रायपुर: छत्तीसगढ़ में बसों का यात्री किराया बढ़ा दिया गया है. छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ (chhattisgarh traffic federation) और बस ऑनर्स फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ की डिमांड पूरी करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने बसों के किराए में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की सहमति दे दी हैं.
रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ और बस ऑनर्स फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. वर्तमान में डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के मद्देनजर यात्री किराए में 40 प्रतिशत वृद्धि की मांग एक बार फिर की. जिस पर चर्चा के बाद सीएम ने यात्री किराए में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी की सहमति दी. इस मौके पर परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, आयुक्त परिवहन टोपेश्वर वर्मा, अपर परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा, संयुक्त परिवहन आयुक्त देवव्रत सिरमौर उपस्थित रहे.
Petrol Diesel Price: जानिए आपके शहर में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम
बीते कई महीनों से डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ पिछले कई महीनों से यात्री किराया बढ़ाने की मांग कर रहा था. इसके लिए कई बार संघ की तरफ से धरना और चक्का जाम भी किया गया था. कई बार सरकार से भी बात की गई थी. इससे पहले छत्तीसगढ़ शासन ने साल 2018 में यात्री किराया बढ़ाया था.