रायपुर: खम्हारडीह थाना इलाके के राजीव नगर के एक मकान से अवैध शराब बिक्री करने की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पिस्टल, जिंदा कारतूस, चाकू और शराब भी बरामद किया है.
आरोपी जतिन्द्र आकाश सिंह के खिलाफ थाना खम्हारडीह में आर्म्स एक्ट, नारकोटिक्स और आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है, वहीं आरोपी मयंक अग्रवाल के खिलाफ थाना खम्हारडीह में आबकारी एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
टेस्ट पर्चेस के बाद आरोपियों को धर दबोचा
अवैध शराब बिक्री की सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के जरिए टेस्ट पर्चेस कराया, जिसमें आरोपियों की तरफ से शराब दिए जाने पर पुलिस ने छापा मारा और 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी खुद को पत्रकार बता रहा था. उसके पास से एक मैगजीन का आईडी कार्ड भी जब्त किया गया है.
कई हथियार, टैबलेट और शराब जब्त
बता दें कि आरोपी जतिन्द्र आकाश सिंह के घर से 1 पिस्टल, 1 रिवॉल्वर, 8 जिंदा कारतूस, 4 धारदार चाकू, अल्प्राजोलम टैबलेट 70 स्ट्रिप और 42 कोडिन सिरप जब्त किया गया है. इसके साथ ही आरोपी मयंक अग्रवाल के पास से 40 बीयर, 3 बोतल अंग्रेजी शराब, एक धारदार चाकू, एक पिस्टल और एक चारपहिया वाहन जब्त किया गया है.