ETV Bharat / city

रायपुर में दहशत में व्यापारी, जानिए वजह

रायपुर के डूमरतराई इलाके में 50 लाख की लूट के बाद व्यापारी दहशत में (Fear among traders due to robbery incident in Raipur) हैं. व्यापारी संघ और छत्तीसगढ़ चैंबर्स ऑफ कामर्स ने पुलिस से मुलाकात की है.

Traders protest against the robbery incident in Raipur
रायपुर में लूट की घटना का व्यापारियों ने किया विरोध
author img

By

Published : May 17, 2022, 6:05 PM IST

Updated : May 17, 2022, 6:20 PM IST

रायपुर : रायपुर के माना थाना अंतर्गत सोमवार रात अनाज व्यापारी नरेंद्र खेत्रपाल के साथ 50 लाख रुपए की लूट की घटना हुई. जिसके बाद व्यापारियों में डर का माहौल है. संघ के लोगों का कहना है कि ''रायपुर हो या फिर पूरे प्रदेश की बात इस तरह की घटना से लोग डरे हुए (Fear among traders due to robbery incident in Raipur) हैं. मंगलवार को व्यापारी संघ और चेंबर ऑफ कॉमर्स ने रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा और सुरक्षा की मांग की. व्यापारी संघ और चेंबर ऑफ कॉमर्स का कहना है कि ''पचपेड़ी नाका से लेकर डूमरतराई बाजार तक रात्रि पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ ही यहां पर एक पुलिस चौकी खुले. नगर निगम के अधिकारियों से मिलकर इस रास्ते में लाइट की व्यवस्था और सीसीटीवी लगाए जाने पर भी चर्चा की गई.''

क्यों डर रहे हैं व्यापारी : सोमवार रात को हुई लूट की इस घटना ने व्यापारियों में भी डर का माहौल पैदा कर दिया है. डूमरतराई थोक व्यापारी संघ के अध्यक्ष राम मंधान का कहना है कि 'घटना के बाद से व्यापारियों में डर देखने को मिल रहा है. रात के समय व्यापारी अपनी दुकान से रुपए पैसे लेकर अपने घर लौटते हैं. ऐसे समय में लूट की घटना होने से एक तरह से डर देखने को मिला. इस घटना के बाद से व्यापारियों में भी डर का माहौल साफ दिख रहा है. रायपुर के साथ ही प्रदेश के व्यापारियों में डर देखने को मिला है. डूमरतराई बाजार शहर के आउटर में स्थित होने के कारण शाम के समय अंधेरा होने से उन जगहों पर पुलिस की गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए. इसके साथ ही पचपेड़ी नाका से डूमरतराई के बीच की दूरी लगभग 4 किलोमीटर की है. यहां पर एक पुलिस चौकी भी बनाई जाए. जिससे असामाजिक तत्वों में डर बना रहे.

रायपुर में दहशत में व्यापारी

व्यापारियों की क्या है मांग : चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी (Amar Parwani President of Chamber of Commerce) ने कहा कि जिस तरह से लूट की घटना हुई है वह दुखद घटना है. व्यापारियों में भी डर दिख रहा है. ऐसे में इस तरह की घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए. क्योंकि प्रदेश में आर्थिक जगत में व्यापारी अपना योगदान दे रहे हैं. पचपेड़ी नाका से डूमरतराई तक का इलाका सुनसान रहता है. जहां पर हमेशा असामाजिक तत्व घूमते रहते हैं. ऐसे में यहां पर एक पुलिस चौकी की जरुरत महसूस की गई है.''

ये भी पढ़ें : रायपुर में दिनदहाड़े दस लाख की लूट, कैशियर को हथियार दिखाकर छीने पैसे

क्या हुआ था सोमवार की रात : रायपुर के माना थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक अनाज व्यापारी से 50 लाख रुपए की लूट हुई(Fifty lakh rupees looted in Raipur) थी. 3 बाइक पर सवार 9 लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. अनाज व्यापारी अपनी मोपेड से डूमरतराई बाजार से रात को अपने घर टैगोर नगर जा रहे थे, तभी रास्ते में लुटेरों ने डंडे और रॉड से हमला कर दिया. व्यापारी के पास रखे 50 लाख रुपए लूटकर बदमाश फरार हो गए. घायल व्यापारी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. माना पुलिस लूट का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है, लेकिन पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

रायपुर : रायपुर के माना थाना अंतर्गत सोमवार रात अनाज व्यापारी नरेंद्र खेत्रपाल के साथ 50 लाख रुपए की लूट की घटना हुई. जिसके बाद व्यापारियों में डर का माहौल है. संघ के लोगों का कहना है कि ''रायपुर हो या फिर पूरे प्रदेश की बात इस तरह की घटना से लोग डरे हुए (Fear among traders due to robbery incident in Raipur) हैं. मंगलवार को व्यापारी संघ और चेंबर ऑफ कॉमर्स ने रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा और सुरक्षा की मांग की. व्यापारी संघ और चेंबर ऑफ कॉमर्स का कहना है कि ''पचपेड़ी नाका से लेकर डूमरतराई बाजार तक रात्रि पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ ही यहां पर एक पुलिस चौकी खुले. नगर निगम के अधिकारियों से मिलकर इस रास्ते में लाइट की व्यवस्था और सीसीटीवी लगाए जाने पर भी चर्चा की गई.''

क्यों डर रहे हैं व्यापारी : सोमवार रात को हुई लूट की इस घटना ने व्यापारियों में भी डर का माहौल पैदा कर दिया है. डूमरतराई थोक व्यापारी संघ के अध्यक्ष राम मंधान का कहना है कि 'घटना के बाद से व्यापारियों में डर देखने को मिल रहा है. रात के समय व्यापारी अपनी दुकान से रुपए पैसे लेकर अपने घर लौटते हैं. ऐसे समय में लूट की घटना होने से एक तरह से डर देखने को मिला. इस घटना के बाद से व्यापारियों में भी डर का माहौल साफ दिख रहा है. रायपुर के साथ ही प्रदेश के व्यापारियों में डर देखने को मिला है. डूमरतराई बाजार शहर के आउटर में स्थित होने के कारण शाम के समय अंधेरा होने से उन जगहों पर पुलिस की गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए. इसके साथ ही पचपेड़ी नाका से डूमरतराई के बीच की दूरी लगभग 4 किलोमीटर की है. यहां पर एक पुलिस चौकी भी बनाई जाए. जिससे असामाजिक तत्वों में डर बना रहे.

रायपुर में दहशत में व्यापारी

व्यापारियों की क्या है मांग : चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी (Amar Parwani President of Chamber of Commerce) ने कहा कि जिस तरह से लूट की घटना हुई है वह दुखद घटना है. व्यापारियों में भी डर दिख रहा है. ऐसे में इस तरह की घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए. क्योंकि प्रदेश में आर्थिक जगत में व्यापारी अपना योगदान दे रहे हैं. पचपेड़ी नाका से डूमरतराई तक का इलाका सुनसान रहता है. जहां पर हमेशा असामाजिक तत्व घूमते रहते हैं. ऐसे में यहां पर एक पुलिस चौकी की जरुरत महसूस की गई है.''

ये भी पढ़ें : रायपुर में दिनदहाड़े दस लाख की लूट, कैशियर को हथियार दिखाकर छीने पैसे

क्या हुआ था सोमवार की रात : रायपुर के माना थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक अनाज व्यापारी से 50 लाख रुपए की लूट हुई(Fifty lakh rupees looted in Raipur) थी. 3 बाइक पर सवार 9 लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. अनाज व्यापारी अपनी मोपेड से डूमरतराई बाजार से रात को अपने घर टैगोर नगर जा रहे थे, तभी रास्ते में लुटेरों ने डंडे और रॉड से हमला कर दिया. व्यापारी के पास रखे 50 लाख रुपए लूटकर बदमाश फरार हो गए. घायल व्यापारी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. माना पुलिस लूट का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है, लेकिन पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

Last Updated : May 17, 2022, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.