ETV Bharat / city

इस दीवाली टाटा का नया 'PUNCH', Global NCAP ने दी 5 स्टार रेटिंग - Tata Showrooms in Chhattisgarh

टाटा मोटर्स की नई SUV टाटा पंच (Tata Punch ) को सबसे सुरक्षित कार माना जा रहा है. ये बात साबित भी हो गई है. Global NCAP ने इसे फाइव स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग दी है. PUNCH की इस खूबी की वजह से लोग सोशल मीडिया में इसे ज्यादा सर्च करने लगे हैं.

tata punch micro suv
टाटा पंच
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 12:32 PM IST

हैदराबाद: TATA PUNCH जल्द ही लॉन्च होने जा रही है. लॉन्च से पहले ही टाटा पंच को सुरक्षा के मामले में 5 स्टार रेटिंग (Five Star Safety Rating) दी गई है. ये रेटिंग Global NCAP ने दी है. यानी पंच में बैठने के बाद हादसा होने पर भी लोग सुरक्षित रह सकेंगे. देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में टाटा पंच माइक्रो एसयूवी 2021 पेश की थी. आकर्षक डिजाइन और स्पोर्टी लुक के कारण लोग इसे काफी पसंद करने लगे हैं.

बाजार में लॉन्च के बाद Tata Punch (टाटा पंच) का Maruti Suzuki S-Press (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो) और Renault Kwid (रेनो क्विड) जैसी कारों से सीधा मुकाबला होगा. बताया जा रहा है कि TATA Altroz की कीमत के आसपास ही इसकी भी कीमत होगी. Altroz अब तक की देश की सबसे सुरक्षित कार मानी जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि Tata Punch भी उसी तरह हो सकती है.

इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा का 'बिग' प्लान, 7500 करोड़ का निवेश

Global NCAP की तरफ से TATA PUNCH को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार रेटिंग दी गई है. टेस्टिंग के दौरान इसे 17 में से 16.45 नंबर दिए गए हैं.चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार मिलें हैं. गाड़ी का 64 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर क्रैश टेस्ट किया गया. जिसमें ये सामने आई कि क्रैश के दौरान भी इसकी बॉडी स्थिर रही. Global NCAP की तरफ से TATA PUNCH को भारतीयों के लिए सबसे सुरक्षित कार मानी जा रही है.

हैदराबाद: TATA PUNCH जल्द ही लॉन्च होने जा रही है. लॉन्च से पहले ही टाटा पंच को सुरक्षा के मामले में 5 स्टार रेटिंग (Five Star Safety Rating) दी गई है. ये रेटिंग Global NCAP ने दी है. यानी पंच में बैठने के बाद हादसा होने पर भी लोग सुरक्षित रह सकेंगे. देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में टाटा पंच माइक्रो एसयूवी 2021 पेश की थी. आकर्षक डिजाइन और स्पोर्टी लुक के कारण लोग इसे काफी पसंद करने लगे हैं.

बाजार में लॉन्च के बाद Tata Punch (टाटा पंच) का Maruti Suzuki S-Press (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो) और Renault Kwid (रेनो क्विड) जैसी कारों से सीधा मुकाबला होगा. बताया जा रहा है कि TATA Altroz की कीमत के आसपास ही इसकी भी कीमत होगी. Altroz अब तक की देश की सबसे सुरक्षित कार मानी जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि Tata Punch भी उसी तरह हो सकती है.

इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा का 'बिग' प्लान, 7500 करोड़ का निवेश

Global NCAP की तरफ से TATA PUNCH को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार रेटिंग दी गई है. टेस्टिंग के दौरान इसे 17 में से 16.45 नंबर दिए गए हैं.चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार मिलें हैं. गाड़ी का 64 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर क्रैश टेस्ट किया गया. जिसमें ये सामने आई कि क्रैश के दौरान भी इसकी बॉडी स्थिर रही. Global NCAP की तरफ से TATA PUNCH को भारतीयों के लिए सबसे सुरक्षित कार मानी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.