ETV Bharat / city

Cyclone Gulab: 'गुलाब' तूफान का असर, कई ट्रेने रद्द, कई का रूट चेंज - दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे

गुलाब तूफान का असर ट्रेनों पर भी पड़ने लगा है. दक्षिण पूर्ण मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. कई ट्रेनों की रूट चेंज किया गया है. देखें लिस्ट.

train-canceled-due-to-gulab-cyclone-rose-cyclone-alert
गुलाब तूफान के कारण ट्रेन कैंसिल
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 11:40 AM IST

रायपुर: देश के एक बड़े हिस्से में लौटते मानसून के कारण भारी बारिश हो रही है. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने एक चक्रवाती तूफान का अलर्ट (cyclonic storm alert) जारी किया है. इस तूफान को 'गुलाब' (gulab cyclone) नाम दिया गया है. ये तूफान ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में इस चक्रवाती तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. इस वजह से उन राज्यों से होकर आने वाली कई गाड़ियों का रूट चेंज किया गया है. कई गाड़ियों को रद्द भी किया गया है.

train-canceled-due-to-gulab-cyclone-rose-cyclone-alert
गुलाब तूफान के कारण ट्रेन कैंसिल

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाले दो ट्रेन रद्द, एक का रूट चेंज

इसी बीच विशाखापट्टनम में चक्रवाती तूफान गुलाब को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा अनेक गाड़ियों को रद्द एवं परिवर्तित मार्ग से रवाना किया जा रहा है. इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) से आने वाली दो गाड़ियों को को भी कैंसिल किया गया है. एक ट्रेन का रूट चेंज कर रवाना किया गया है.

तबाही मचाने आ रहा चक्रवात 'गुलाब', छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

'गुलाब' तूफान की वजह से रद्द गाड़ी

• 26 सितंबर 2021 विशाखापट्टनम एवं कोरबा से चलने वाली 08518/08517 विशाखापट्टनम कोरबा विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

• 26 सितंबर 2021 विशाखापट्टनम एवं रायपुर से चलने वाली 08927/08928 विशाखापट्टनम रायपुर विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ी

• 26 सितंबर 2021 पुरी से चलने वाली 08401 पुरी ओखा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग अंगूल, संबलपुर, टिटलागढ़, लखोली होकर रवाना होगी.

रायपुर: देश के एक बड़े हिस्से में लौटते मानसून के कारण भारी बारिश हो रही है. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने एक चक्रवाती तूफान का अलर्ट (cyclonic storm alert) जारी किया है. इस तूफान को 'गुलाब' (gulab cyclone) नाम दिया गया है. ये तूफान ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में इस चक्रवाती तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. इस वजह से उन राज्यों से होकर आने वाली कई गाड़ियों का रूट चेंज किया गया है. कई गाड़ियों को रद्द भी किया गया है.

train-canceled-due-to-gulab-cyclone-rose-cyclone-alert
गुलाब तूफान के कारण ट्रेन कैंसिल

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाले दो ट्रेन रद्द, एक का रूट चेंज

इसी बीच विशाखापट्टनम में चक्रवाती तूफान गुलाब को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा अनेक गाड़ियों को रद्द एवं परिवर्तित मार्ग से रवाना किया जा रहा है. इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) से आने वाली दो गाड़ियों को को भी कैंसिल किया गया है. एक ट्रेन का रूट चेंज कर रवाना किया गया है.

तबाही मचाने आ रहा चक्रवात 'गुलाब', छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

'गुलाब' तूफान की वजह से रद्द गाड़ी

• 26 सितंबर 2021 विशाखापट्टनम एवं कोरबा से चलने वाली 08518/08517 विशाखापट्टनम कोरबा विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

• 26 सितंबर 2021 विशाखापट्टनम एवं रायपुर से चलने वाली 08927/08928 विशाखापट्टनम रायपुर विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ी

• 26 सितंबर 2021 पुरी से चलने वाली 08401 पुरी ओखा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग अंगूल, संबलपुर, टिटलागढ़, लखोली होकर रवाना होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.