रायपुर : रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत छात्र जीवन से की . पार्टी की छात्र इकाई, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रहे. पार्टी ने इन्हें यूथ कांग्रेस में भी कई अहम जिम्मेदारियां दी. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने विकास उपाध्याय को रायपुर पश्चिम विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया. इस चुनाव में उपाध्याय ने अपने प्रतिद्वंदी तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत को 12 हजार से अधिक मतों से पराजित कर सबको चौंका दिया. ईटीवी भारत ने विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय से खास बातचीत की
सवाल : राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा रहती है कि आपको सीधा राहुल गांधी का संरक्षण प्राप्त है . इस बात में कितनी सच्चाई है ?
जवाब : कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो देश के नौजवानों को काम करने का अवसर प्रदान करती है. राहुल गांधी बिना अपनी महत्वाकांक्षा के जनता की भलाई के लिए सोचते हैं .पार्टी का संगठन कैसे मजबूत हो, कैसे युवाओं को राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ा जाए,राहुल गांधी इन विषयों को लेकर बेहद गंभीर हैं . उनकी इसी सोच की वजह से देश भर में बहुत सारे युवा नेता हैं, जिन्हें पार्टी ने मौका दिया. इसमें राहुल गांधी जी का बड़ा योगदान रहा है .राहुल जी निष्पक्ष होकर ऐसे लोगों को मौका देते हैं, जो राजनीतिक बैकग्राउंड से भी नहीं आते. उनमें से एक मैं भी हूं, जिन्हें यह सौभाग्य मिला है.
सवाल : आप कह रहे हैं कि राहुल गांधी से देशभर के युवा काफी प्रभावित हैं, तो फिर कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम में इसका प्रभाव क्यों नहीं दिख पाया ?
जवाब : कांग्रेस पार्टी की अपनी एक अलग विचारधारा है . हमारी पार्टी भेदभाव और जातिवाद की बात नहीं करती, बल्कि सबको साथ में लेकर चलने की बात करती है. राजनीति में, कभी चुनाव में जीत मिलती है, तो कभी हार . हार से भी हम हताश नहीं होते . कुछ राज्यों के चुनावी परिणाम भले ही हमारे फेवर में नहीं रहे लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने, इन चुनावों में काफी मेहनत की . अटल जी के समय भी लोग बोलते थे, कि कांग्रेस की सरकार ,अब देश में कभी भी नहीं बन पाएगी. उसके बाद यूपीए की सरकार केंद्र में बनी. इसी तरह जनता समझदार है , हमें उम्मीद है कि, देश और प्रदेशों में कांग्रेस की सरकारें बनेंगी .
सवाल : आप, हमेशा कांग्रेस पार्टी की कमान राहुल गांधी को,सौंपने की बात करते हैं. इसे लेकर आप काफी मुखर भी रहते हैं. जबकि आपकी ही पार्टी के कई बड़े नेता, बदलाव की बात कहते हैं.
जवाब : देश के लाखों करोड़ों लोग चाहते हैं कि,राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनें. राहुल गांधी जी से सबका आत्मीय लगाव है. राहुल गांधी जी से लोगों को भी काफी उम्मीदें हैं . पूरे देश के लोग राहुल जी के साथ हैं . अगर देश में कांग्रेस की फिर से वापसी होगी , तो यह सिर्फ राहुल गांधी के ही नेतृत्व में संभव है.
सवाल : क्या पार्टी को का नेतृत्व करने के लिए प्रियंका गांधी को भी अवसर दिया जाना चाहिए ? या राहुल गांधी को ही अध्यक्ष बनाना चाहिए ?
जवाब : पहले भी मैंने कहा कि, राहुल जी पिछले कई वर्षों से संगठन का काम देख रहे हैं . युवा होने के नाते, वे सब के दिलों में बसे हुए हैं . मैं समझता हूं कि, खुद प्रियंका गांधी भी उन्हें अपना नेता मानती हैं. हम सब कांग्रेसी राहुल गांधी को अपना नेता मानते हैं.
सवाल : खैरागढ़ विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव पर तीनों पार्टियों की साख दांव पर लगी है . आप वहां पर भी सक्रिय हैं. धरातल में क्या समीकरण बनते दिखाई दे रहे हैं?
जवाब : प्रदेश में पहले भी कई उपचुनाव हुए . नगरीय निकायों के भी चुनाव हुए. उन सभी चुनावों में, कांग्रेस ने ही जीत हासिल की. हम सत्ता का दुरुपयोग करके, बीजेपी की तरह, चुनाव में जीत हासिल नहीं करते, बल्कि हम जनता का विश्वास जीतकर चुनाव में जीतते हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हमारे अन्य नेताओं ने, प्रदेश के हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई है. जरूरतमंदों को इनका फायदा भी मिल रहा है. इन्हीं कार्यों का ही सुखद परिणाम हमें सभी चुनाव में मिलता है. रही बात खैरागढ़ उपचुनाव की तो मैं दावे से कह सकता हूं कि यहां पर सौ प्रतिशत, कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी की ही जीत होगी. हमारी पार्टी और मुख्यमंत्री जी की क्रेडिबिलिटी है. हमारा संगठन मजबूत है, जिसका फायदा हमें मिलेगा.
सवाल : बीजेपी के शासन काल में, आपने शराब बंदी को लेकर कई प्रदर्शन किए थे. अभी आपकी पार्टी की सरकार प्रदेश की सत्ता में काबिज है. अब इस विषय में आप की क्या सोच है ?
जवाब : हमारी सरकार प्रदेश में शराबबंदी को लेकर भी काफी गंभीर है. सरकार में आने के बाद हमारी सरकार ने शराबबंदी को लेकर, एक कमेटी का गठन किया. प्रदेश में शराब दुकानों की संख्या को काफी कम किया गया . शराबबंदी के सभी पहलुओं का भी ध्यान रखकर और अध्ययन करके हमारी सरकार फैसला लेगी.
ये भी पढ़ें- रमन सिंह ने खैरागढ़ के लिए कुछ नहीं किया- सीएम भूपेश
सवाल : साल 2018 के चुनाव में, आपके प्रतिद्वंदी तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत कहते थे कि, उन्होंने अपने क्षेत्र में सबसे ज्यादा विकास का कार्य किया. क्या आपने पिछले तीन साल में अपने विधानसभा क्षेत्र में इतना काम करवाया है. जिससे आप आश्वस्त हो सकें कि 2023 के चुनाव में भी क्षेत्र की जनता आपको ही चुने ?
जवाब : किसी भी विधानसभा क्षेत्र में विकास के काम जनप्रतिनिधि के अनुसार नहीं बल्कि वहां की जनता की सहूलियत के हिसाब से होने चाहिए. बीजेपी शासनकाल में विकास के काम बिना प्लानिंग के व्यक्तिगत फायदे और कमीशन के लिए करवाये गए . हालांकि हर जनप्रतिनिधि का दायित्व है कि वह अपने क्षेत्र में विकास के कार्य करवाएं. और इस दिशा में मैंने भी कई विकास कार्य क्षेत्र में करवाएं हैं . मैंने कोरोनाकाल में अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा की. उनकी मदद की,बिना अपनी जान की परवाह किए. 2023 में भी उम्मीद है कि क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिलेगा.