रायपुर: केंद्रीय मंत्रियों का दौरा प्रदेश में लगातार जारी है. 10 आकांक्षी जिलों का दौरा करने केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. 14 अप्रैल को पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने महासमुंद का दौरा किया था.18 अप्रैल यानी सोमवार को 4 केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. सोमवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनांदगांव , भानुप्रताप सिंह वर्मा कांकेर, देवुसिंह चौहान दंतेवाड़ा और अश्विनी कुमार चौबे कोरबा प्रवास पर रहेंगे. सभी केंद्रीय मंत्री दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. सभी केन्द्रीय मंत्री अलग-अलग जिलों में जाकर विभागीय अधिकारी, आमजन और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे. (union ministers visit Chhattisgarh )
केंद्रीय मंत्रियों का छत्तीसगढ़ दौरा
लघु और मध्यम उद्यम राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा सुबह 8:20 में रायपुर पहुंचेंगे. रायपुर से सीधे केंद्रीय मंत्री कांकेर जिला जाएंगे और दो दिवसीय कांकेर जिले के प्रवास पर विभागीय अधिकारी, आमजन और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
हमने संकल्प लिया है छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएंगे: आप
संचार राज्यमंत्री देवु सिंह चौहान दोपहर 1:45 में रायपुर पहुंचेंगे. जिसके बाद वे दो दिवसीय प्रवास पर दंतेवाड़ा जिले के विभागीय अधिकारियों, आमजनों और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
केंद्रीय वन, पर्यावरण, जलवायु राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे शाम 5:10 बजे रायपुर पहुंचेंगे. चौबे दो दिवसीय प्रवास पर कोरबा जिले के विभागीय अधिकारी, आमजनों और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शाम 8:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे. सिंधिया दो दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के विभागीय अधिकारियों, आम लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.