ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग का रोमांच, अबूझमाड़ टीम टॉप पर - शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम रायपुर

शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में 27 फरवरी से 13 मार्च तक टी-20 छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया है. अबूझमाड़ टीम टॉप पर चल रही है. गुरुवार को 3 मैच खेले गए.

Thrill of Chhattisgarh Premier League
छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग का रोमांच
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 1:34 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 3:04 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग का रोमांच बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को पहला मुकाबला रायपुर कैपिटल ने 3 विकेट से जीता. दूसरा मुकाबला बिलासपुर ने 72 रन से जीता. वहीं आखिरी मुकाबला एकतरफा रहा, जिसमें दुर्ग ने सरगुजा को 80 रन से मात दी. पॉइंट्स टेबल में अब भी अबूझमाड़ की टीम टॉप पर है. अबूझमाड़ टीम ने अपने सभी 7 मैच जीते हैं.

आखिरी बॉल तक चला रायपुर और राजनांदगांव का दिलचस्प मैच

पहला मैच रायपुर और राजनांदगांव के बीच हुआ. राजनांदगांव की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गवांकर 137 रन बनाए और रायपुर को 138 रन का लक्ष्य दिया. यह मुकाबला आखिरी बॉल तक चला. आखिरकार रायपुर कैपिटल की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 138 रन बनाए. इस मुकाबले में "प्लेयर ऑफ द मैच" रायपुर कैपिटल से देव साहू को दिया गया.

T20 Chhattisgarh Premier League: दुर्ग और सरगुजा को मिली जीत

एकतरफा मुकाबले में बिलासपुर ने नवा रायपुर को 72 रन से दी मात

गुरुवार का दूसरा मुकाबला बिलासपुर और नवा रायपुर के बीच खेला गया. यह मुकाबला एकतरफा रहा और बिलासपुर की टीम ने नवा रायपुर की टीम को 72 रन से मात दी. बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में 193 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए नवा रायपुर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 121 रन ही बना पाई.

दुर्ग के गेंदबाज ने सरगुजा को 90 रन पर किया ढेर और जीता मुकाबला

तीसरा मैच भी एकतरफा रहा. दुर्ग की टीम ने सरगुजा को 80 रन से मात दी. दुर्ग और सरगुजा के बीच खेले गए मुकाबले में दुर्ग ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 170 रन बनाए. सरगुजा की टीम 14.2 ओवर में 90 रन पर ही ढेर हो गई. इस मुकाबले में "प्लेयर ऑफ द मैच" दुर्ग के तन्मय जैन रहे.

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग का रोमांच बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को पहला मुकाबला रायपुर कैपिटल ने 3 विकेट से जीता. दूसरा मुकाबला बिलासपुर ने 72 रन से जीता. वहीं आखिरी मुकाबला एकतरफा रहा, जिसमें दुर्ग ने सरगुजा को 80 रन से मात दी. पॉइंट्स टेबल में अब भी अबूझमाड़ की टीम टॉप पर है. अबूझमाड़ टीम ने अपने सभी 7 मैच जीते हैं.

आखिरी बॉल तक चला रायपुर और राजनांदगांव का दिलचस्प मैच

पहला मैच रायपुर और राजनांदगांव के बीच हुआ. राजनांदगांव की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गवांकर 137 रन बनाए और रायपुर को 138 रन का लक्ष्य दिया. यह मुकाबला आखिरी बॉल तक चला. आखिरकार रायपुर कैपिटल की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 138 रन बनाए. इस मुकाबले में "प्लेयर ऑफ द मैच" रायपुर कैपिटल से देव साहू को दिया गया.

T20 Chhattisgarh Premier League: दुर्ग और सरगुजा को मिली जीत

एकतरफा मुकाबले में बिलासपुर ने नवा रायपुर को 72 रन से दी मात

गुरुवार का दूसरा मुकाबला बिलासपुर और नवा रायपुर के बीच खेला गया. यह मुकाबला एकतरफा रहा और बिलासपुर की टीम ने नवा रायपुर की टीम को 72 रन से मात दी. बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवर में 193 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए नवा रायपुर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 121 रन ही बना पाई.

दुर्ग के गेंदबाज ने सरगुजा को 90 रन पर किया ढेर और जीता मुकाबला

तीसरा मैच भी एकतरफा रहा. दुर्ग की टीम ने सरगुजा को 80 रन से मात दी. दुर्ग और सरगुजा के बीच खेले गए मुकाबले में दुर्ग ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 170 रन बनाए. सरगुजा की टीम 14.2 ओवर में 90 रन पर ही ढेर हो गई. इस मुकाबले में "प्लेयर ऑफ द मैच" दुर्ग के तन्मय जैन रहे.

Last Updated : Mar 11, 2022, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.