रायपुर: निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को भारी सुरक्षाबल के बीच एसीबी की टीम कोर्ट लेकर पहुंची. (Suspended IPS GP Singh produced in raipur court ) आय से अधिक संपत्ति मामले में जीपी सिंह को हरियाणा के गुरुग्राम से 11 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. 12 जनवरी को पहली बार कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने उन्हें 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था. रिमांड खत्म होने पर 14 जनवरी को फिर कोर्ट में पेश किया गया. 14 जनवरी को कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड दी थी. रिमांड पूरी होने पर फिर जीपी सिंह को विशेष न्यायाधीश लीना अग्रवाल की कोर्ट में पेश किया गया.
भारी सुरक्षा बल के बीच जीपी सिंह कोर्ट में पेश - Suspended IPS GP Singh produced in raipur court
Suspended IPS GP Singh produced in raipur court : निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया है.
रायपुर: निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को भारी सुरक्षाबल के बीच एसीबी की टीम कोर्ट लेकर पहुंची. (Suspended IPS GP Singh produced in raipur court ) आय से अधिक संपत्ति मामले में जीपी सिंह को हरियाणा के गुरुग्राम से 11 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. 12 जनवरी को पहली बार कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने उन्हें 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था. रिमांड खत्म होने पर 14 जनवरी को फिर कोर्ट में पेश किया गया. 14 जनवरी को कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड दी थी. रिमांड पूरी होने पर फिर जीपी सिंह को विशेष न्यायाधीश लीना अग्रवाल की कोर्ट में पेश किया गया.