रायपुर: कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन की वजह से नवरात्रि भी फीकी रही और हनुमान जयंती पर भी इसका असर देखने को मिला. रायपुर के अभनपुर के चम्पारण पर्यटन स्थल के पास 66 करोड़ की लागत से बनी 82 फीट के हनुमान जी की प्रतिमा है, जहां हनुमान जयंती पर अक्सर लोगों की भीड़ लगी रहती थी. पूरी भव्यता के साथ भंडारे का आयोजन होता था, लेकिन इस बार यहां सन्नाटा पसरा हुआ है
चंपारण पर्यटन स्थल पर अमूमन हनुमान जी की प्रतिमा देखने के लिए लोगों की भीड़ रहती थी, लेकिन कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से लोगों ने अपने घरों में ही पूजा-पाठ कर हनुमान जयंती मनाई और विश्व कल्याण की कामना की.