ETV Bharat / city

ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से TI ने की बदसलूकी, कलेक्टर से कार्रवाई की मांग - abusively with doctor in bijapur

कोरोना काल के दौरान डॉक्टरों के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने का मामला लगातार सामने आ रहा है. ऐसे ही एक मामले में तोयनार थाना में पदस्थ टीआई पर ड्यूटी कर रहे डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है.

police behaved abusively with doctor
डॉक्टर से किया अभद्र व्यवहार
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 10:12 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 10:19 PM IST

बीजापुर: जिले के तोयनार थाना में पदस्थ टीआई पर अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार और गाली-गलौच करने का आरोप लगा है. जिसकी शिकायत डॉक्टरों ने कलेक्टर से कर दी. डॉक्टरों ने शिकायत करते हुए कहा कि थाना प्रभारी के खिलाफ 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं की गई, तो जिले के सभी डॉक्टर्स कार्य का बहिष्कार करने के लिए विवश होंगे.

फोन पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप

जिला कलेक्टर को दिए शिकायत में डॉक्टर ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिले के तोयनार थाना प्रभारी संतोष ठाकुर ने ड्यूटी में तैनात डॉ आदित्य साहू के साथ फोन पर अभद्र व्यवहार किया. उनके साथ गाली-गलौज भी की है. डॉक्टरों का आरोप है कि ऐसा पहली बार नहीं है, इसके पूर्व भी थाना प्रभारी व्हाट्सएप के माध्यम से सीएचएमओ से भी अभद्र व्यवहार कर चुके हैं.

कलेक्टर को सौंपे शिकायत में कहा गया है कि थाना प्रभारी के खिलाफ महामारी एक्ट और मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए. साथ ही थाना प्रभारी को 24 घंटे के अंदर सेवा से बर्खास्त करने की मांग की गई.

बीजापुर: जिले के तोयनार थाना में पदस्थ टीआई पर अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार और गाली-गलौच करने का आरोप लगा है. जिसकी शिकायत डॉक्टरों ने कलेक्टर से कर दी. डॉक्टरों ने शिकायत करते हुए कहा कि थाना प्रभारी के खिलाफ 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं की गई, तो जिले के सभी डॉक्टर्स कार्य का बहिष्कार करने के लिए विवश होंगे.

फोन पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप

जिला कलेक्टर को दिए शिकायत में डॉक्टर ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिले के तोयनार थाना प्रभारी संतोष ठाकुर ने ड्यूटी में तैनात डॉ आदित्य साहू के साथ फोन पर अभद्र व्यवहार किया. उनके साथ गाली-गलौज भी की है. डॉक्टरों का आरोप है कि ऐसा पहली बार नहीं है, इसके पूर्व भी थाना प्रभारी व्हाट्सएप के माध्यम से सीएचएमओ से भी अभद्र व्यवहार कर चुके हैं.

कलेक्टर को सौंपे शिकायत में कहा गया है कि थाना प्रभारी के खिलाफ महामारी एक्ट और मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए. साथ ही थाना प्रभारी को 24 घंटे के अंदर सेवा से बर्खास्त करने की मांग की गई.

Last Updated : Oct 26, 2020, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.