दिल्ली\रायपुर: दिल्ली में युवा कांग्रेस (Youth Congress protest in delhi)के प्रदर्शन के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. यहां अचानक युवक कांग्रेसी कार्यकर्ता टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करने लगे. इस नारेबाजी के बीच भूपेश समर्थकों ने भी जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद एक ही पार्टी के दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली.
युवा कांग्रेस की तरफ से आज नई दिल्ली में संसद घेराव किया गया. जहां टीएस बाबा समर्थकों ने नारे लगाने शुरू कर दिए. छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी और सरगुजा से जिला पंचायत सदस्य आदित्य सिंहदेव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ से दिल्ली पहुंचे हैं. जहा कार्यालय से संसद घेराव की ओर निकलने के दौरान कोको पाढ़ी और आदित्य सिंहदेव के समर्थक टीएस सिंहदेव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए धरना स्थल की ओर पहुंचे.
BJP के सीएम चेहरे को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह का बयान, कहा 'एक छोटा चेहरा मेरा भी '
इस दौरान एक नारा 'पूरा छत्तीसगढ़ डोल रहा है बाबा बाबा बोल रहा है' सुनाई देने लगा. जिससे खफा हुए संगठन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थकों ने भी भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगाए और धरना स्थल पहुंचने के पहले ही दोनों गुटों में धक्का-मुक्की की स्थिति बन गयी.
छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री को लेकर लगाए जा रहे कयासों के बीच युवा कांग्रेस अध्यक्ष के समर्थकों द्वारा खुलकर टीएस सिंहदेव को लेकर दिल्ली में लगाये जा रहे नारों के कई सियासी मायने है. जहां एक तरफ छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर चल रहा भीतरी घमासान रह रहकर सामने आता है. वहीं इसकी आंच आज दिल्ली संसद घेराव के दौरान भी देखने को मिली.