों ने आरोप लगाया कि धान खरीदने में लूट हो रही है. सोसायटियां बर्बाद हो रही हैं, छत्तीसगढ़ अनियमित धान खरीदी में डूब रहा है. बीजेपी विधायकों ने धान खरीदी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सदन में नारेबाजी भी की. सत्तापक्ष के जवाब से असंतुष्ट बीजेपी विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया.
14:10 July 29
विपक्ष ने सीएम और स्वास्थ्य मंत्री पर कसा तंज
सदन में आज जय-वीरू जोड़ी चर्चा का विषय रही. सदन के भीतर आज उस वक्त विपक्षी सदस्यों की टिप्पणी गूंज उठी, जब मंत्री टीएस सिंहदेव CM भूपेश बघेल के पास चर्चा के लिए पहुंचे. विपक्षी सदस्यों ने चुटकी भरे अंदाज में कहा कि जय वीरू की जोड़ी. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जय-वीरू की जोड़ी तो ठीक है, लेकिन पहले ये बताइए कि कालिया और सांभा कौन है? इस पर विपक्षी खेमे से बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री आखिर बंद कमरे में चर्चा क्यूं नहीं करते ? सदन में भी दोनों के बीच कांच की दीवार है. इस टिप्पणी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दोबारा तंज भरे अंदाज में कहा कि पहले आप ये बताएं कि कालिया और सांभा कौन है? इस पर बृजमोहन अग्रवाल ने जवाब देते हुये कहा कि रविंद्र चौबे हैं. इसके बाद टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल सदन से बाहर चले गए.
12:59 July 29
सदन में उठा कानून अव्यवस्था मुद्दा, विपक्ष लाया स्थगन प्रस्ताव
प्रदेश में कानून अव्यवस्था का उठा मुद्दा. अजय चंद्राकर ने कहा- नशे के कारण सभी प्रकार के अपराध बढ़ रहे हैं.विपक्ष ने लाया स्थगन प्रस्ताव. चंद्राकर ने कहा सायबर ठगी का गढ़ छत्तीसगढ़ बना. राष्ट्रीय औसत से भी ज़्यादा हत्या और बलात्कार राज्य में हो रहे हैं. गिरोह जुआ, सत्ता, रेप कर रहे हैं. इस प्रदेश में गृहमंत्री हैं कि नही हैं, यह भी बताने का कष्ट करें.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- छतीसगढ़ में धान की खेती नही गांजे की खेती शुरू हो गई है. आत्महत्या 10275 यह अवसाद क्यों बढ़ रहा है, शराब, रेत और ड्रग्स बेचकर पैसा कमाने वालो को देखकर युवा अवसाद ग्रस्त हो रहे हैं.राजधानी में बाइकर्स कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. विपक्ष ने इसपर चर्चा करवाने की मांग की है.
नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा- छतीसगढ़ अशांत हो चुका है.
12:04 July 29
सिंचाई विभाग में 600 से ज्यादा पद खाली
सिंचाई विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती का मुद्दा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने उठाया. इस पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने 667 पद पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाने की बात कही है.
12:02 July 29
जर्जर आंगनबाड़ी का उठा मुद्दा
विधायक राजमन बेंजाम ने 41 आंगनबाड़ी केंद्रों के जर्जर होने की बात सदन में उठाई. महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने इन भवनों को डिस्मेंटल करा कर नए भवन का प्रस्ताव पीडब्लूडी को भेजने की बात कही है.
11:48 July 29
विपक्ष ने गोठान समितियों के गठन को लेकर किया सदन में हंगामा
गोठान समितियों के गठन को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हुई. सदन में संतुष्टजनक जवाब नहीं मिलने पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.
11:44 July 29
पंचायतों के अधिकार का अतिक्रमण कर रही है सरकार - शिव रतन शर्मा
विधायक शिव रतन शर्मा ने गोठान समिति के गठन का मुद्दा उठाया है. उन्होंने सरकार पर पंचायतों के अधिकार के अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है. शिव रतन शर्मा ने कहा कि प्रभारी मंत्रियों के इशारे पर गोठान समितियों का चयन किया गया है.
11:40 July 29
97 करोड़ का गोबर सरकार ने खरीदा
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि 97 करोड़ रुपये की गोबर खरीदी की गई. उसके विरुद्ध छत्तीसगढ़ 8 लाख क्विंटल वर्मी कंपोस्ट बनाने में उपयोग किए गए. इसके अलावा अन्य कार्यों से कुल 54 करोड़ की राशि कंपोस्ट की बिक्री से प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि 1100 गौठान आत्मनिर्भर हो चुके हैं.
11:28 July 29
सदन में उठा गोबर चोरी और गोबर बहने का मुद्दा
सदन में गोबर खरीदी और मॉडल गोठान की बात सामने आई. गोबर चोरी और गोबर बहने के कई केस सामने आए हैं. धरमलाल कौशिक ने गोबर चोरी को लेकर सदन में सवाल उठाया. इस बात पर सदन में मौजूद अन्य लोगों ने एक-दूसरे की चुटकी ली. मॉडल गोठान में गोबर चोरी होने का मुद्दा धरमलाल कौशिक ने उठाया. इस गोठान में गोबर बहने का भी मामला सामने आया था. कौशिक ने कहा कि ये उस समय गोबर बहने की बात सामने आई जब बारिश का मौसम भी नहीं था.
07:22 July 29
Monsoon Session: गोधन न्याय योजना को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. इस बार सत्र 5 दिन का रखा गया है. आज सदन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य सूचना आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे. मंत्री अमरजीत भगत स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन और छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखेंगे.
विधानसभा में हरित क्रांति योजना और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना पर चर्चा होगी. इसके तहत राज्य में कितने किसानों ने धान और मक्के के हाईब्रिड बीज की खरीदी की है, दुर्ग विधायक अरुण वोरा इस संबंध में सवाल पूछेंगे. इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पेंशन की कौन-कौन सी योजना चल रही है, इसे लेकर जानकारी दी जाएगी. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक गोधन न्याय योजना को लेकर कृषि मंत्री से सवाल पूछेंगे कि क्या यह सही है कि प्रदेश में गोबर खरीदी केन्द्रों में चोरी आदि के मामले सामने आए हैं. इन शिकायतों पर क्या कार्रवाई की गई है. हो सकता है कि इस मामले में पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हो, क्योंकि आए दिन इस योजना को लेकर भाजपा नेता सरकार पर निशाना साधते नजर आते हैं. वहीं सरकार इस योजना को लेकर जमकर खुद वाहवाही लूटती नजर आती है.
पेंशनर्स के मामलों के निराकरण में देरी को लेकर रेणु जोगी सीएम भूपेश बघेल का ध्यान आकर्षित करेंगी. पुन्नूलाल मोहले, धरम लाल कौशिक धान संग्रहण केन्द्रों से धान का उठाव नहीं होने के मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करेंगे. बृजमोहन अग्रवाल मेकाहारा में गरीब मरीजों की फ्री में होने वाली एंजियोप्लास्टी बंद होने के मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करेंगे.
14:46 July 29
विधानसभा में उठा युवती को कार से बाहर फेंकने का मामला
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में 19 वर्षीय युवती को कार से बाहर फेंकने का मामला भी उठा. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कानून व्यवस्था का मामला सदन में उठाया.
14:19 July 29
अंबेडकर हॉस्पिटल में गरीब मरीजों की एंजियोप्लास्टी बंद होने पर ध्यानाकर्षण
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में कराया ध्यानाकर्षण. अंबेडकर हॉस्पिटल में गरीब मरीजों की एंजियोप्लास्टी बंद होने पर ध्यानाकर्षण कराया.
14:18 July 29
सदन में धान संग्रहण केंद्रों में धान का उठाव नहीं होने का मामला उठा
बीजेपी विधायकों ने पूछा कि सरकारी समितियों से समय पर धान नहीं उठा, इसका जिम्मेदार कौन है? इस पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि धान खरीदी के बाद 72 घंटे में इसे उठाने का नियम है. 72 घंटे में परिवहन नहीं होता, तो समितियां अपने आप में परिवहन कराने के लिए सक्षम है. बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि समितियों को परिवहन रोकने का आदेश दिया गया है. पहले समितियों को परिवहन करने का आदेश दिया गया, बाद में आदेश जारी कर रोक दिया गया. बीजेपी नेताओं ने कहा कि समितियां खत्म हो जाएगी, राज्य में तीन हजार समितियां संकट में हैं. मंत्री अमरजीत भगत ने जवाब में कहा कि समिति स्तर पर सूखत मान्य नहीं है. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 1 लाख 55 हजार टन धान सोसायटियों में शेष है, ये कहां गया ? मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि शेष धान सूखत का है, जब तक डाटा मिलान नहीं होगा, तब तक बता पाना मुश्किल है.
14:18 July 29
सत्तापक्ष के जवाब से असंतुष्ट बीजेपी विधायकों ने सदन से किया वॉकआउट
रायपुर विधानसभा में धान संग्रहण केंद्रों में धान का उठाव नहीं होने का मामला ध्यानाकर्षण के जरिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने उठाया. इस पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि संग्रहण केंद्रों से धान का उठाव नियमित किया जा रहा है.
बीजेपी विधायकों ने आरोप लगाया कि धान खरीदने में लूट हो रही है. सोसायटियां बर्बाद हो रही हैं, छत्तीसगढ़ अनियमित धान खरीदी में डूब रहा है. बीजेपी विधायकों ने धान खरीदी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सदन में नारेबाजी भी की. सत्तापक्ष के जवाब से असंतुष्ट बीजेपी विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया.
14:10 July 29
विपक्ष ने सीएम और स्वास्थ्य मंत्री पर कसा तंज
सदन में आज जय-वीरू जोड़ी चर्चा का विषय रही. सदन के भीतर आज उस वक्त विपक्षी सदस्यों की टिप्पणी गूंज उठी, जब मंत्री टीएस सिंहदेव CM भूपेश बघेल के पास चर्चा के लिए पहुंचे. विपक्षी सदस्यों ने चुटकी भरे अंदाज में कहा कि जय वीरू की जोड़ी. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जय-वीरू की जोड़ी तो ठीक है, लेकिन पहले ये बताइए कि कालिया और सांभा कौन है? इस पर विपक्षी खेमे से बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री आखिर बंद कमरे में चर्चा क्यूं नहीं करते ? सदन में भी दोनों के बीच कांच की दीवार है. इस टिप्पणी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दोबारा तंज भरे अंदाज में कहा कि पहले आप ये बताएं कि कालिया और सांभा कौन है? इस पर बृजमोहन अग्रवाल ने जवाब देते हुये कहा कि रविंद्र चौबे हैं. इसके बाद टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल सदन से बाहर चले गए.
12:59 July 29
सदन में उठा कानून अव्यवस्था मुद्दा, विपक्ष लाया स्थगन प्रस्ताव
प्रदेश में कानून अव्यवस्था का उठा मुद्दा. अजय चंद्राकर ने कहा- नशे के कारण सभी प्रकार के अपराध बढ़ रहे हैं.विपक्ष ने लाया स्थगन प्रस्ताव. चंद्राकर ने कहा सायबर ठगी का गढ़ छत्तीसगढ़ बना. राष्ट्रीय औसत से भी ज़्यादा हत्या और बलात्कार राज्य में हो रहे हैं. गिरोह जुआ, सत्ता, रेप कर रहे हैं. इस प्रदेश में गृहमंत्री हैं कि नही हैं, यह भी बताने का कष्ट करें.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- छतीसगढ़ में धान की खेती नही गांजे की खेती शुरू हो गई है. आत्महत्या 10275 यह अवसाद क्यों बढ़ रहा है, शराब, रेत और ड्रग्स बेचकर पैसा कमाने वालो को देखकर युवा अवसाद ग्रस्त हो रहे हैं.राजधानी में बाइकर्स कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. विपक्ष ने इसपर चर्चा करवाने की मांग की है.
नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा- छतीसगढ़ अशांत हो चुका है.
12:04 July 29
सिंचाई विभाग में 600 से ज्यादा पद खाली
सिंचाई विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती का मुद्दा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने उठाया. इस पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने 667 पद पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाने की बात कही है.
12:02 July 29
जर्जर आंगनबाड़ी का उठा मुद्दा
विधायक राजमन बेंजाम ने 41 आंगनबाड़ी केंद्रों के जर्जर होने की बात सदन में उठाई. महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने इन भवनों को डिस्मेंटल करा कर नए भवन का प्रस्ताव पीडब्लूडी को भेजने की बात कही है.
11:48 July 29
विपक्ष ने गोठान समितियों के गठन को लेकर किया सदन में हंगामा
गोठान समितियों के गठन को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हुई. सदन में संतुष्टजनक जवाब नहीं मिलने पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.
11:44 July 29
पंचायतों के अधिकार का अतिक्रमण कर रही है सरकार - शिव रतन शर्मा
विधायक शिव रतन शर्मा ने गोठान समिति के गठन का मुद्दा उठाया है. उन्होंने सरकार पर पंचायतों के अधिकार के अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है. शिव रतन शर्मा ने कहा कि प्रभारी मंत्रियों के इशारे पर गोठान समितियों का चयन किया गया है.
11:40 July 29
97 करोड़ का गोबर सरकार ने खरीदा
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि 97 करोड़ रुपये की गोबर खरीदी की गई. उसके विरुद्ध छत्तीसगढ़ 8 लाख क्विंटल वर्मी कंपोस्ट बनाने में उपयोग किए गए. इसके अलावा अन्य कार्यों से कुल 54 करोड़ की राशि कंपोस्ट की बिक्री से प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि 1100 गौठान आत्मनिर्भर हो चुके हैं.
11:28 July 29
सदन में उठा गोबर चोरी और गोबर बहने का मुद्दा
सदन में गोबर खरीदी और मॉडल गोठान की बात सामने आई. गोबर चोरी और गोबर बहने के कई केस सामने आए हैं. धरमलाल कौशिक ने गोबर चोरी को लेकर सदन में सवाल उठाया. इस बात पर सदन में मौजूद अन्य लोगों ने एक-दूसरे की चुटकी ली. मॉडल गोठान में गोबर चोरी होने का मुद्दा धरमलाल कौशिक ने उठाया. इस गोठान में गोबर बहने का भी मामला सामने आया था. कौशिक ने कहा कि ये उस समय गोबर बहने की बात सामने आई जब बारिश का मौसम भी नहीं था.
07:22 July 29
Monsoon Session: गोधन न्याय योजना को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. इस बार सत्र 5 दिन का रखा गया है. आज सदन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य सूचना आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे. मंत्री अमरजीत भगत स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन और छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखेंगे.
विधानसभा में हरित क्रांति योजना और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना पर चर्चा होगी. इसके तहत राज्य में कितने किसानों ने धान और मक्के के हाईब्रिड बीज की खरीदी की है, दुर्ग विधायक अरुण वोरा इस संबंध में सवाल पूछेंगे. इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पेंशन की कौन-कौन सी योजना चल रही है, इसे लेकर जानकारी दी जाएगी. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक गोधन न्याय योजना को लेकर कृषि मंत्री से सवाल पूछेंगे कि क्या यह सही है कि प्रदेश में गोबर खरीदी केन्द्रों में चोरी आदि के मामले सामने आए हैं. इन शिकायतों पर क्या कार्रवाई की गई है. हो सकता है कि इस मामले में पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हो, क्योंकि आए दिन इस योजना को लेकर भाजपा नेता सरकार पर निशाना साधते नजर आते हैं. वहीं सरकार इस योजना को लेकर जमकर खुद वाहवाही लूटती नजर आती है.
पेंशनर्स के मामलों के निराकरण में देरी को लेकर रेणु जोगी सीएम भूपेश बघेल का ध्यान आकर्षित करेंगी. पुन्नूलाल मोहले, धरम लाल कौशिक धान संग्रहण केन्द्रों से धान का उठाव नहीं होने के मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करेंगे. बृजमोहन अग्रवाल मेकाहारा में गरीब मरीजों की फ्री में होने वाली एंजियोप्लास्टी बंद होने के मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करेंगे.