रायपुर: सखी सेंटर की मदद से चार साल से लापता महिला को सेंटर प्रभारी तुलिका परगनिया और टीम ने खोज निकाला है. महिला के मिलने के बाद उसे बिलासपुर के सेन्द्री स्थित मानसिक चिकित्सालय में इलाज के लिए भेजा गया था. इलाज के बाद महिला को परिवार को सुपुर्द कर दिया गया है.
दरअसल, यह महिला चार से लापाता थी. वहीं सखी सेंटर को अगस्त 2018 में यह सूचना मिली थी कि एक विक्षिप्त महिला को देखा गया है. जानकारी मिलने पर पूरी टीम महिला की तलाश में जुट गई थी. तलाशी के दौरान शनिवार को महिला को बालौदा बाजार से खोज निकाला गया.
वहीं महिला की काउंसलिंग करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. महिला के सही सलामत मिलने पर परिवार के लोग काफी खुश हैं. महिला की बेटी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि, '4 साल पहले उनकी मां अचानक बिना बताए घर से निकल गई थी, जिसके बाद से उनकी किसी तरह की भी जानकारी नहीं मिली थी. वहीं 4 साल बाद अपनी मां से मिल कर वे काफी खुश है'.