ETV Bharat / city

कोहका से ट्रक चोरी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय बदमाश गिरफ्तार

रायपुर जिले के थाना नेवरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोहका स्थित धान फड गेट नंबर 01 के पास से खड़ी ट्रक को चोरी (steal the truck) करने के मामले में पुलिस ने घटना के मास्टर माइंड (master mind) आरोपी गुरूमुख सिंह उर्फ बिल्ला को घटना में सहयोग करने वालों के साथ गिरफ्तार किया है. घटना में सहयोग करने वाले दूसरे लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

Three inter-state miscreants arrested for stealing truck from Kohka
कोहका से ट्रक चोरी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 7:48 PM IST

रायपुरः रायपुर जिले के थाना नेवरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोहका स्थित धान फड गेट नंबर 01 के पास से खड़ी ट्रक को चोरी करने के मामले में पुलिस ने घटना के मास्टर माइंड (master mind) आरोपी गुरूमुख सिंह उर्फ बिल्ला को घटना में सहयोग करने वालों के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी गुरूमुख सिंह उर्फ बिल्ला नासिक (महाराष्ट्र) में ट्रांसपोर्टिंग (Transporting) का काम करता है. वह अपने चालक बलजीत सिंह उर्फ सोनू के साथ ईनोवा वाहन में रायपुर आकर ट्रक चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों ने स्वयं की पहचान छिपाने के लिए ट्रक में लगे जीपीएस (GPS) को तोड़ कर फेंक दिया था. आरोपी मोहम्मद इलियास को चोरी की ट्रक क्रय करने पर धारा 411 के तहत गिरफ्तार किया है. आरोपी मो. इलियास चोरी की ट्रक को कई टुकड़ों में काट कर अलग कर दिया था. तीनों आरोपी मूलतः महाराष्ट्र के निवासी (resident of Maharashtra) हैं.

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके कब्जे से ट्रक क्रमांक सी जी 04 एमजे जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रूपए बताई जा रही है, के साथ ही 8 लाख 35 हज़ार रुपये नगदी बरामद किया है. चोरी की घटना में प्रयुक्त ईनोवा वाहन क्रमांक एमएच 46एडी 2087 को भी जब्त किया. तीनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमाण्ड में गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया. आरोपियों के खिलाफ थाना नेवरा में धारा 379, 411, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया था.

सरेराह कर लिया गया था ट्रक चोरी

प्रार्थी रामजी तिवारी ने थाना नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह सारागांव में रहता है और उसका स्वयं का तिवारी बदर्स के नाम पर ट्रांसपोर्ट कंपनी है. जिनमें वह ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करता है. 25 सितंबर 2021 को प्रार्थी के पुत्र अभिषेक तिवारी के नाम पर पंजीकृत वाहन 14 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमजे 6484 जिसका चालक मोहित गायकवाड़ ( निवासी ग्राम मुरा) के द्वारा ग्राम कोहका के धान फड 1 नंबर गेट से धान भर कर ग्राम दोंदेकला विश्वभारती राईस मील ले जाने के लिए उक्त ट्रक को लेकर आया था. ग्राम कोहका धान फड में लोडिंग बंद रहने से दिन में वह गेट नंबर 01 के पास ट्रक को लाॅक कर खड़ा कर चाबी लेकर अपने घर ग्राम मुरा चला गया. मोहित गायकवाड़ दिनांक 27 सितंबर 2021 को सुबह ट्रक जिस स्थान पर ट्रक खड़ा किया था, वहां से ट्रक गायब हो गया था जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

रायपुरः रायपुर जिले के थाना नेवरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोहका स्थित धान फड गेट नंबर 01 के पास से खड़ी ट्रक को चोरी करने के मामले में पुलिस ने घटना के मास्टर माइंड (master mind) आरोपी गुरूमुख सिंह उर्फ बिल्ला को घटना में सहयोग करने वालों के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी गुरूमुख सिंह उर्फ बिल्ला नासिक (महाराष्ट्र) में ट्रांसपोर्टिंग (Transporting) का काम करता है. वह अपने चालक बलजीत सिंह उर्फ सोनू के साथ ईनोवा वाहन में रायपुर आकर ट्रक चोरी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों ने स्वयं की पहचान छिपाने के लिए ट्रक में लगे जीपीएस (GPS) को तोड़ कर फेंक दिया था. आरोपी मोहम्मद इलियास को चोरी की ट्रक क्रय करने पर धारा 411 के तहत गिरफ्तार किया है. आरोपी मो. इलियास चोरी की ट्रक को कई टुकड़ों में काट कर अलग कर दिया था. तीनों आरोपी मूलतः महाराष्ट्र के निवासी (resident of Maharashtra) हैं.

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके कब्जे से ट्रक क्रमांक सी जी 04 एमजे जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रूपए बताई जा रही है, के साथ ही 8 लाख 35 हज़ार रुपये नगदी बरामद किया है. चोरी की घटना में प्रयुक्त ईनोवा वाहन क्रमांक एमएच 46एडी 2087 को भी जब्त किया. तीनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमाण्ड में गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया. आरोपियों के खिलाफ थाना नेवरा में धारा 379, 411, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया था.

सरेराह कर लिया गया था ट्रक चोरी

प्रार्थी रामजी तिवारी ने थाना नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह सारागांव में रहता है और उसका स्वयं का तिवारी बदर्स के नाम पर ट्रांसपोर्ट कंपनी है. जिनमें वह ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करता है. 25 सितंबर 2021 को प्रार्थी के पुत्र अभिषेक तिवारी के नाम पर पंजीकृत वाहन 14 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमजे 6484 जिसका चालक मोहित गायकवाड़ ( निवासी ग्राम मुरा) के द्वारा ग्राम कोहका के धान फड 1 नंबर गेट से धान भर कर ग्राम दोंदेकला विश्वभारती राईस मील ले जाने के लिए उक्त ट्रक को लेकर आया था. ग्राम कोहका धान फड में लोडिंग बंद रहने से दिन में वह गेट नंबर 01 के पास ट्रक को लाॅक कर खड़ा कर चाबी लेकर अपने घर ग्राम मुरा चला गया. मोहित गायकवाड़ दिनांक 27 सितंबर 2021 को सुबह ट्रक जिस स्थान पर ट्रक खड़ा किया था, वहां से ट्रक गायब हो गया था जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.