ETV Bharat / city

राम वन गमन पथ क्या है ?, कैसे संवर रहा है राम का धाम ?, जानिए यहां

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने उन स्थानों को विकसित करने का निर्णय लिया है, जहां राम के पैर पड़े थे. भूपेश सरकार राम वन गमन पथ को विकसित करने की महत्वकांक्षी योजना पर काम कर रही है. जानिए क्या है राम वन गमन पथ.

Special information on Ram Van Gaman Path of Chhattisgarh
राम वन गमन पथ
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 6:17 PM IST

रायपुर: अयोध्या में भगवान श्री राम के बहुप्रतीक्षित मंदिर के शिलान्यास के बाद छत्तीसगढ़ यानी श्रीराम के ननिहाल में राम वन गमन पथ बनाने को लेकर राज्य सरकार बड़ा काम करने जा रही है. राज्य को दक्षिण कौशल राज्य भी कहा जाता है, इस लिहाज से छत्तीसगढ़ मां कौशल्या की भूमि है. प्रदेश सरकार ने मां कौशल्या के ऐतिहासिक मंदिर को भव्य तरीके से बनाने का प्लान तैयार कर रखा है. साथ ही कोरिया से लेकर सुकमा तक श्री राम वन गमन पथ मार्ग को बनाने का शंखनाद कर दिया है.

ram van gamaan path
राम वन पथ गमन

पहले चरण में 9 स्थानों को किया गया चिन्हित

पर्यटन विभाग ने इतिहासकारों से चर्चा कर विभिन्न शोध और प्राचीन मान्यताओं के आधार पर छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ के लिए 75 स्थानों को चिन्हित किया है. प्रथम चरण में जिन 9 स्थानों का चयन किया गया है. उनमें ये स्थान शामिल हैं.

  • सीतामढ़ी हरचौका (कोरिया)
  • रामगढ़ (सरगुजा)
  • शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा)
  • तुरतुरिया (बलौदाबाजार)
  • चंदखुरी (रायपुर)
  • राजिम (गरियाबंद)
  • सिहावा सप्तऋषि आश्रम (धमतरी)
  • जगदलपुर (बस्तर)
  • रामाराम (सुकमा)

रिसर्चर डॉक्टर हेमु यदु ने ETV भारत से बात करते हुए बताया कि उनकी पूरी टीम ने छत्तीसगढ़ में 24 ऋषि आश्रमों में जा जाकर, 20 नदियों के संगम और करीब 124 स्थानों पर इसका अध्ययन किया. डॉक्टर हेमु यदु ने इस अध्ययन पर एक किताब भी लिखी है, जिसका नाम है 'छत्तीसगढ़ पर्यटन में राम वन गमन पथ'. इस अध्ययन के आधार पर ही छत्तीसगढ़ में राम वन गमन को लेकर उन्होंने एक रिपोर्ट तैयार की थी, जिसे पुरातत्व विभाग को सौंपा है. इस पुस्तक में 75 स्थानों का उल्लेख है जिसमें से 51 स्थानों को डेवलप करने का सरकार ने निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि चंदखुरी में माता कौशल्या के ऐतिहासिक मंदिर को भव्यता के साथ तैयार करना हमारे इतिहास को संजोने की दिशा में बेहद सुखद कदम है.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद सीएम हाउस में बैठक लेकर राम वन गमन पथ के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं. जिस पर कार्य जारी है.

Researcher Hemu Yadu
रिसर्चर हेमु यदु

वनवास से जुड़ी कथाओं की मिलेगी जानकारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस योजना का प्रेजेंटेशन देखकर ही इसे फाइनल किया. फाइनल किए गए प्रोजेक्ट के मुताबिक राम वन गमन पथ में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को यात्रा के दौरान पग-पग पर भगवान श्रीराम के दर्शन से जुड़े तथ्य देखने को मिलेंगे. मार्ग के किनारे जगह-जगह संकेतक, तीर्थ और पर्यटन स्थलों की जानकारी, भगवान श्रीराम के वनवास से जुड़ी कथाएं देखने और सुनने को मिलेगी.

Map of ram van gamaan path
राम वन गमन पथ का मैप

राम वन गमन पथ

राम वन गमन पथ के मुख्य मार्ग सहित कुल 2 हजार 260 किलोमीटर की लंबाई तक यह पथ राममय होगा. इस मार्ग के किनारे जगह-जगह भगवान श्रीराम के वनवास से जुड़ी कथाएं भी प्रदर्शित की जाएंगी. राम वन गमन पथ के दोनों ओर विभिन्न प्रजातियों के लाखों पौधे लगाए जाएंगे ताकि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों के दिलो-दिमाग में प्रभु श्री राम के वनवास का एहसास बना रहे.

ram van gamaan path
राम वन गमन पथ

पढ़ें- शिवरीनारायण: राम वन गमन पथ की कवायद शुरू, राम कथा में सीएम ने कहा छत्तीसगढ़ की संस्कृति में बसे हैं भगवान राम

137 करोड़ रुपए की लागत वाली इस परियोजना पर कार्य शुरू करने के आदेश मिल चुके हैं. इसकी शुरुआत रायपुर के पास मां कौशल्या मंदिर चंदखुरी से हो रही है. चंदखुरी भगवान राम का ननिहाल है. यहां माता कौशल्या का प्राचीन मंदिर है, जो सातवीं शताब्दी का है. माता कौशल्या मंदिर का डेवलपमेंट करने के लिए 154 करोड़ की योजना तैयार की गई है.

कोरिया जिले के सीतामढ़ी हरचौका से राम वन गमन पथ की शुरुआत होती है और सुकमा जिले के रामाराम में यह खत्म होती है. इस बीच की दूरी करीब 1400 किलोमीटर है. मंत्री चौबे का कहना है कि प्रभु श्रीराम ने अपने वनवास काल में 1400 किलोमीटर की पदयात्रा छत्तीसगढ़ में पूरी की थी.

भव्य होगा राम वन गमन पथ का निर्माण

राम वन गमन पथ पर पहले चरण में जिन 9 स्थानों का चयन किया गया है, उन सभी में आकर्षक लैंडस्केप तैयार किया जाएगा. सभी स्थानों पर पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता के तहत किया जा रहा है. राम वन गमन परिपथ में कोरिया से लेकर सुकमा तक 100 किलोमीटर तक सूचनात्मक स्वागत द्वार स्थापित किए जाएंगे. यात्रियों को इससे पता चल सकेगा कि वे वन गमन के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं या नहीं. सभी पर्यटन केंद्रों में विशेष साज-सज्जा वाले पर्यटक सूचना केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे.

राम वन गमन पथ का रूट मैप तैयार कर सभी विभागों को भी दिया गया है. चंदखुरी, शिवरीनारायण, तुरतुरिया और राजिम के लिए परियोजना की रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है. शिवरीनारायण ब्रिज के ऊपर लेजर लाइट शो का भी इंतजाम किया जा रहा है.

रायपुर: अयोध्या में भगवान श्री राम के बहुप्रतीक्षित मंदिर के शिलान्यास के बाद छत्तीसगढ़ यानी श्रीराम के ननिहाल में राम वन गमन पथ बनाने को लेकर राज्य सरकार बड़ा काम करने जा रही है. राज्य को दक्षिण कौशल राज्य भी कहा जाता है, इस लिहाज से छत्तीसगढ़ मां कौशल्या की भूमि है. प्रदेश सरकार ने मां कौशल्या के ऐतिहासिक मंदिर को भव्य तरीके से बनाने का प्लान तैयार कर रखा है. साथ ही कोरिया से लेकर सुकमा तक श्री राम वन गमन पथ मार्ग को बनाने का शंखनाद कर दिया है.

ram van gamaan path
राम वन पथ गमन

पहले चरण में 9 स्थानों को किया गया चिन्हित

पर्यटन विभाग ने इतिहासकारों से चर्चा कर विभिन्न शोध और प्राचीन मान्यताओं के आधार पर छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ के लिए 75 स्थानों को चिन्हित किया है. प्रथम चरण में जिन 9 स्थानों का चयन किया गया है. उनमें ये स्थान शामिल हैं.

  • सीतामढ़ी हरचौका (कोरिया)
  • रामगढ़ (सरगुजा)
  • शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा)
  • तुरतुरिया (बलौदाबाजार)
  • चंदखुरी (रायपुर)
  • राजिम (गरियाबंद)
  • सिहावा सप्तऋषि आश्रम (धमतरी)
  • जगदलपुर (बस्तर)
  • रामाराम (सुकमा)

रिसर्चर डॉक्टर हेमु यदु ने ETV भारत से बात करते हुए बताया कि उनकी पूरी टीम ने छत्तीसगढ़ में 24 ऋषि आश्रमों में जा जाकर, 20 नदियों के संगम और करीब 124 स्थानों पर इसका अध्ययन किया. डॉक्टर हेमु यदु ने इस अध्ययन पर एक किताब भी लिखी है, जिसका नाम है 'छत्तीसगढ़ पर्यटन में राम वन गमन पथ'. इस अध्ययन के आधार पर ही छत्तीसगढ़ में राम वन गमन को लेकर उन्होंने एक रिपोर्ट तैयार की थी, जिसे पुरातत्व विभाग को सौंपा है. इस पुस्तक में 75 स्थानों का उल्लेख है जिसमें से 51 स्थानों को डेवलप करने का सरकार ने निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि चंदखुरी में माता कौशल्या के ऐतिहासिक मंदिर को भव्यता के साथ तैयार करना हमारे इतिहास को संजोने की दिशा में बेहद सुखद कदम है.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद सीएम हाउस में बैठक लेकर राम वन गमन पथ के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं. जिस पर कार्य जारी है.

Researcher Hemu Yadu
रिसर्चर हेमु यदु

वनवास से जुड़ी कथाओं की मिलेगी जानकारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस योजना का प्रेजेंटेशन देखकर ही इसे फाइनल किया. फाइनल किए गए प्रोजेक्ट के मुताबिक राम वन गमन पथ में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को यात्रा के दौरान पग-पग पर भगवान श्रीराम के दर्शन से जुड़े तथ्य देखने को मिलेंगे. मार्ग के किनारे जगह-जगह संकेतक, तीर्थ और पर्यटन स्थलों की जानकारी, भगवान श्रीराम के वनवास से जुड़ी कथाएं देखने और सुनने को मिलेगी.

Map of ram van gamaan path
राम वन गमन पथ का मैप

राम वन गमन पथ

राम वन गमन पथ के मुख्य मार्ग सहित कुल 2 हजार 260 किलोमीटर की लंबाई तक यह पथ राममय होगा. इस मार्ग के किनारे जगह-जगह भगवान श्रीराम के वनवास से जुड़ी कथाएं भी प्रदर्शित की जाएंगी. राम वन गमन पथ के दोनों ओर विभिन्न प्रजातियों के लाखों पौधे लगाए जाएंगे ताकि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों के दिलो-दिमाग में प्रभु श्री राम के वनवास का एहसास बना रहे.

ram van gamaan path
राम वन गमन पथ

पढ़ें- शिवरीनारायण: राम वन गमन पथ की कवायद शुरू, राम कथा में सीएम ने कहा छत्तीसगढ़ की संस्कृति में बसे हैं भगवान राम

137 करोड़ रुपए की लागत वाली इस परियोजना पर कार्य शुरू करने के आदेश मिल चुके हैं. इसकी शुरुआत रायपुर के पास मां कौशल्या मंदिर चंदखुरी से हो रही है. चंदखुरी भगवान राम का ननिहाल है. यहां माता कौशल्या का प्राचीन मंदिर है, जो सातवीं शताब्दी का है. माता कौशल्या मंदिर का डेवलपमेंट करने के लिए 154 करोड़ की योजना तैयार की गई है.

कोरिया जिले के सीतामढ़ी हरचौका से राम वन गमन पथ की शुरुआत होती है और सुकमा जिले के रामाराम में यह खत्म होती है. इस बीच की दूरी करीब 1400 किलोमीटर है. मंत्री चौबे का कहना है कि प्रभु श्रीराम ने अपने वनवास काल में 1400 किलोमीटर की पदयात्रा छत्तीसगढ़ में पूरी की थी.

भव्य होगा राम वन गमन पथ का निर्माण

राम वन गमन पथ पर पहले चरण में जिन 9 स्थानों का चयन किया गया है, उन सभी में आकर्षक लैंडस्केप तैयार किया जाएगा. सभी स्थानों पर पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता के तहत किया जा रहा है. राम वन गमन परिपथ में कोरिया से लेकर सुकमा तक 100 किलोमीटर तक सूचनात्मक स्वागत द्वार स्थापित किए जाएंगे. यात्रियों को इससे पता चल सकेगा कि वे वन गमन के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं या नहीं. सभी पर्यटन केंद्रों में विशेष साज-सज्जा वाले पर्यटक सूचना केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे.

राम वन गमन पथ का रूट मैप तैयार कर सभी विभागों को भी दिया गया है. चंदखुरी, शिवरीनारायण, तुरतुरिया और राजिम के लिए परियोजना की रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है. शिवरीनारायण ब्रिज के ऊपर लेजर लाइट शो का भी इंतजाम किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.