ETV Bharat / city

बलरामपुर में गन्ना किसानों के सिर मुसीबत, केरता कारखाना प्रबंधन के बीज हुए फेल, मेहनत पर फिरा पानी - Seeds of kerata sugar factory management failed

बलरामपुर जिले के रेवतपुर के गन्ना किसानों पर मुसीबत टूट (Sugarcane crop ruined in Balrampur) पड़ी है. किसानों ने केरता प्रबंधन पर भरोसा करके उनसे बीज लिए थे. लेकिन इन बीजों से एक भी पौधा नहीं निकला.

Sugarcane crop ruined in Balrampur
बलरामपुर में गन्ना किसानों के सिर मुसीबत
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 1:26 PM IST

Updated : Apr 25, 2022, 9:24 PM IST

बलरामपुर : जिले के ग्राम पंचायत रेवतपुर में इस साल किसान गन्ने की फसल को लेकर बेहद परेशान हैं. गन्ना किसानों को केरता में संचालित शक्कर कारखाना प्रबंधन ने गन्ने का बीज उपलब्ध कराया (Seeds of kerata sugar factory management failed) था. लेकिन खेत में एक भी पौधा नहीं निकला. जिससे किसानों के खेत सूने हैं . फसल तैयार करने में जो भी मेहनत उन्होंने की उस पर पानी फिर गया है. किसान शिकायत किससे करें इसको लेकर परेशान हैं. वहीं अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं.

गन्ना किसान परेशान

90 फीसदी किसान करते हैं गन्ने की खेती : ग्राम पंचायत रेवतपुर में 90 फीसदी किसान गन्ने की फसल पर निर्भर हैं . हर साल इससे वे लाखों रुपए कमाते हैं . इस साल भी किसानों ने सैकड़ों एकड़ में गन्ने की खेती की थी.लेकिन लगभग 2 महीने बीत गए हैं.उसके बावजूद एक भी पौधा नहीं निकला है. किसानों ने बताया कि केरता में संचालित शक्कर फैक्ट्री प्रबंधन ने उन्हें राजनांदगांव से गन्ने के बीच मंगवाकर दिए थे. लेकिन ये बीच फसल तैयार करने में फेल हो (Sugarcane crop ruined in Balrampur) गए. जबकि उन्होंने इस फसल को तैयार करने में दोगुना खाद और पानी डाला है.

ये भी पढ़ें- शक्कर कारखाने में चीफ केमिस्ट और GM के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

शिकायत की सुनवाई नहीं : गन्ना किसानों ने जब इसकी शिकायत शक्कर कारखाना के फील्ड ऑफिसर से की तो उन्हें कोई भी फायदा नही हुआ. किसानों ने कहा कि वह इस संबंध में अब किससे शिकायत करें उन्हें समझ में नहीं आ रहा. क्योंकि सुनने वाला कोई भी नहीं है. वहीं इस मामले में एसडीएम ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने केरता शक्कर कारखाना (Balrampur Kerta Sugar Factory) के अधिकारियों से बात की है. जिसके बाद जांच करवाकर कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया है.

बलरामपुर : जिले के ग्राम पंचायत रेवतपुर में इस साल किसान गन्ने की फसल को लेकर बेहद परेशान हैं. गन्ना किसानों को केरता में संचालित शक्कर कारखाना प्रबंधन ने गन्ने का बीज उपलब्ध कराया (Seeds of kerata sugar factory management failed) था. लेकिन खेत में एक भी पौधा नहीं निकला. जिससे किसानों के खेत सूने हैं . फसल तैयार करने में जो भी मेहनत उन्होंने की उस पर पानी फिर गया है. किसान शिकायत किससे करें इसको लेकर परेशान हैं. वहीं अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं.

गन्ना किसान परेशान

90 फीसदी किसान करते हैं गन्ने की खेती : ग्राम पंचायत रेवतपुर में 90 फीसदी किसान गन्ने की फसल पर निर्भर हैं . हर साल इससे वे लाखों रुपए कमाते हैं . इस साल भी किसानों ने सैकड़ों एकड़ में गन्ने की खेती की थी.लेकिन लगभग 2 महीने बीत गए हैं.उसके बावजूद एक भी पौधा नहीं निकला है. किसानों ने बताया कि केरता में संचालित शक्कर फैक्ट्री प्रबंधन ने उन्हें राजनांदगांव से गन्ने के बीच मंगवाकर दिए थे. लेकिन ये बीच फसल तैयार करने में फेल हो (Sugarcane crop ruined in Balrampur) गए. जबकि उन्होंने इस फसल को तैयार करने में दोगुना खाद और पानी डाला है.

ये भी पढ़ें- शक्कर कारखाने में चीफ केमिस्ट और GM के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

शिकायत की सुनवाई नहीं : गन्ना किसानों ने जब इसकी शिकायत शक्कर कारखाना के फील्ड ऑफिसर से की तो उन्हें कोई भी फायदा नही हुआ. किसानों ने कहा कि वह इस संबंध में अब किससे शिकायत करें उन्हें समझ में नहीं आ रहा. क्योंकि सुनने वाला कोई भी नहीं है. वहीं इस मामले में एसडीएम ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने केरता शक्कर कारखाना (Balrampur Kerta Sugar Factory) के अधिकारियों से बात की है. जिसके बाद जांच करवाकर कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया है.

Last Updated : Apr 25, 2022, 9:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.