ETV Bharat / city

रायपुर में टाइटेनिक जहाज पर विराजेंगे गणपति - famous Ganesh pandals of Chhattisgarh

रायपुर में टाइटेनिक जहाज के तर्ज पर भव्य गणेश पंडाल तैयार किया जा रहा है.

रायपुर में टाइटेनिक जहाज पर विराजेंगे गणपति
रायपुर में टाइटेनिक जहाज पर विराजेंगे गणपति
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 12:36 PM IST

रायपुर : गणपति बप्पा के आगमन को कुछ ही दिन बचे हैं. गणेश उत्सव को लेकर शहर भर के अलग-अलग इलाकों में पंडाल तैयार हो रहे हैं. वहीं राजधानी के कालीबाड़ी (kaalibadi area in Raipur)में तैयार होने वाला गणेश पंडाल शहर ही नही प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. कालीबाड़ी का जय भोले ग्रुप ने इस बार टाइटेनिक जहाज के तर्ज पर (Titanic ship ganesh pandal)गणेश पंडाल का निर्माण कराया है.अभी से ही यह पंडाल आकर्षक का केंद्र बना हुआ (Ganesh Puja In Raipur) है.

कितना ऊंचा बना है पंडाल : समिति के संरक्षक रौशन सागर ने बताया " हर साल की तरह इस बार भी गणेश उत्सव को समिति के लोगों में उत्साह है. इसलिए टाइटैनिक जहाज की तरह पंडाल का निर्माण करवाया जा रहा है. जहाज दुर्गा पंडाल 105 फीट लंबा और 60 फीट ऊंचा है . पंडाल की चौड़ाई लगभग 15 फीट है.''

पंडाल बनाने में लगा कितना समय : समिति के संरक्षक ने बताया कि '' पंडाल पिछले 1 महीने से भी अधिक समय से तैयार किया जा रहा है.इसे बनाने में कुल 30 लोग लगे हैं. 16 कारीगर पंडाल बनाने और बाकी पेंटिग और डिजाइनिग करने का काम कर रहे हैं.'' समिति के सदस्यों ने पंडाल की लागत नही बताई है. लेकिन 20 लाख रुपए की लागत से पंडाल बनाने की चर्चा है.



गणपति स्थापना का 25 वां साल : समिति के संरक्षक रौशन ने बताया " जय भोले ग्रुप को गणेश प्रतिमा स्थापित करते 25वां साल पूरा हो रहा है. ऐसे में इस साल को यादगार बनाने के लिए. भव्य स्वरूप में पंडाल निर्माण और उत्सव की तैयारी है. पिछले 2 सालों से कोरोना संक्रमण की स्थिति रही है. ऐसे में सामान्य तरीके से गणेश उत्सव मनाया गया . इस साल संक्रमण की लहर स्थिर है. ऐसे में समिति द्वारा भव्य आयोजन किया जा रहा है.''


किस थीम में विराजेंगे गणपति : समिति के सदस्यों ने बताया कि ''गणेश पंडाल को आकर्षक लाइटिंग से सजाया जाएगा . उसके साथ ही पंडाल में शिवजी बारात की झलक नजर आएगी.वहीं गणेश के स्वरूप को लेकर समिति के सदस्यों ने दर्शनार्थियों के लिए गोपनीय रखा है.समिति के सदस्यों ने बताया की हम चाहते है कि लोग पंडाल पहुंचकर गणेश भगवान के दर्शन करने आए.''


समिति में कितने सदस्य : जय भोले ग्रुप कालीबाड़ी समिति के अध्यक्ष कृष्णा साहू और परमवीर सिंह ने बताया कि '' समिति में 350 से अधिक सदस्य जुड़े हुए हैं. इसमें रायपुर दक्षिण विधानसभा समेत रायपुर के अन्य विधानसभा क्षेत्र के सदस्य समिति से जुड़े है. सभी का सहयोग आयोजन के लिए मिलता रहता है.''

रायपुर : गणपति बप्पा के आगमन को कुछ ही दिन बचे हैं. गणेश उत्सव को लेकर शहर भर के अलग-अलग इलाकों में पंडाल तैयार हो रहे हैं. वहीं राजधानी के कालीबाड़ी (kaalibadi area in Raipur)में तैयार होने वाला गणेश पंडाल शहर ही नही प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. कालीबाड़ी का जय भोले ग्रुप ने इस बार टाइटेनिक जहाज के तर्ज पर (Titanic ship ganesh pandal)गणेश पंडाल का निर्माण कराया है.अभी से ही यह पंडाल आकर्षक का केंद्र बना हुआ (Ganesh Puja In Raipur) है.

कितना ऊंचा बना है पंडाल : समिति के संरक्षक रौशन सागर ने बताया " हर साल की तरह इस बार भी गणेश उत्सव को समिति के लोगों में उत्साह है. इसलिए टाइटैनिक जहाज की तरह पंडाल का निर्माण करवाया जा रहा है. जहाज दुर्गा पंडाल 105 फीट लंबा और 60 फीट ऊंचा है . पंडाल की चौड़ाई लगभग 15 फीट है.''

पंडाल बनाने में लगा कितना समय : समिति के संरक्षक ने बताया कि '' पंडाल पिछले 1 महीने से भी अधिक समय से तैयार किया जा रहा है.इसे बनाने में कुल 30 लोग लगे हैं. 16 कारीगर पंडाल बनाने और बाकी पेंटिग और डिजाइनिग करने का काम कर रहे हैं.'' समिति के सदस्यों ने पंडाल की लागत नही बताई है. लेकिन 20 लाख रुपए की लागत से पंडाल बनाने की चर्चा है.



गणपति स्थापना का 25 वां साल : समिति के संरक्षक रौशन ने बताया " जय भोले ग्रुप को गणेश प्रतिमा स्थापित करते 25वां साल पूरा हो रहा है. ऐसे में इस साल को यादगार बनाने के लिए. भव्य स्वरूप में पंडाल निर्माण और उत्सव की तैयारी है. पिछले 2 सालों से कोरोना संक्रमण की स्थिति रही है. ऐसे में सामान्य तरीके से गणेश उत्सव मनाया गया . इस साल संक्रमण की लहर स्थिर है. ऐसे में समिति द्वारा भव्य आयोजन किया जा रहा है.''


किस थीम में विराजेंगे गणपति : समिति के सदस्यों ने बताया कि ''गणेश पंडाल को आकर्षक लाइटिंग से सजाया जाएगा . उसके साथ ही पंडाल में शिवजी बारात की झलक नजर आएगी.वहीं गणेश के स्वरूप को लेकर समिति के सदस्यों ने दर्शनार्थियों के लिए गोपनीय रखा है.समिति के सदस्यों ने बताया की हम चाहते है कि लोग पंडाल पहुंचकर गणेश भगवान के दर्शन करने आए.''


समिति में कितने सदस्य : जय भोले ग्रुप कालीबाड़ी समिति के अध्यक्ष कृष्णा साहू और परमवीर सिंह ने बताया कि '' समिति में 350 से अधिक सदस्य जुड़े हुए हैं. इसमें रायपुर दक्षिण विधानसभा समेत रायपुर के अन्य विधानसभा क्षेत्र के सदस्य समिति से जुड़े है. सभी का सहयोग आयोजन के लिए मिलता रहता है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.