रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के साथ ही धीमी पड़ गई थी लेकिन बीते कुछ दिनों से एक बार फिर छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसी बीच भारत को छोड़कर दूसरे देशों में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट 'बोत्सवाना' (New variant of corona virus Botswana) अन्य वायरस की तुलना में काफी शक्तिशाली और खतरनाक बताया जा रहा है.
चिकित्सकों का कहना है कि botswana covid variant काफी खतरनाक है. एक अनुमान के मुताबिक दूसरे देश में मिले बोत्सवाना वेरिएंट को 15 गुना शक्तिशाली बताया जा रहा है. भारत को भी अब सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. वैक्सीन का दोनों डोज लगने के बाद भी लोगों का एयरपोर्ट और दूसरे स्थानों पर जांच किया जा रहा है. नए वायरस को चिकित्सक तीसरी लहर से भी जोड़कर देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है और कोविड गाइडलाइन का पालन करते रहें.
सभी की होगी जांच
कोविड के नए वेरिएंट को देखते हुए संचालक एपिडेमिक कंट्रोल डॉक्टर सुभाष मिश्रा ने बताया कि जल्दी एयरपोर्ट में सभी के टेस्टिंग दोबारा शुरू कर दी जाएगी और तत्काल रिपोर्ट भी आ जाएंगे. अगर व्यक्ति पॉजिटिव मिलता है तो उन्हें तुरंत आइसोलेट कर दिया जाएगा.
अलर्ट जारी
दूसरे देशों में मिले कोरोना वायरस के 'नया वेरिएंट बोत्सवाना' को लेकर जब हमने रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल से बात की तो उन्होंने कहा कि इसके लिए शासन की तरफ से एक दिन पहले तक कोई भी दिशा-निर्देश स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिला था. लेकिन मामला प्रकाश में आने के बाद विभाग की ओर से अलर्ट घोषित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बोत्सवाना कोविड वेरिएंट काफी खतरनाक और घातक है. ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है.
बीते 2 सालों में कोरोना संक्रमण से कैसे और किस तरह से निपटना चाहिए या सावधानी रखनी चाहिए? इस बात की सीख स्वास्थ्य विभाग लोगों को दे रहा है. इसके लिए मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना भी जरूरी है. खास तौर पर जो मरीज कोरोना संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन (home isolation) में हैं, उन्हें इस निर्देश का कड़ाई से पालन करना होगा.
नए वैरिएंट वाले देशों से आवाजाही रोकी जाए
इधर, सीएम भूपेश बघेल ने नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Corona new variant Omicron) को लेकर कहा कि दूसरी लहर को समय पर रोका गया होता तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता. तीसरे वैरिएंट ओमीक्रोन (3rd variant Omicron) के लिए सतर्कता बरतनी होगी. पहली और दूसरी लहर के दौरान की गई गलतियों से सबक लेने की जरूरत है. जिन देशों में यह नया वैरियंट मिला है. वहां से भारत में लोगों की आवाजाही रोकी जाए. इन देशों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जाए.
पहले से भी 15 गुना अधिक शक्तिशाली
बोत्सवाना कोविड वेरिएंट( botswana covid variant) को लेकर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राकेश गुप्ता का कहना है कि यूरोप और अमेरिका जैसे देश में बोत्सवाना नाम का वेरिएंट मिला है. यह पहले की तुलना में लगभग 15 गुना अधिक शक्तिशाली है. इसको लेकर अमेरिका और यूरोप सतर्क और सावधान होकर सख्ती भी बरत रहा है.
नए वेरिएंट आने के बाद अमेरिका जैसे देश से आने वाले यात्रियों पर पाबंदी लगा दी गई है. नया वेरिएंट आता है तो उसके लिए वैक्सीन पर भी रिसर्च करना जरूरी होगा. इसके पहले जिस तरह से कोरोना वायरस का संक्रमण फैला था, उस समय विज्ञान और सामाजिक अनुशासन (Science and Social Discipline) से इसकी रोकथाम की गई थी.
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के आने से दुनियाभर में खलबली
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीज की पिछले 12 दिनों की संख्या
तिथि | नए संक्रमित | एक्टिव मरीज | पॉजिटिविटी दर फीसदी में |
15 नवंबर | 28 | 255 | 0.12 |
16 नवंबर | 20 | 266 | 0.08% |
17 नवंबर | 27 | 258 | 0.10% |
18 नवंबर | 26 | 272 | 0.10% |
19 नवंबर | 35 | 290 | 0.21 |
20 नवंबर | 24 | 295 | 0.11 |
21 नवंबर | 24 | 295 | 0.19 |
22 नवंबर | 35 | 304 | 0.16 |
23 नवंबर | 39 | 325 | 0.16 |
24 नवंबर | 19 | 310 | 0.08% |
25 नवंबर | 38 | 312 | 0.14 |
26 नवंबर | 33 | 319 | 0.13 |