ETV Bharat / city

ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध मौत, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका - Crime after lockdown

रायपुर में उरला थाना क्षेत्र के कनेरा रोड पर एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी गई.पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Truck driver murder case
ट्रक ड्राइवर की हत्या
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 7:28 PM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर में अपराध को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. बावजूद इसके राजधानी में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते गुरुवार रात उरला के कनेरा रोड पर एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी गई.

मृतक के माथे और नाक के बीच में चोट के निशान मिले हैं. जिसे देखने से ऐसा लग रहा है कि किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है. उरला पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस हर एंगल से कर रही है केस की जांच

उरला पुलिस के मुताबिक उरला थाना क्षेत्र अंतर्गत कनेरा रोड पर ट्रक में ड्राइवर की लाश बरामद की गई है. पहले हत्या को लेकर लूटपाट की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन मृतक के शव से उसका मोबाइल और पैसा मिला इसलिए अब मामला संदिग्ध होता हुआ दिख रहा है. ड्राइवर की मौत संदिग्ध लग रही है. पुलिस हर एंगल से केस में जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच में पता चला है कि मृतक ट्रक ड्राइवर गोंदवारा उरला स्थित एक वॉशिंग पाउडर की फैक्ट्री में ट्रक लोड करने निकला था. मृतक की पहचान उदल सिंह के रूप में हुई है. जो धमतरी के रहने वाले हैं.

पढ़ें:- ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर बहू ने की आत्महत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार

कुछ दिनों पहले राजधानी की पुलिस ने गुंडे, बदमाश और हिस्ट्रीशीटर की परेड निकाली थी. बावजूद इसके राजधानी में अपराध हो रहे हैं. कहीं न कहीं पुलिस की रात्रि गश्त और पेट्रोलिंग को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

रायपुर : राजधानी रायपुर में अपराध को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. बावजूद इसके राजधानी में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते गुरुवार रात उरला के कनेरा रोड पर एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी गई.

मृतक के माथे और नाक के बीच में चोट के निशान मिले हैं. जिसे देखने से ऐसा लग रहा है कि किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है. उरला पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस हर एंगल से कर रही है केस की जांच

उरला पुलिस के मुताबिक उरला थाना क्षेत्र अंतर्गत कनेरा रोड पर ट्रक में ड्राइवर की लाश बरामद की गई है. पहले हत्या को लेकर लूटपाट की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन मृतक के शव से उसका मोबाइल और पैसा मिला इसलिए अब मामला संदिग्ध होता हुआ दिख रहा है. ड्राइवर की मौत संदिग्ध लग रही है. पुलिस हर एंगल से केस में जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच में पता चला है कि मृतक ट्रक ड्राइवर गोंदवारा उरला स्थित एक वॉशिंग पाउडर की फैक्ट्री में ट्रक लोड करने निकला था. मृतक की पहचान उदल सिंह के रूप में हुई है. जो धमतरी के रहने वाले हैं.

पढ़ें:- ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर बहू ने की आत्महत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार

कुछ दिनों पहले राजधानी की पुलिस ने गुंडे, बदमाश और हिस्ट्रीशीटर की परेड निकाली थी. बावजूद इसके राजधानी में अपराध हो रहे हैं. कहीं न कहीं पुलिस की रात्रि गश्त और पेट्रोलिंग को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.